scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश:बसपा प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने मोदी को कहा 'दरिंदा'

मुरादाबाद से बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी ने नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी को 'शर्मनाक' कहा है. मुजफ्फरनगर से बढ़ापुर नगर के बीच रोड शो के दौरान कुरैशी ने मोदी को हैवान, जालिम और दरिंदा की भी उपाधि दी.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

मुरादाबाद से बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार हाजी याकूब कुरैशी ने नरेंद्र मोदी की पीएम पद की उम्मीदवारी को 'शर्मनाक' कहा है. मुजफ्फरनगर से बढ़ापुर नगर के बीच रोड शो के दौरान कुरैशी ने मोदी को हैवान, जालिम और दरिंदा की भी उपाधि दी.

कुरैशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. रोड शो के दौरान वाहनों की संख्या अनुमति से ज्यादा थीं. पुलिस के रोकने के बावजूद गाड़ियां नहीं रुकीं. रोड शो मुहल्ला नौमी में जाकर सभा में तब्दील हुआ जहां कुरैशी ने अपने भाषण में नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की.

सर्किल ऑफिसर आर के गौतम ने बताया कि मोदी पर आपत्तिजनक बयान पर कार्रवाई रोड शो की सीडी के आधार पर की जाएगी. हाजी याकूब कुरैशी बढ़ापुर से बसपा विधायक भी हैं.

Advertisement
Advertisement