बिहार के खगड़िया जिले में स्थित अलौली एक सामुदायिक विकास खंड है, जो दिवंगत रामविलास पासवान की राजनीतिक यात्रा से गहराई से जुड़ा रहा है. भले ही पासवान ने महज 23 वर्ष की उम्र में यह सीट सिर्फ एक बार, 1969 में जीती थी, लेकिन उनका प्रभाव इस क्षेत्र में वर्षों तक बना रहा. 1972 में अलौली सीट हारने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय राजनीति की ओर रुख किया, जबकि उनके छोटे भाई पशुपति कुमार पारस ने इस विधानसभा क्षेत्र से सात बार जीत हासिल की, जिनमें छह लगातार जीतें शामिल हैं. इन दोनों भाइयों ने समय के साथ कई समाजवादी दलों का प्रतिनिधित्व किया, जो आपसी विभाजनों और पुनर्गठन के चलते नए-नए नामों से अस्तित्व में आते रहे. अंततः रामविलास पासवान ने अपनी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) की स्थापना की.
खगड़िया जिला मुख्यालय से लगभग 19 किलोमीटर उत्तर में स्थित अलौली, लूना और सालंदी नदियों के निकट बसा हुआ है. यह क्षेत्र गंगा के मैदानों की तरह सपाट और उपजाऊ है. यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है, जिसमें अधिकांश लोग खेती, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन जैसे सहायक क्षेत्रों में कार्यरत हैं. कुछ लोग हस्तशिल्प कार्य जैसे बुनाई, मिट्टी के बर्तन बनाना और बांस के उत्पादों में भी लगे हैं. हालांकि, इन क्षेत्रों में सीमित रोजगार के कारण लोगों को रोजगार की तलाश में खगड़िया, अन्य शहरों या दूसरे राज्यों की ओर पलायन करना पड़ता है.
ग्रामीण चरित्र वाले इस क्षेत्र का कोई ठोस ऐतिहासिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि "अलौली" नाम की उत्पत्ति कैसे हुई.
अलौली को 1962 में विधानसभा क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया था और यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है. यह खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और इसमें अलौली ब्लॉक के साथ खगड़िया ब्लॉक की 18 ग्राम पंचायतें शामिल हैं.
अब तक अलौली में कुल 15 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस ने यहां 1962, 1967, 1972 और 1980 में जीत दर्ज की. इसके अतिरिक्त समाजवादी विचारधारा का दावा करने वाले दलों ने 11 बार यह सीट जीती है. इनमें जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने दो-दो बार जीत दर्ज की है. संयुक्त समाजवादी पार्टी, जनता पार्टी और लोक दल को एक-एक बार सफलता मिली है.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की हाल की दो जीतें, 2015 और 2020 के चुनावों में, उनके प्रभाव के कारण कम और परिस्थितियों के चलते अधिक रही हैं. 2015 में जेडीयू और आरजेडी के महागठबंधन ने मिलकर चुनाव लड़ा और आरजेडी ने यह सीट 24,470 वोटों से जीती. पशुपति पारस को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा.
2020 में, चिराग पासवान के नेतृत्व में एलजेपी ने एनडीए से अलग होकर इस सीट पर उम्मीदवार उतारा, जिससे वोटों का विभाजन हुआ और आरजेडी केवल 2,773 वोटों से सीट बचाने में सफल रही. एलजेपी तीसरे स्थान पर रही लेकिन उसने 26,386 वोट हासिल किए, जो आरजेडी की जीत के अंतर से काफी अधिक था.
2020 में जहां एनडीए में विभाजन नजर आया, वहीं 2024 के लोकसभा चुनावों में एकता की ताकत सामने आई. एलजेपी (रामविलास) के एनडीए में वापस लौटने के बाद, जेडीयू और बीजेपी के समर्थन से यह गठबंधन खगड़िया लोकसभा सीट आसानी से जीत सका और अलौली विधानसभा क्षेत्र में भी बढ़त बनाई.
2020 में अलौली में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,52,891 थी, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में बढ़कर 2,67,640 हो गई. अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 25.39 प्रतिशत और मुस्लिम मतदाता 7.6 प्रतिशत हैं. यह एक पूर्णतः ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है जहां शहरी मतदाता नहीं हैं, यह क्षेत्र में विकास और शहरीकरण की कमी को दर्शाता है.
हालांकि, मतदाता भागीदारी में गिरावट चिंता का विषय बनी हुई है. मतदाताओं में यह धारणा घर कर गई है कि सत्ता में कोई भी पार्टी आए, उनकी स्थिति में बदलाव नहीं होता. 2015 के चुनाव में 59.71 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में घटकर 58.2 प्रतिशत हो गया और 2020 के विधानसभा चुनाव में और घटकर 57.09 प्रतिशत रह गया.
(अजय झा)
BSP
JSP
RJD
JD(U)
RLJP
Nota
NOTA
Sadhana Sada
JD(U)
Ramchandra Sada
LJP
Bodhan Sada
JAP(L)
Rajesh Kumar Sada
IND
Nilam Devi
AJPR
Nota
NOTA
Wakil Paswan
IND
Jagnandan Sada
BSP
Sunil Kumar Rajak
RSSD
Shyam Sundar Ram
SSD
Avinash Kumar
JDP(D)
Ranveer Kumar
AAPAP
Ratan Bihari
PP
Moni Kumar
BMP
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.