JD(U)
INC
IND
JSP
Nota
NOTA
IND
IND
IND
BLCP
JGJP
IND
Khagaria Chunav Results Live: खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र का रिजल्ट घोषित, Bablu Kumar ने 23415 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत
Khagaria Vidhan Sabha Result Live: बिहार इलेक्शन रिजल्ट अपडेट्स कैसे चेक करें?
Bihar Assembly Election Results 2025 Live: दिग्गज कैंडिडेट्स के क्या हैं हाल?
Khagaria Vidhan Sabha Result Live: खगड़िया में JD(U) कैंडिडेट Bablu Kumar निकले सबसे आगे
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Khagaria Vidhan Sabha Result Live: खगड़िया में JD(U) कैंडिडेट Bablu Kumar निकले सबसे आगे
खगड़िया बिहार राज्य के मुंगेर प्रमंडल का एक जिला है, जो 1951 से ही एक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रहा है. ब्रिटिश काल में यह एक अनुमंडल था, जिसे मई 1981 में मुंगेर से अलग कर जिला घोषित किया गया. खगड़िया की भौगोलिक संरचना को कई नदियां प्रभावित करती हैं, जैसे गंगा, कोसी, गंडक, बागमती और कमला. इन नदियों के कारण यहां की जमीन एलुवियल (जलोढ़) और दलदली होती है. जिले का उत्तरी भाग अत्यधिक उपजाऊ है, जबकि दक्षिणी भाग में धान के खेत और वन क्षेत्र स्थित हैं. यह क्षेत्र हर साल आने वाली बाढ़ों से प्रभावित रहता है, जो यहां की कृषि व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन जाती हैं.
खगड़िया की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है. लेकिन वर्ष 2015 में स्थापित मेगा फूड पार्क ने स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दी. इससे लगभग 30,000 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हुआ है और लगभग 6,000 लोगों को रोजगार मिला है. यह खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में एक बड़ी पहल मानी जाती है.
ऐतिहासिक रूप से खगड़िया प्राचीन अंग राज्य का हिस्सा था. लेकिन यहां कोई प्रमुख ऐतिहासिक स्थल नहीं है. ऐसा माना जाता है कि बार-बार आने वाली बाढ़ों के कारण संभावित ऐतिहासिक स्थल नष्ट हो गए होंगे.
मुंगेर (प्रमंडल मुख्यालय) खगड़िया से 50 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा बेगूसराय (30 किमी) और भागलपुर (80 किमी) भी समीपवर्ती प्रमुख शहर हैं. राज्य की राजधानी पटना से खगड़िया की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है.
खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में खगड़िया नगर परिषद, मंसी प्रखंड और खगड़िया प्रखंड की 18 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यह खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
1951 में इसकी स्थापना के बाद से अब तक यहां 17 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इनमें कांग्रेस ने पांच बार जीत हासिल की है, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन बार. संयुक्त समाजवादी पार्टी, निर्दलीय उम्मीदवारों और भाजपा (1972 में भारतीय जनसंघ के रूप में) ने दो-दो बार यह सीट जीती है. जनता पार्टी, सीपीआई और एलजेपी ने एक-एक बार विजय पाई है.
2020 में यह सीट महागठबंधन ने जीत ली थी, जब जदयू और एलजेपी के बीच टकराव हुआ. एलजेपी ने जानबूझकर अपना उम्मीदवार उतारा ताकि जदयू को हराया जा सके. इस रणनीति में सफलता भी मिली, जब कांग्रेस के प्रत्याशी छत्रपति यादव ने जदयू की मौजूदा विधायक पूनम देवी यादव को मात्र 3,000 वोटों के अंतर से हराया. एलजेपी की उम्मीदवार रेनू कुमारी ने 20,719 वोट हासिल किए थे.
बाद में जदयू और एलजेपी के बीच समझौता हो गया और इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव में साफ दिखा. एलजेपी (रामविलास) के उम्मीदवार ने खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में 19,787 वोटों की बढ़त हासिल की.
