scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में सपा के सबसे बड़े नेता यूपी में मुस्लिमों का दिल कैसे जीतेंगे?

अब इस महासमर में समाजवादी पार्टी की तरफ से अबू आजमी ने मोर्चा संभाल लिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में समाजवादी पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने यूपीतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की.

Advertisement
X
सपा नेता अबू आजमी की यूपी चुनाव में बड़ी भूमिका
सपा नेता अबू आजमी की यूपी चुनाव में बड़ी भूमिका
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सपा नेता अबू आजमी की यूपी चुनाव में बड़ी जिम्मेदारी
  • मुस्लिम वोटों को बंटने से रोकना मिशन
  • कंगना पर निशाना, नवाब मलिक का समर्थन

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और तमाम राजनीतिक दल वोटरों को रिझाने की कवायद में लग गए हैं. उत्तर प्रदेश में मुस्लिम वोटों को अपने पाले में खींचने के लिए एक तरफ जहां असदुद्दीन ओवैसी लगातार रैलियां कर रहे हैं.वही अब इस महासमर में समाजवादी पार्टी की तरफ से अबू आजमी ने मोर्चा संभाल लिया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली में समाजवादी पार्टी के मुस्लिम कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में पहुंचे महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने यूपीतक से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कृषि कानून की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.वहीं दूसरी तरफ कंगना रनौत द्वारा पिछले दिनों दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर भी काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

सपा का मुस्लिम वोट जीतने का नया तरीका

उत्तर प्रदेश के चुनावी माहौल के संदर्भ में अबू आजमी ने कहा कि जब मैं सड़क पर निकलता हूं तो रिक्शा चलाने वाला, मूंगफली बेचने वाला, मजदूर सब की एक ही आवाज है कि बीजेपी को हटाओ.तो बीजेपी को हटाओगे तो लाओगे किसको ? जिसने 2012 से 17 तक काम किया और इतना डेवलपमेंट का काम किया कि शायद मैं समझता हूं कि इससे पहले इतना काम किसी ने नहीं किया होगा. मैं सब से डिबेट करने के लिए तैयार हूं. आज की तारीख में किसानों की हालत खराब है. लाशों को जलाने के लिए लकड़ियां उपलब्ध नहीं थीं, श्मशान घाट में लाशें नदियों में तैर रही थी.महंगाई काफी बढ़ गई है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह लोग हिंदू मुस्लिम की एकता को खत्म कर रहे हैं. हम हिंदू मुस्लिम भाई भाई की तरह इस देश में रहते हैं. हिंदू भाई मंदिर में जाएं,हम मस्जिद में जाएं सभी एक ही गीत गाते हैं कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा. लेकिन यह इसको बर्बाद करना चाहते हैं. इसीलिए मेरे जैसा आदमी मुंबई में बैठ नहीं सका है. मैं सिर्फ इसलिए आया हूं कि देश के संविधान को बचाने के लिए हम जाएंगे और लोगों को सच्चाई बताएंगे और समाजवादी पार्टी को जिताएंगे और बीजेपी को इस बार  हराआएंगे.

Advertisement

ओवैसी की राजनीति पर कितना असर?
         
असदुद्दीन ओवैसी माइनारटीज से वोट देने की अपील करते हैं और अब अबू आजमी उत्तर प्रदेश में आए हैं, तो इसे किस नजरिए से देखते हैं के सवाल पर अबू आजमी ने कहा कि माइनॉरिटी हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रही है.थोड़ा बहुत यहां वहां हो जाती है, वह ना होने पाए. माइनॉरिटी का दिल बहुत बड़ा है. वह कहते हैं कि चाचा किसको वोट देंगे. तो वह बताता है कि हमारे पास बीजेपी वाले भैया आए थे वोट मांगने और बीएसपी वाले भी आए थे. कांग्रेस वाले भी आए थे, समाजवादी वाले आए थे. हमारे पास 4 वोट हैं तो हम एक-एक वोट सबको दे देंगे. इससे वोट बंट जाता है. यही मैं इनको समझाने आया हूं, किसी को दोस्ती में वोट नहीं देना है. भाई भी खड़ा हो तो भी वोट मत देना. क्योंकि बीजेपी ने इस देश के संविधान की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं. कोई भी आकर इलेक्शन लड़े लेकिन हम माइनॉरिटी के लोग, इस देश के संविधान को मानने वाले लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे. बीजेपी जानती है कि वोट मिलने वाला नहीं है तो बीजेपी चाहती है कि यह वोट बटे. कैसे अलग-अलग खानों में जाए.तो हम इसीलिए आए हैं कि वह कोशिश नाकाम हो जाए

