धर्मेंद्र ने फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' से अपने करियर में धमाकेदार वापसी की थी. उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और नफीसा अली के बीच इंटीमेट सीन भी थे. लेकिन दोनों में से किसी ने इन्हें करने से इनकार नहीं किया था.
डॉन 3 को लेकर नई हलचल शुरू हो गई है. रणवीर सिंह के फिल्म छोड़ने की खबरें आ रही हैं. कहा जा रहा है कि वो प्रलय की शूटिंग शुरू करने पर जोर दे रहे हैं. एक्टर धुरंधर के बाद लगातार निगेटिव किरदार नहीं करना चाहते हैं.
रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस का पूरा खेल बदल दिया है. थिएटर्स में मिडनाइट शो हाउसफुल जा रहे हैं, वीकडेज में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है और फिल्म को लेकर जो बज है, वो पूरी तरह ऑर्गेनिक लगता है. इस बदलाव के केंद्र में हैं रणवीर सिंह, जो बिना ज्यादा शोर किए इस कामयाबी को करीब से महसूस कर रहे हैं.
ऋतिक रोशन के कजिन भाई और म्यूजिक कम्पोजर राजेश रोशन के बेटे ईशान रोशन की शादी धूमधाम से हुई. मुंबई में रोशन परिवार का घर सजा हुआ था और सभी खुशी से झूम रहे थे.
इस साल दुनिया की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’, ‘धुरंधर’ की सुनामी के बीच थिएटर्स में पहुंची. लेकिन ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की इंडिया में पॉपुलैरिटी इतनी तगड़ी है कि दर्शक बिना रिव्यू वगैरह की परवाह किए थिएटर्स में ‘अवतार 3’ देखने पहुंच रहे हैं. जनता के इस प्यार ने ‘अवतार 3’ को मंडे के दिन भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार बनाए रखा.
फिल्म ‘धुरंधर’ की सक्सेस ने आदित्य धर को आज बॉलीवुड का असली धुरंधर बना दिया है. करीब 20 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करने के बाद आदित्य धर आज देश के सबसे चर्चित फिल्ममेकर्स में गिने जा रहे हैं. बतौर डायरेक्टर उन्होंने साल 2019 में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से डेब्यू किया था. इसके 6 साल बाद 2025 में आई उनकी दूसरी फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. दोनों फिल्मों ने मिलकर दुनियाभर में 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
धुरंधर में अक्षय खन्ना ना सिर्फ पत्नी बनी सौम्या टंडन से थप्पड़ खाते हैं, बल्कि सपोर्टिंग एक्टर आदित्य उप्पल और संजय दत्त से भी मार खाते हैं. लेकिन आदित्य के मुताबिक इस सीन में कांट छांट की गई है. ऐसा क्यों, जानें इस खबर में.
'धुरंधर' और 'एनिमल' दोनों ने फिल्म आलोचकों को दो टुकड़ों में बांट दिया. मगर फिल्म को लेकर पक्ष और विपक्ष बनने वालों से अलग, कुछ लोग इन फिल्मों की क्राफ्ट का भी एक्स-रे कर रहे हैं. दोनों की जड़ में वो आईडिया है, जो 90s में एक GOAT फिल्ममेकर ने दिया था.
दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट डिमांड पर मिक्स रिस्पॉन्स सामने आया, उन्हें 2 बड़े प्रोजेक्ट्स से हाथ भी धोना पड़ा. लेकिन अब दीपिका के सपोर्ट में कियारा ने बात की है. उनका कहना है कि मानसिक संतुलन बहुत जरूरी है, और दिमागी तौर पर थक जाओ, उससे जरूरी है कि ब्रेक लो.
बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म दृश्यम के तीसरे पार्ट का इंजतार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी हैं. मेकर्स ने आज अजय देवगन स्टारर दृश्यम 3 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी मेकर्स की तरफ से जारी कर दी है.
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के बाद से थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाई है. क्रेज़ ऐसा चला कि दूसरे हफ्ते से ही ये फिल्म डेली कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बना रही है. लेकिन क्या 'धुरंधर' की रफ्तार कमजोर हो रही है? नहीं. ऐसा सोचना भी 'धुरंधर' की पावर को अंडरएस्टिमेट करना है.
बॉलीवुड के 'भाईजान' सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्हें अपने 60 साल के हो जाने का इंतजार तो है. लेकिन साथ-साथ लगता है कि थोड़ा डर भी सता रहा है. सलमान अपनी नई पोस्ट में फिटनेस और गुड लुक्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं.
'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस सुनामी में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फिल्मों का नुकसान हुआ है. पर पैन इंडिया फिल्म 'अखंडा 2' की हालत तो हिंदी में दयनीय बन गई है. 11 दिन में 'अखंडा 2' का हिंदी कलेक्शन 1 करोड़ रुपये तक नहीं पहुंचा है.
अमिताभ बच्चन ने अपने नाती अगस्त्य नंदा की फिल्म 'इक्कीस' की मुंबई में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग को अटेंड किया. मूवी देखने के बाद वो अग्स्त्य के काम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
आदित्य धर की फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है. स्क्रिप्ट चोरी, बार-बार मिले धोखे और संघर्ष के बावजूद कैसे उरी ने उनकी किस्मत बदल दी. उनकी दो फिल्मों की कमाई ही मिला दी जाएं तो 1200 करोड़ क्लब में पहुंच चुकी हैं.
'धुरंधर' की ताबड़तोड़ रफ्तार में पहला स्पीड-ब्रेकर आया है. अपने पूरे बॉक्स ऑफिस रन में, इस सोमवार को पहली बार इसका डेली कलेक्शन 20 करोड़ से नीचे गया है. लेकिन क्या 'धुरंधर' की रफ्तार कमजोर हो रही है? नहीं. ऐसा सोचना भी 'धुरंधर' की पावर को अंडरएस्टिमेट करना है.
दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 21 का दर्शकों को बहुत इंतजार है. फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. लेकिन उससे पहले सनी देओल ने फिल्म का एक वीडियो शेयर किया है.
हाल ही रणदीप हुड्डा की पत्नी लिन लैशराम का जन्मदिन था. बच्चा होने से पहले पत्नी के इस बर्थडे को खास बनाने की रणदीप ने पूरी कोशिश की. उन्होंने पत्नी के लिए घर पर एक शानदार पार्टी ऑगर्नाइज की. लिन ने पार्टी की फोटोज को शेयर किया है.
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 3' इंडिया में रिलीज हुई. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर गोविंदा का एक AI वीडियो वायरल है, जिसमें वो अवतार फिल्म में दिखाए नावी की तरह नजर आ रहे हैं और हिंदी में अपने हिट डायलॉग्स बोल रहे हैं.
इस साल कई अच्छी फिल्में रिलीज हुई. जिमसें कुछ ब्लॉकबस्टर रही तो कुछ विवादित, जिनपर काफी बहस हुई. ऐसी ही कुछ 10 फिल्मों के बारे में जानिए, दो इस साल सुर्खियों में रहीं.
तमन्ना भाटिया पिछले दिनों सुर्खियों में तब आईं, जब 'धुरंधर' फिल्म में 'शरारत' गाने के लिए उनकी कास्टिंग को लेकर विवाद हुआ. कोरियोग्राफर ने कहा कि आदित्य धर ने तमन्ना को रिजेक्ट किया. मगर अब उन्होंने साफ कहा कि एक्ट्रेस को रिजेक्ट नहीं किया गया था.