12 अप्रैल 2021
उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा से वापसी को बेताब सपा मुखिया अखिलेश यादव की नजर बसपा सुप्रियो मायावती के वोटबैंक पर है. अखिलेश को दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर याद आने लगे हैं. पहले अंबेडकर जयंती पर 'दलित दिवाली' मनाने की अपील और अब 'बाबा साहेब वाहिनी' बनाने का अखिलेश यादव ने ऐलान किया है.