scorecardresearch
 

मोटा कहकर ऑटो ड्राइवर ने महिला को बीच रास्ते उतारा

ये घटना मुंबई की है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने 30 वर्षीय महिला को बीच रास्ते ऑटो से इसलिए उतार दिया क्योंकि उसका वजन बहुत अधिक था.

Advertisement
X
ऑटो ड्राइवर ने महिला को ऑटो से उतारा
ऑटो ड्राइवर ने महिला को ऑटो से उतारा

ये घटना मुंबई की है जहां एक ऑटो ड्राइवर ने 30 वर्षीय महिला को बीच रास्ते ऑटो से इसलिए उतार दिया क्योंकि उसका वजन बहुत अधिक था.

मुंबई मिरर पर प्रकाशित इस खबर के मुताबिक, ऑटो वाले ने महिला को पहले तो बैठा लिया लेकिन बीच रास्ते उसे ये कहकर उतार दिया कि उसके भार की वजह से ऑटो चल नहीं पा रहा है.

हालांकि इस महिला ने उस ऑटो ड्राइवर के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

पिछले सप्ताह अस्मी शाह नाम की इस महिला ने अपने घर के पास से एक ऑटो लिया. उन्हें जुहू स्थित अपने ऑफिस जाना था. अस्मी एक ट्रैवल एजेंट हैं. अस्मी बताती हैं कि रास्ते में उन्होंने ड्राइवर को एक नियत जगह पर ऑटो रोकने के लिए कहा था. इस जगह से उन्हें अपनी मां को साथ लेना था. ये सुनते ही ड्राइवर ने उनसे पूछा कि क्या वो जिस शख्स को ऑटो में बिठाएंगी वो भी उन्हीं की तरह हेल्दी है.

Advertisement

असमी बताती हैं कि कुछ दूर आगे जाने पर उसने उनसे बीच में बैठने को कहा. उसने दोबारा वही सवाल पूछा कि क्या ऑटो में बैठने वाला अगला शख्स भी इतना ही मोटा है. अस्मी ने उसे इस तरह की बातें नहीं करने के लिए कहा और अपने काम से मतलब रखने को कहा. इस पर उसने कहा कि मैं मोटे लोगों को अपने ऑटो में नहीं बैठाता.

इसके बाद उसने ऑटो को कुछ आगे ले जाकर रोक दिया और अस्मी को ऑटो से उतर जाने के लिए कहा. इस पर जब अस्मी ने उसे पुलिस से शिकायत करने का डर दिखाया तो उसने उनकी बात को हवा में उड़ा दिया.

अस्मी ने ऑटो के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक फोटो ले ली थी और मुंबई पुलिस, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को टैग करके उस फोटो को ट्वीट कर दिया. ट्रैफिक पुलिस इसके बाद हरकत में आ चुकी है.

Advertisement
Advertisement