scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश

Man killed himself

'जय बजरंगबली' बोलकर कुएं में कूद गया..., घर वालों ने बीड़ी जलाने को नहीं दी थी माचिस

05 दिसंबर 2025

झांसी के सदर बाजार क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 36 साल के मोहन सिंह ने परिजनों द्वारा माचिस न देने पर गुस्से में आकर कुएं में कूदकर जान दे दी. पुलिस और स्थानीय लोगों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद उसका शव बाहर निकाला. मृतक शराब का आदी था और घटना के समय नशे में था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

युवक ने खुद को मार ली गोली (Photo: Screengrab)

लड़की से हुई दोस्ती, फिर युवक से मांगने लगी पैसे...तनाव में आकर उठाया ये खौफनाक कदम

05 दिसंबर 2025

बांदा में मानसिक तनाव में आए एक युवक ने अवैध तमंचे से खुद को गोली मारकर जान दे दी. प्रेम-प्रसंग के चलते एक लड़की द्वारा पैसे मांगने और धमकाने की बात सामने आई है. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन युवक को मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने तमंचा बरामद कर कॉल डिटेल के आधार पर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गर्लफ्रेंड पर कमेंट बना मौत की वजह. (Photo: Screengrab)

गर्लफ्रेंड, दोस्त, शराब और जंगल का रास्ता… एक कमेंट कैसे बना मौत की वजह

05 दिसंबर 2025

यूपी के मेरठ में सनसनीखेज कहानी सामने आई है. यहां गर्लफ्रेंड पर किए गए कमेंट के बाद युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी ने दोस्त को जंगल में बुलाया और ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ वह ईंट भी बरामद कर ली है, जिससे हत्या की गई.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Arun Tyagi/ITG)

फोन पर प्यार, पार्क में लूट और... हनी ट्रैप में फंसाने वाली दो बहनें समेत 3 गिरफ्तार

04 दिसंबर 2025

ग्रेटर नोएडा में हनी ट्रैप के जरिए 51 वर्षीय अविवाहित व्यक्ति से 5 लाख रुपये ठगने वाले गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने दो बहनों विनिशा और खुशी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित को शादी और गोवा घूमने का लालच देकर पार्क में बुलाया गया, जहां मारपीट कर रुपये लूट लिए गए. पुलिस ने नकदी बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है.

स्टांप घोटाले का मास्टरमाइंड अक्षय गुप्ता फिर बेनकाब

04 दिसंबर 2025

मेरठ के चर्चित स्टांप घोटाले में जेल में बंद मुख्य आरोपी अक्षय गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार आरोपी पर जमानत कराने के लिए फर्जी जमानती, फर्जी पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर और फर्जी वकील की मोहर लगाने का आरोप लगा है. एसीजेएम-दस कोर्ट में जमानत के लिए भेजे गए प्रपत्रों की पुलिस तस्दीक के दौरान पूरा फर्जीवाड़ा सामने आया. जांच में पता चला कि जिन दारोगाओं के हस्ताक्षर दिखाए गए थे, वे दोनों काल्पनिक हैं. जिले में कहीं भी ऐसे नाम के दारोगा तैनात नहीं हैं.

सप्लाई इंस्पेक्टर ने महिलाओं के सामने की अभद्र टिप्पणी, वीडियो Viral

04 दिसंबर 2025

कौशांबी जिले के मंझनपुर कस्बे में लगे मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सप्लाई विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. वीडियो में सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव झूले पर बैठे नजर आते हैं और उनके पीछे बैठी महिलाओं के सामने कथित तौर पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल करते दिखाई देते हैं. वीडियो में महिलाएं उनसे इसे पोस्ट न करने की बात कहती हैं, जिसके जवाब में इंस्पेक्टर कहते सुनाई देते हैं कि हम बाहरी लोग हैं, कुछ नहीं होगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही विभाग में हड़कंप मच गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी अक्षय गुप्ता.(Photo: Usman Chaudhary/ITG)

स्टांप घोटाले के आरोपी ने जमानत के लिए रचा बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस महकमे में हड़कंप

04 दिसंबर 2025

मेरठ के चर्चित स्टांप घोटाले में जेल में बंद आरोपी अक्षय गुप्ता ने जमानत के लिए फर्जी जमानती, फर्जी दारोगा और फर्जी वकील की मोहर का इस्तेमाल किया. पुलिस तस्दीक में सभी दस्तावेज नकली मिले. जांच में पता चला कि जिन दारोगाओं और वकील के नाम इस्तेमाल किए गए, वे अस्तित्व में ही नहीं हैं. पुलिस ने आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

