कहलगांव, जिसका नाम भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है, आज भी 13 शताब्दियों के बाद अमिट बना हुआ है. बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल के अंतिचक गांव में स्थित अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त विक्रमशिला महाविहार (विश्वविद्यालय) की स्थापना पाल वंश के राजा धर्मपाल ने 8वीं सदी के अंत में की थी. यह बौद्ध शिक्षा का एक प्रमुख केंद्र था जिसे 1203 ईस्वी में तुर्की सेनापति मुहम्मद बिन बख्तियार खिलजी की सेना ने नष्ट कर दिया था. आज इसके खंडहर भारतीय विरासत की अमूल्य धरोहर हैं.
फरवरी 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की घोषणा के बाद इसे पुनर्जीवित करने के प्रयास तेज हो गए हैं.
इतिहास के पन्नों में यह भी दर्ज है कि कहलगांव 1494 से 1505 तक लगभग 11 वर्षों तक जौनपुर सल्तनत की निर्वासित राजधानी रहा. यही वह स्थान भी है जहां बंगाल के अंतिम शासक महमूद शाह की समाधि स्थित है. उन्हें शेरशाह सूरी से युद्ध में पराजय के बाद यहीं वीरगति प्राप्त हुई थी.
ब्रिटिश शासनकाल में कहलगांव को 'कॉलगोंग' कहा जाता था और यह नील की खेती, भंडारण और व्यापार का केंद्र था. अंग्रेज अधिकारियों ने स्थानीय किसानों को पारंपरिक फसलों जैसे धान, गेहूं और दालों के स्थान पर जबरन नील की खेती करने पर मजबूर किया. वर्तमान में एसएसवी (शंकर साह विक्रमशिला) कॉलेज, तब नील के भंडारण का स्थल था. गंगा किनारे स्थित कहलगांव की उपजाऊ भूमि हमेशा से कृषि के लिए अनुकूल रही है.
1985 में एनटीपीसी द्वारा कहलगांव सुपर थर्मल पावर प्लांट की स्थापना के साथ कहलगांव की तकदीर ने करवट ली. 2,430 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला यह संयंत्र 1992 में चालू हुआ. इसके साथ ही आधुनिक आधारभूत संरचनाएं, जो अन्यथा वर्षों में बनतीं, एनटीपीसी टाउनशिप के लिए तेजी से विकसित की गईं.
कहलगांव कई प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों का घर है. विक्रमशिला महाविहार के खंडहर समेत यह स्थल बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलता है. यह भी माना जाता है कि कहलगांव का नाम महाभारत कालीन ऋषि अष्टावक्र के पिता काशोल ऋषि के नाम पर पड़ा.
1951 में स्थापित कहलगांव विधानसभा क्षेत्र, भागलपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत छह खंडों में से एक है. यह क्षेत्र गोराडीह और सोनहोला प्रखंडों तथा 12 ग्राम पंचायतों और कहलगांव नगर पंचायत को मिलाकर बना है.
2020 के विधानसभा चुनावों में यहां 3,31,391 पंजीकृत मतदाता थे, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में बढ़कर 3,51,490 हो गए. यहां अनुसूचित जाति के 11.71%, अनुसूचित जनजाति के 1.12%, और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 18.1% है. केवल 6.95% मतदाता शहरी क्षेत्र से आते हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि यह एक प्रमुखतः ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है.
कहलगांव में मतदान प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है. 2015 में 57.48%, 2019 के लोकसभा चुनाव में 61.33%, और 2020 में यह 62.02% तक पहुंच गया.
अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने 11 बार जीत हासिल की है. जनता दल ने दो बार, जबकि सीपीआई, एक निर्दलीय, जद(यू), और भाजपा ने एक-एक बार जीत दर्ज की है. पिछले छह चुनावों में एक स्पष्ट प्रवृत्ति यह रही है कि कांग्रेस दो बार जीतती है और फिर हार जाती है, जैसे 2000 और फरवरी 2005 में जीत मिली, लेकिन अक्टूबर 2005 में जद(यू) विजय रही. फिर कांग्रेस ने 2010 और 2015 में जीत दर्ज की, जिसके बाद 2020 में भाजपा ने सीट पर कब्जा किया.
हालांकि कांग्रेस की जीत का यह पैटर्न उल्लेखनीय है, लेकिन इससे कहलगांव की सीट को पूर्वानुमानित नहीं माना जा सकता. 2020 में भाजपा के पवन कुमार यादव ने कांग्रेस के शुभानंद मुकेश को 42,893 मतों से हराया. 2024 के लोकसभा चुनावों में जद(यू) ने भी कांग्रेस पर 29,766 वोटों की बढ़त हासिल की, जिससे यह साफ है कि सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
(अजय झा)
INC
BSP
JSP
RJD
JD(U)
ABYP
IND
IND
IND
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Shubhanand Mukesh
INC
Bijay Kumar Yadav
IND
Nota
NOTA
Anuj Kumar Mandal
NCP
Mahendra Tanti
IND
Krishna Kumar Mandal
BSP
Anil Yadav
JAP(L)
Sadanand Singh
IND
Bhola Harijan
IND
Manoj Kumar Yadav
VSP
Ramchandra Mandal
BJKD(D)
Bhagerath Kumar
BSSP
Gulam Ahmad
BSLP
Pratima Devi
BP(L)
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
आज तक के खास कार्यक्रम 'पदयात्रा' में श्वेता सिंह ने बिहार के भागलपुर और जमुई से चुनावी माहौल का जायजा लिया. इस रिपोर्ट में 1989 के भागलपुर दंगों की दर्दनाक यादों के साथ-साथ विकास, रोजगार और सुरक्षा जैसे मुद्दों पर जनता की राय सामने आई. नीतीश कुमार के शासन में सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए एक महिला ने कहा, 'अगर हम लोग अभी निकल के बाहर आ रहे हैं या कुछ काम कर रहे हैं, रात में 8:00 बजे 9:00 बजे 10:00 बजे घर आ रहे हैं तो ये नितीश कुमार का देन.'
कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की रणनीति स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि इंडिया गठबंधन की सरकार बन सके. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे को 'विनाश और नफरत' का चेहरा बताया, जबकि नीतीश कुमार के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा न होने की बात कही.
Bihar elections update: बिहार में 12 सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक 6 सीटों पर RJD बनाम कांग्रेस, 4 सीटों पर CPI vs CONGRESS और एक सीट पर VIP बनाम RJD की जंग सामने आ रही है.
बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी नई लिस्ट जारी की है. इसमें 6 नाम शामिल हैं. कांग्रेस ने पहली लिस्ट 17 अक्टूबर को जारी की थी, इसमें 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था. जबकि दूसरी लिस्ट में 1, तीसरी में 5 कैंडिडेट्स की घोषणा की गई. बाद में सुपौल सीट के लिए एक और प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया.