बीजेपी पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि ऐसी पार्टी विकास नहीं ला सकती है. शिवसागर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मैं नहीं समझता कि ऐसी पार्टी जो बांटने की राजनीति में शामिल हो, वह देश में विकास ला सकती है.
उन्होंने कहा कि भारत विविध संस्कृतियों, धर्मों और भाषाओं का देश है जहां बीजेपी बांटने की राजनीति में शामिल है. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी राजनीति एक व्यक्ति पर आधारित है. उनके पास देश के विकास के लिए कोई भी विशिष्ठ नीति नहीं है. प्रधानमंत्री जोरहट लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान सांसद और पूर्व मंत्री विजय कृष्ण हांडीक के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे. संप्रग सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 10 वर्षों के दौरान देश और लोगों के कल्याण के लिए काम किया है.
उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार का गठन 10 वर्ष पहले किया गया था और तब से हम पूरी प्रतिबद्धता और समर्पण से देश और लोगों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूं कि आपके समर्थन के साथ हम अपने आर्थिक सुधार और सामाजिक न्याय के उपायों को जारी रख सकेंगे, क्योंकि आपके समर्थन से ही हम आम लोगों और पूरे देश के विकास के लिए काम कर सके हैं.
संप्रग 1 और संप्रग 2 सरकारों के दौरान देश के विकास का लेखाजोखा पेश करते हुए सिंह ने कहा कि आपने संप्रग सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान हमारी सफलता देखी और 2009 में फिर से हमें जनादेश दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में भी हमने देश और लोगों के लिए काम करने का पूरा प्रयास किया है. हम कई मायने में सफल रहे हैं लेकिन महसूस करते हैं कि काफी कुछ किया जाना बाकी हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में कुछ आर्थिक संकट रहा है लेकिन हम इससे बाहर आने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो बदलाव आए हैं, वह कांग्रेस नीत सरकार के प्रयासों का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इन बदलाव के कारण भारत तेजी से उभरता हुआ अर्थव्यवस्था बना है. अगर यह जारी रहा तब काफी कम समय में यह दुनिया में तेजी से आगे बढ़ने वाला राष्ट्र बन जाएगा.