5 दिसंबर को कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह, मेहंदी-हल्दी आज

04 दिसंबर 2025

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह 5 दिसंबर को जयपुर में हरियाणा के यमुनानगर निवासी शिप्रा शर्मा से होगा. तीन दिवसीय भव्य विवाह समारोह की शुरुआत बुधवार को हुई. जब इंद्रेश उपाध्याय परिवार सहित वृंदावन से जयपुर पहुंचे. ताज आमेर होटल में आयोजित कार्यक्रमों में देश-विदेश से मेहमान शामिल हो रहे हैं. बुधवार रात कुंदन वन में भात न्यौछावर की रस्म हुई, जिसमें वृंदावन के संत, कथावाचक परिवार और जया किशोरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहीं.

वीडियो को लेकर अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है.(Photo: Screengrab)

'हम बाहरी हैं, कुछ नहीं होगा...', महिलाओं के सामने अभद्र टिप्पणी करते दिखे इंस्पेक्टर

04 दिसंबर 2025

कौशांबी के मंझनपुर मेले का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सप्लाई इंस्पेक्टर अजीत कुमार यादव महिलाओं के सामने कथित तौर पर अश्लील शब्द बोलते दिखे. महिलाएं वीडियो पोस्ट न करने की बात कहती हैं, लेकिन इंस्पेक्टर 'हम बाहरी लोग हैं, कुछ नहीं होगा' कहते नजर आते हैं. मामला सामने आने पर विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा है.

Stepfather throws two children into drain

नोएडा में सौतेले बाप की हैवानियत, दो मासूमों को नाले में फेंका

04 दिसंबर 2025

नोएडा में एक सौतेले पिता ने अपने ही दो छोटे बच्चों को नाले में फेंक दिया. रोने की आवाज सुनकर राहगीरों ने तुरंत दोनों बच्चों को बचा लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आशीष को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चों की मां नीलम ने पति पर उन्हें मारने की नीयत से नाले में फेंकने का आरोप लगाया था.

एक-एक हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.(Photo: Representational)

रेलवे कोर्ट ने दो पुलिसकर्मियों को 18 साल बाद भेजा जेल, इस मामले में सुनाई सजा

04 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे कोर्ट ने 2007 के गैंगेस्टर भागने के मामले में दो पुलिसकर्मियों को दोषी करार देते हुए एक-एक साल की जेल और एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया. आरोपी सिपाही विजय पाल और सुरेश तिवारी को ट्रेन से गैंगेस्टर वसीम के फरार होने के मामले में दोषी पाया गया. दोनों अब जेल भेज दिए गए हैं.

उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस ने गौ तस्कर का किया एनकाउंटर

04 दिसंबर 2025

यूपी के बलिया में सिकंदरपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गौ तस्कर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. यह घटना उस समय हुई, जब एक संदिग्ध बाइक सवार पुलिस ने चेकिंग के दौरान रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस की सतर्कता से उसे अरेस्ट कर लिया गया. साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं. थाना सिकंदरपुर पुलिस नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति बाइक पर आता दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रुकने का संकेत दिया, लेकिन उसने तेजी से बाइक भगा दी. घबराहट में वह सड़क के किनारे फिसलकर गिर गया. खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई.

Case filed against husband

साहब! पति बेटी के साथ बिस्तर पर सोने का बना रहा दबाव, पति से तंग महिला ने दर्ज कराई FIR

04 दिसंबर 2025

कौशांबी जिले में एक महिला ने अपने नशे में धुत पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति आए दिन मारपीट करता है और खर्चा देने के बदले बड़ी बेटी को अपने साथ बिस्तर पर सुलाने का दबाव बनाता है. परेशान होकर महिला बेटियों के साथ किराए के कमरे में रहने लगी है. पुलिस ने FIR दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर करवा दी शादी

04 दिसंबर 2025

यूपी में मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव इकला रसूलपुर में रात में प्रेम प्रसंग का मामला अचानक पंचायत तक पहुंच गया. मवाना निवासी अल फहद अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन आहट पाकर पड़ोसियों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. उसके दोस्त मौके से भाग निकले. पड़ोसियों ने तुरंत लड़की के परिजनों को सूचना दी, जो इलाज के लिए मेरठ गए थे और तुरंत लौट आए. लड़की के परिवार ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी तो प्रेमी के परिजन और अन्य रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए. देर रात दोनों परिवारों और ग्रामीणों की पंचायत बैठी, जिसमें शादी कराने पर सहमति बनी. रातों रात काजी को बुलाया, दुल्हन को तैयार किया गया और शादी की रस्म पूरी कराई गई. शादी के बाद प्रेमिका को विदा भी कर दिया गया.

