scorecardresearch
 

शाहरुख खान के बाद आमिर खान का भी बदल जाएगा पता, खाली करने वाले हैं घर, जानें कहां रहेंगे

शाहरुख खान की तरह आमिर खान के भी घर का पता बदलने वाला है. वो जल्द ही नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं. इसकी वजह है उनके पाली हिल स्थित घर का री-डेवलपमेंट. आमिर की बिल्डिंग को री-डेवलप किया जा रहा है, जिसके बाद इस बिल्डिंग में शानदार 4 और 5 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनमें से कुछ से समंदर का व्यू भी मिलेगा.

Advertisement
X
आमिर खान
आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बाद अब आमिर खान भी अपना बांद्रा वाला घर छोड़ने वाले हैं. अभी तक तो आमिर मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके, पाली हिल में रह रहे थे. उनका घर फैंस के लिए एक स्पेशल जगह है. लेकिन जैसे शाहरुख खान फिलहाल मन्नत से शिफ्ट हो चुके हैं, वैसे ही आमिर भी जल्द ही अपने अपार्टमेंट से दूसरे फ्लैट में शिफ्ट होने वाले हैं. उनका ठिकाना भी बदलने वाला है.

क्यों खाली कर रहे घर?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान की बिल्डिंग में जल्द ही री-डेवलपमेंट का काम शुरू होने वाला है. इस प्रोजेक्ट को Man Infraconstruction Limited (MICL) नाम की रियल एस्टेट कंपनी संभाल रही है, जो इस साल पाली हिल में एक अल्ट्रा-लग्जरी प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है. ये प्रोजेक्ट Virgo Cooperative Housing Society का हिस्सा है, जिसमें आमिर खान के कई फ्लैट हैं.

MICL ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर, मनन शाह का कहना है कि री-डेवलपमेंट के बाद इस बिल्डिंग में शानदार 4 और 5 बीएचके फ्लैट होंगे, जिनमें से कुछ से समंदर का व्यू भी मिलेगा. HT की रिपोर्ट को मानें तो, इन अपार्टमेंट्स की कीमत 1 लाख रुपये पर स्क्वायर फुट से भी ज्यादा होगी.

आमिर का नया पता

री-डेवलपमेंट के दौरान, आमिर खान और उसी बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को इस प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए रीहैब हिस्से में टेंपरेरी फ्लैट दिए जाएंगे. यानी जब तक नई बिल्डिंग बनकर तैयार नहीं हो जाती, तब तक सभी वहीं रहेंगे. दिलचस्प बात ये है कि आमिर के पास पाली हिल इलाके में ही एक और प्रॉपर्टी भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये है.

Advertisement

शाहरुख खान और मन्नत

वहीं, शाहरुख खान के घर मन्नत में भी रेनोवेशन का काम शुरू हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मन्नत की ऊंचाई में और इजाफा होने वाला है. यहां दो नए फ्लोर जोड़े जा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि गौरी खान ने महाराष्ट्र कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (MCZMA) से इस एक्सटेंशन की मंजूरी मांगी थी. इस प्रस्ताव के तहत मन्नत की सिक्स-स्टोरी एनैक्स बिल्डिंग में दो और मंजिलें जोड़ी जाएंगी, जिससे इसके कुल बिल्ट-अप एरिया में 616.02 वर्ग मीटर की बढ़ोतरी होगी.

कहां है शाहरुख का नया घर

जब तक मन्नत में रेनोवेशन का काम चलेगा, शाहरुख और उनका परिवार पाली हिल स्थित पूजा कासा बिल्डिंग के दो आलीशान डुप्लेक्स अपार्टमेंट्स में रहेंगे. ये फ्लैट्स उन्होंने तीन साल की लीज पर लिए हैं. उन्होंने इस बिल्डिंग में चार फ्लोर किराए पर लिए हैं. ये प्रॉपर्टीज मालिक फिल्म मेकर वाशु भगनानी और उनके बच्चे जैकी भगनानी के हैं.

पहला अपार्टमेंट जो जैकी भगनानी और दीप्ति देशमुख के नाम पर है, उसे शाहरुख ने हर महीने के ₹11.54 लाख के किराए पर लिया है, साथ ही ₹32.97 लाख की सिक्योरिटी डिपॉजिट दी गई है. दूसरा अपार्टमेंट, जो वाशु भगनानी के नाम है, उसके हर महीने का किराया ₹12.61 लाख है, और इसके लिए ₹36 लाख की डिपॉजिट दी गई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement