scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 'लव जिहाद' के खिलाफ हिंदू विराट मोर्चा का मौन जुलूस, भगवा रंग में रंगे नजर आए लोग

महाराष्ट्र के नासिक में लव जिहाद के खिलाफ हिंदू विराट मोर्चा ने मौन जुलूस निकाला. इसमें हजारों की संंख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. हिंदू विराट मोर्चा ने लव जिहाद, धर्मांतरण और छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement
X
नासिक में निकाला गया लव जिहाद के खिलाफ मौन जुलूस.
नासिक में निकाला गया लव जिहाद के खिलाफ मौन जुलूस.

लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी अधिनियम को लागू करने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक में हिंदू विराट मोर्चा ने मौन जुलूस निकाला. भगवा टोपियां, गले में भगवा रुमाल, छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र और मांगों की तख्तियां लिए विशाल मौन मार्च शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचा.

यहां हिंदू विराट मोर्चा ने कलेक्टर को अपनी मांगों वाला ज्ञापन सौंपा. नासिक के बीडी भालेकर मैदान से शुरू हुए इस मौन मार्च में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए. बच्चों से लेकर बड़े और बूढ़े भी इस मार्च का हिस्सा बने. 

देखें वीडियो...

यह हैं मांग

  • लव जिहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
  • राज्य सहित देश में धर्मांतरण निषेध कानून लागू हो.
  • श्रद्धा वाकर के हत्यारे आफताब को फांसी की सजा हो.
  • छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान करने वाले हर व्यक्ति, संगठन या राजनीतिक दल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

श्रद्धा मर्डर केस से देश में है हंगामा

इस समय देश में दिल्ली में हुए श्रद्धा वॉकर मर्डर केस की चर्चा जोरों पर है. प्रेमी आफताब अमीन पूनावाल ने मुंबई की रहने वाली श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शरीर को कई टुकड़ों में काट दिया था. इसके बाद उन्हें फ्रिज में छिपाकर रख दिया था. 

Advertisement

मौका मिलने पर दिल्ली के कई इलाकों में उसके शव के टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया था. हत्या मई में ही कर दी गई थी. खुलासा होने के बाद आफताब की गिरफ्तारी 12 नवंबर हुई थी. उसने पुलिस को बताया था कि श्रद्धा शादी की जिद कर रही थी. गुस्से में आकर मैंने गलादबाकर उसकी हत्या कर दी थी.

( रिपोर्ट- प्रवीण ठाकरे)

Advertisement
Advertisement