Video: खाने की तलाश में घूस रहा था सांड, ड्रम में फंस गया सिर

04 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश के बागपत शहर में सोमवार को एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जिसने राहगीरों को कुछ देर के लिए दहशत में डाल दिया. यहां सोनीपत- मेरठ रोड पर खाने की तलाश में घूम रहा एक सांड अचानक सड़क किनारे पड़े एक बड़े ड्रम में सिर डाल बैठा. लेकिन ड्रम में कुछ इस तरह फंसा कि उसका पूरा सिर, यहां तक कि सींग भी अंदर घुस गए और सांड बेकाबू हो उठा. शुरुआत में लोगों को समझ ही नहीं आया कि सड़क पर अचानक हड़कंप क्यों मच गया है. वाहन तेज ब्रेक लगाने लगे, लोग दूर-दूर भागने लगे और कुछ तो अपनी दुकानें बंद कर भागते दिखे.

लखनऊ में घुसपैठियों पर एक्शन, अवैध झुग्गियों पर मेयर ने की रेड

04 दिसंबर 2025

यूपी सरकार के निर्देश पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. लखनऊ के गुडंबा क्षेत्र में मेयर सुषमा खरवाल ने अवैध झुग्गियों को निशाना बनाते हुए छापेमारी की. इस दौरान अवैध बिजली कनेक्शन पाए जाने पर मेयर ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर जवाब तलब किया.

TMC और मौलाना मदनी के खिलाफ सड़कों पर उतरा हिंदू परिषद

04 दिसंबर 2025

विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने टीएमसी विधायक हुमायूँ कबीर और मौलाना महमूद मदनी के कथित राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ बयानों के खिलाफ लखनऊ में एक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का उद्देश्य उनके बयानों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराना और समाज में फैली असंतोष की भावना को व्यक्त करना था.

इंद्रेश महाराज घोड़ी पर बैठकर निकले.(Photo:Screengrab)

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का जयपुर में भव्य विवाह, जानिए कौन हैं दुल्हन

04 दिसंबर 2025

Kathavachak Indresh Upadhyay Wedding Jaipur: वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय का विवाह 5 दिसंबर को हरियाणा के यमुनानगर की शिप्रा शर्मा के साथ जयपुर में वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न होगा.

bull stuck in drum

ड्रम में डाला सिर, फंस गया तो बेकाबू हुआ सांड, दुकानें बंद कर भागे लोग, फिर... Video

04 दिसंबर 2025

बागपत में एक अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें खाने की तलाश में एक सांड अपना सिर बड़े ड्रम में फंसा बैठा और पूरे रोड पर बेकाबू दौड़ता नजर आया. सड़क पर भगदड़ जैसे हालात बन गए, लेकिन कुछ युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुए सांड को काबू किया और बड़ी मशक्कत के बाद उसका सिर ड्रम से बाहर निकालकर उसे आजाद कराया.

SIR पर क्या बोले यूपी के पूर्व डिप्टी CM दिनेश शर्मा?

04 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने SIR पर बात करते हुए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को घेरा है. उन्होनें कहा कि 'बिहार में जो हार की हताशा है वो उत्तर प्रदेश में घर कर गई है. और अगर SIR की जरूरत नही है तो समाजवादी पार्टी के तमाम लोग कैंप लगा रहे है, उसका भी औचित्य क्या है.'

ट्रक पलटने से दो लोगों की गई जान (Photo: Screengrab)

बस्ती में दर्दनाक हादसा, गन्ने से लदा ट्रक पलटने से पति-पत्नी की मौत

04 दिसंबर 2025

बस्ती के फुटहिया ओवर ब्रिज पर ओवरलोडेड गन्ने से लदे ट्रक के ई-रिक्शा पर पलट जाने से पति–पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक और गन्ना जब्त कर लिया है. परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. सीओ ने बताया कि ट्रक पर क्षमता से कहीं अधिक गन्ना लदा हुआ था जिस वजह से हादसा हुआ.

Advertisement
Advertisement