| Gender | Male |
| Age | 36 |
| State | BIHAR |
| Constituency | KHAGARIA |
अमिताभ कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 36 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Literate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 4.3Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 4.3Lac |
| Movable Assets | 1.3Lac |
| Immovable Assets | 3Lac |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, नीतीश कुमार खगड़िया में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान मंच पर एक महिला स्वागत करने पहुंची. नीतीश कुमार ने महिला के हाथों से फूलमाला लेकर उन्हीं को पहना दी. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर निशाना साधा.
बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने स्टार पावर के साथ पूरी ताकत झोंक दी है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे मैदान में उतर चुके हैं. महागठबंधन की एकता दिखाने और एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलने के लिए तीनों नेता राज्यभर में रैलियों की झड़ी लगाने वाले हैं. कांग्रेस इस बार करिश्मा, रणनीति और गठबंधन की मजबूती, तीनों को साथ लेकर चल रही है.
तेजस्वी यादव के मंच से RJD MLC के वक्फ कानून को लेकर दिया गया बयान विवादों में आ गया है. बीजेपी के सहयोगी हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इसे राजद की हार की हताशा का परिणाम बताया.
बिहार चुनाव के बीच वक्फ कानून को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधान परिषद सदस्य कारी शोएब ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए एक विवादित बयान दिया है, जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कारी शोएब ने कहा, 'तेजस्वी यादव जी मुख्यमंत्री बनेंगे, सारे बिल फाड़ के फेंक दिए जाएंगे'.
अलौली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने उम्मीदवार रामवृक्ष सदा के लिए वोट मांगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार बनी तो जिस परिवार में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, उसे एक नौकरी दी जाएगी.
MLC कारी शोएब ने यह बयान तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से दिया. वह खगड़िया जिले के परबत्ता विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी डॉ. संजीव कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा में बोल रहे थे. उनके इस बयान पर मंच पर मौजूद कुछ लोगों ने तालियां बजाईं, लेकिन कई कार्यकर्ता असहज भी नजर आए.
मुंगर रैली में शाह ने लालू-राबड़ी शासनकाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके समय में हत्याएं, फिरौती, अपहरण और जघन्य नरसंहार हुए और उन्होंने बिहार को तहस-नहस कर दिया. उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार ने अनेक सालों तक जंगलराज चलाया.
चिराग पासवान ने खगड़िया में 'MY समीकरण' पेश किया - जिसमें 'M' महिलाओं और 'Y' युवाओं की ताकत का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास, रोजगार और सम्मान के मुद्दों पर काम करेंगे. एनडीए की योजनाओं की सराहना करते हुए महागठबंधन को विभाजनकारी बताया.
प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनावों में अपनी पहली भागीदारी पर बात की है. उन्होंने जीएसटी में राहत के संभावित प्रभावों पर अपनी राय रखी. प्रशांत किशोर का मानना है कि जीएसटी में कुछ वस्तुओं के दाम कम होने से बिहार की जनता को खास फायदा नहीं होगा. साथ ही उन्होंने बिहार सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. देखिए.
खगड़िया में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भ्रष्टाचार और राजद नेतृत्व पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो बिहार के सबसे भ्रष्ट 100 मंत्री और अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा और उनकी अवैध कमाई उनके बच्चों से वसूली जाएगी. उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में गुंडागर्दी और लूट का राज था.