2020 के विधानसभा चुनाव में खगड़िया में 2,60,064 पंजीकृत मतदाता थे, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 2,67,640 हो गए. इसमें अनुसूचित जाति के मतदाताओं की हिस्सेदारी 13.56 प्रतिशत और मुस्लिम मतदाताओं की हिस्सेदारी 10.5 प्रतिशत थी. ग्रामीण मतदाता 86.47 प्रतिशत और शहरी मतदाता 13.54 प्रतिशत रहे. यहां का मतदान प्रतिशत लगातार 58 से 60 प्रतिशत के बीच बना हुआ है.
हालांकि वर्तमान में यह एक विपक्षी सीट है, लेकिन सत्ताधारी एनडीए को आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में खगड़िया में थोड़ी बढ़त मिल सकती है. राजनीतिक समीकरणों में आए बदलाव और गुटबाजियों की दिशा इस क्षेत्र के चुनाव परिणामों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है.
(अजय झा)
Poonam Devi Yadav
JD(U)
Renu Kumari
LJP
Manohar Kumar Yadav
JAP(L)
Dharmendra Kumar
IND
Gopal Krishna Kumar Chandan
IND
Jitendra Yadav
IND
Md. Faraque Ahmad
RLSP
Alka Kumari
IND
Kripa Sindhu
RJJP
Uday Shankar
IND
Shobha Devi
IND
Pinku Kumari
BMP
Nota
NOTA
Raghuveer Mistri
IND
Shubhankar Kumar
AGSP
Jitendra Kumar
SUCI
Amithav Kumar
IND
Sanjeev Kumar
PP
Rajesh Kumar
RVJP
Raj Harsh
IND
Sikandra Azad Vakta
IND
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर एक महिला स्वागत करने पहुंची. नीतीश कुमार ने महिला के हाथों से फूलमाला लेकर उन्हीं को पहना दी. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार पावर के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में उतर चुके हैं. महागठबंधन की एकता दिखाने और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलने के लिए तीनों नेता राज्यभर में रैलियों की झड़ी लगाने वाले हैं. कांग्रेस इस बार करिश्मा, रणनीति और गठबंधन की मजबूती, तीनों को साथ लेकर चल रही है.
तेजस्वी यादव के मंच से RJD MLC के वक्फ कानून को लेकर दिया गया बयान विवादों में आ गया है. बीजेपी के सहयोगी हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इसे राजद की हार की हताशा का परिणाम बताया.
बिहार चुनाव के बीच वक्फ कानून को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य कारी शोएब ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए एक विवादित बयान दिया है, जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कारी शोएब ने कहा, 'तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे, सारे बिल फाड़ के फेंक दिए जाएंगे'.
अलौली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने उम्मीदवार रामवृक्ष सदा के लिए वोट मांगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उसे एक नौकरी दी जाएगी.
MLC कारी शोएब ने यह बयान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से दिया. वह खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उनके इस बयान पर मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, लेकिन कई कार्यकर्ता असहज भी नजर आए.
मुंगर रैली में शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके समय में हत्याएं, फिरौती, अपहरण और जघन्य नरसंहार हुए और उन्होंने बिहार को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने अनेक सालों तक जंगलराज चलाया.
चिराग पासवान ने खगड़िया में 'MY समीकरण' पेश किया - जिसमें 'M' महिलाओं और 'Y' युवाओं की ताकत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास, रोजगार और सम्मान के मुद्दों पर काम करेंगे. एनडीए की योजनाओं की सराहना करते हुए महागठबंधन को विभाजनकारी बताया.
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पहली भागीदारी पर बात की है. उन्होंने जीएसटी में राहत के संभावित प्रभावों पर अपनी राय रखी. प्रशांत किशोर का मानना है कि जीएसटी में कुछ वस्तुओं के दाम कम होने से बिहार की जनता को खास फायदा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. देखिए.
खगड़िया में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार और राजद नेतृत्व पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार के सबसे भ्रष्ट 100 मंत्री और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा और उनकी अवैध कमाई उनके बच्चों से वसूली जाएगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गुंडागर्दी और लूट का राज था.