टी-सीरीज के मालिक की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर दिव्या ने सवाल-जवाब राउंड किया. इसमें उन्होंने तलाक, करियर, एक्टिंग और बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर काफी कुछ कहा.
कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने बीवी नं. 1 के सेट का एक किस्सा शेयर किया, जहां करिश्मा कपूर मेटल ड्रेस के चुभने से शूट के दौरान खून बहा रही थीं. चोटिल होने के बावजूद करिश्मा ने शूटिंग नहीं रोकी, पूरा सेट लगा होने की वजह से शूट वहीं खत्म करने पर जोर दिया था.
रेड सी फिल्म फेस्टिवल अटेंड करने के लिए ऐश्वर्या राय जेद्दा, सऊदी अरब गई हुई हैं. फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जर्नी के बारे में वहां उन्होंने बातचीत की. साथ ही बताया कि वो कैसे लाइफ को एक स्टूडेंट की तरह देखती हैं.
पवन कल्याण अपनी दो नाकाम शादियों के बाद अपनी तीसरी पत्नी अन्ना लेझनेवा के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं. जानिए उनकी रशियन लव स्टोरी के बारे में...
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बॉलीवुड के गीतों पर कहा कि रूस के लोगों को इंडियन कल्चर और सॉन्ग्स बेहद पसंद हैं. आजतक से खास बातचीत में पुतिन ये भी कहते हैं कि उन्हें इंडियन कल्चर बेहद पसंद है.
माधुरी दीक्षित ने बॉलीवुड में अपने कमबैक पर बात की. वो बताती हैं कि जब उनकी शादी हुई, तब उन्होंने अपने परिवार को संभाला. मगर फिर उनके सास-ससुर ने उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए सपोर्ट किया.
रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.
शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.
ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.
दीपिका पादुकोण की 8 घंटे शिफ्ट वाली बात पर रणवीर सिंह के को-स्टार राकेश बेदी ने अपनी राय रखी है. एक्टर ने साफ कहा है कि क्रिएटिव फील्ड्स में ये डिमांड पॉसिबल नहीं है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने जमीन पर गिरा एक पॉलिथीन बैग देखकर बिना किसी हिचक उसे उठा लिया. फैंस उनके इस जेस्चर की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बता रहे हैं.
जैसा माहौल बन रहा था, उससे लगा कि 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग खुलते ही टिकट हाथोंहाथ बिकने लगेंगे. संडे को जब फिल्म की एडवांस बुकिंग खुली तो शुरुआत में लगा भी कि ऐसा ही माहौल बन रहा है. मगर रिलीज से एक दिन पहले, फिल्म की बुकिंग वैसी नहीं नजर आ रही, जिसकी उम्मीद पहले की जा रही थी.
माधुरी दीक्षित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी लाइफ में डॉ नेने को पाकर खुद को काफी भाग्यशाली मानती हैं. डॉ नेने उनकी जिंदगी की एक बड़ी ब्लेसिंग हैं. इतनी बड़ी कि फिल्मी करियर भी उनके आगे कुछ नहीं.
खबर के मुताबिक, सनी देओल और बॉबी देओल ने बाकी परिवार के साथ मिलकर धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर उनकी विरासत के लिए श्रद्धांजलि में बदलने का फैसला किया है. परिवार उनके खंडाला स्थित फार्महाउस जाएगा. देओल परिवार ने फार्महाउस के गेट जनता के लिए भी खोलने वाला है.
सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.
म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना की शादी टूटने की खबरों के बीच परिवार बेहद मुश्किल दौर से गुजरा. चीटिंग के आरोपों और सोशल मीडिया विवादों के बाद अब बहन पलक मुच्छल ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि परिवार सिर्फ पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा है.
संजय दत्त ने अपनी जिंदगी के संघर्षों को खुलकर शेयर किया है, जिसमें ड्रग एडिक्शन से लड़ाई और 1993 मुंबई बम धमाकों के बाद आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सजा शामिल है. उन्होंने बताया कि कैसे रिहैब में बिताए दो सालों ने उनकी जिंदगी बदल दी और युवाओं को गलत रास्तों से बचने की सलाह दी.
वेडिंग सीजन में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन के घर शहनाई बजने वाली है. सोशल मीडिया पर कृति की बहन नुपुर सेनन की शादी की चर्चा है. ये जानकर सरप्राइज मत होना कि उनके होने वाले दूल्हे राजा सिंगर स्टेबिन बेन हैं. स्टेबिन बेन और नुपुर को हर इवेंट, फंक्शन और फेस्टिवल में साथ देखा जाता आया है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को पहली नजर में लोग इंडिया-पाकिस्तान पंगों पर बनी एक और रेगुलर फिल्म समझ सकते हैं. लेकिन ऐसा है नहीं. फिल्म की थीम में इंडिया-पाकिस्तान कनफ्लिक्ट जरुर है. लेकिन 'धुरंधर' इस आईडिया को नए तरीके से एक्सप्लोर कर रही है जो इसे दिलचस्प बनाता है.
एक्ट्रेस यामी गौतम ने फिल्म इंडस्ट्री में मार्केटिंग के नाम पर पैसे देकर हाइप क्रिएट करने का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने इसे जबरदस्ती वसूली बताया और भारतीय सिनेमा के भविष्य के लिए खतरनाक संस्कृति करार दिया. यामी ने प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स और एक्टर्स से इस प्रवृत्ति को खत्म करने की अपील की है.
मशूहर एक्टर सुधीर दलवी बुरे दौर से गुजर रहे हैं. वो सेप्सिस इंफेक्शन से जूझ रहे हैं. एक्टर के इलाज के लिए उनके परिवार ने आर्थिक मदद की मांग की थी. अब राहत की बात ये है कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिरडी साई बाबा संस्थान को एक्टर सुधीर दलवी को आर्थिक मदद देने की अनुमति दे दी है.