Advertisement

किसान आंदोलन पर अबू आजमी 
      
कृषि कानून की वापसी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अबू आजमी ने कहा कि मोदी जी का अहंकार टूटा. मैं सभी किसानों को सैल्यूट करता हूं कि 11 महीने तक आंदोलन चलाया, 700 किसान शहीद हो गए लेकिन किसान टस से मस नहीं हुआ. यह किसानों की ताकत है जिसने मोदी जी को झुकने पर मजबूर किया. अहंकार उनका खत्म हुआ. लेकिन किसान जानते हैं कि यह सिर्फ और सिर्फ इलेक्शन की वजह से हुआ है. कल ये फिर से ला सकते हैं इनका कोई भरोसा नहीं है. इसलिए मैं समझता हूं कि इस देश के लोग बेवकूफ नहीं है. इस देश में 75% किसान है मोदी जी की जमीन खिसक चुकी है.अब यह कितना भी बेवकूफ बनाएंगे, अगर इनका रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कहा था कि हम हर साल 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, नौकरी दिया नहीं और कंपनियां बेचते जा रहे हैं. हम किसानों की आमदनी 2022 में दुगना कर देंगे,दुगना कहां हो गई है.अमीर लाइन में रहेगा गरीब बड़ा अमीर बनेगा कहां हुआ कुछ, नहीं हुआ. ला एन्ड आर्डर अच्छा बनेगा,सब खराब होता जा रहा है. जिसको जब चाहो उठा कर फेंक दो. और एक ऐसा आदमी को मुख्यमंत्री बना है. वह कहता है ठोक दो.यह ठोक दो क्या होता है यह तो गुंडों वाली जुबान है. मुझे पता है कि समाजवादी पार्टी इस बार अखिलेश जी के नेतृत्व में पूरे यूपी में फर्स्ट नंबर पर जरूर आएगी.
         
पिछले दिनों कंगना रनौत द्वारा दिए गए आज़ादी को लेकर दिये गए बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अबू आजमी ने कहा कि अबू आजमी ही नहीं बल्कि देश के एक एक लोग इस बात को मानेंगे कि हमारे बुजुर्ग, इन्होंने इस मुल्क के लिए शहादत दी और कहा कि अगर हमें एक बार फांसी दी जाए तो मैं फिर जिंदा हो जाऊंगा और फिर मैं आजादी की लड़ाई लड़ूंगा. 50 बार मैं मर जाऊं फिर जिंदा हो जाऊं और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लडू. उनका कंगना रनौत ने बहुत बड़ा अपमान किया है. और यह है कौन ? यह क्या कोई बहुत बड़ी नेता है क्या, या कोई शहीदों के खानदान की है क्या? यह लोग सिर्फ और सिर्फ तलवे चाट कर मोदी जी को खुश करना चाहते हैं. मैं समझता हूं कि इनका अवार्ड जल्द से जल्द  वापस लेना चाहिए और जिसने अवार्ड दिया उसको माफी मांगनी चाहिए और इस को जेल भेज देना चाहिए.

Advertisement

नवाब मलिक का समर्थन, वानखेड़े पर सवाल
      
मुंबई ड्रग मामले और नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेडे पर लगाए जा रहे आरोपों  पर प्रतिक्रिया देते हुए अबू आजमी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपना धर्म बदल कर सर्टिफिकेट ले और उसके बाद बहुत सारे रिश्वत के मामले पता चल जाए और बहुत लोगों को जबरदस्ती और ऐसे लोगों को पकड़ना कि टीवी पर जबरदस्त तरीके से आए.अगर शाहरुख खान का बेटा पकड़ा जाएगा तो चारों तरफ चर्चा होगी.उसके साथ बहुत लोग पकड़े गए थे. लेकिन कौन-कौन पकड़ा गया है कोई नहीं जानता. सिर्फ आर्यन खान को सब लोग जानते हैं क्योंकि वह शाहरुख खान का बेटा था. तो वह इस तरह की पब्लिसिटी कर रहे हैं. मैं समझता हूं कि नवाब मलिक ने जो जानकारी निकाली है वह सही निकाली है.आइंदा इन चीजों पर लोगों को ख्याल करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement