scorecardresearch
 

सम्राट चौधरी, मैथिली और तेजस्वी की जीत; खेसारी हारे... जानें- बिहार की VIP सीटों का हाल

बिहार चुनाव में पटना की कुम्हरार और मोकामा से लेकर दरभंगा की अलीनगर तक, कई वीआईपी सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. मोकामा में अनंत सिंह, अलीनगर में मैथिली ने जीत दर्ज की है तो छपरा से चुनावी मैदान में उतरे खेसारीलाल यादव हार गए हैं.

Advertisement
X
Bihar Assembly Election Results LIVE VIP Seats
Bihar Assembly Election Results LIVE VIP Seats

बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल कर महागठबंधन को चारो खाने चित कर दिया है. चुनाव के नतीजों ने राज्य की सियासत को नया रंग दे दिया है. पर बिहार की वीआईपी सीटों पर हुए मुकाबले ने इस चुनाव में खासा रोमांच पैदा कर किया. इन सीटों पर जीत-हार न सिर्फ स्थानीय नेताओं की प्रतिष्ठा का सवाल थी, बल्कि पूरे गठबंधन की ताकत का आईना भी बनीं. आइए नजर डालें, इन हाई-प्रोफाइल सीटों पर किसने बाजी मारी और किसे मुंह की खानी पड़ी.

ऐसी ही कई VIP सीटों पर बाहुबली नेताओं, सेलेब्रिटी चुनाव जीत कर विधायक बन गए हैं. इस लिस्ट में बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर, बाहुबली नेता अनंत सिंह और आरजेडी के दिग्गज नेता भाई जीत चुके हैं, जबकि तेजस्वी यादव राघोपुर से जीत हासिल कर ली है. 

राघोपुर में तेजस्वी विजयी

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव ने जीत हासिल कर ली है. राघोपुर विधानसभा सीट लालू यादव और उनके परिवार का गढ़ मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: Raghopur Election Results 2025 Live: शुरुआती रुझान में राघोपुर से तेजस्वी को बढ़त

महुआ से हारे तेजप्रताप यादव

वैशाली की महुआ विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सुबह से ही कभी आगे, कभी पीछे होते-होते तेजप्रताप यादव चौथे नंबर पर खिसक गए और अंत में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार संजय सिंह ने 44997 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर ली.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mahua Election Results Tej Pratap Yadav Live: तेज प्रताप हार की ओर बढ़े, 8वें राउंड में 20 हजार से पीछे

तारापुर से जीते सम्राट चौधरी

तारापुर विधानसभा सीट से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 45349 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. बताया जा रहा है कि मुंगेर की तीनों विधानसभा से एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है. जमालपुर से जेडीयू के नचिकेता मंडल 37500 वोटों से जीत गए हैं तो मुंगेर से बीजेपी के कुमार प्रणय करीब 20 हजार वोटों के अंतर से जीत गए हैं.

यह भी पढ़ें: Tarapur Election Results 2020 Live Updates: जानें- तारापुर विधानसभा सीट के नतीजे

लखीसराय से जीते विजय सिन्हा

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने लखीसराय सीट जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार को 24940 वोटों के अंतर से हरा दिया है.

यह भी पढ़ें: Lakhisarai Assembly Election Result 2025 Live: डिप्टी CM सिन्हा के लिए नाक की लड़ाई बनी लखीसराय सीट, कांग्रेस के अमरेश से सीधी टक्कर

दानापुर से रामकृपाल यादव जीते

दानापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव जीत गए हैं. उन्होंने आरजेडी के उम्मीदवार रीतलाल यादव को 29133 वोटों से हरा दिया. रामकृपाल यादव को 119877, रीतलाल यादव को 90744 वोट मिले.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Danapur Assembly Election Result 2025 Live: रामकृपाल यादव दानापुर से आगे, रीतलाल 6 हजार वोट से पीछे

मोकामा में अनंत सिंह ने दर्ज की जीत

मोकामा विधानसभा सीट चुनाव प्रचार के समय दुलारचंद यादव हत्याकांड को लेकर चर्चा का केंद्र बनी रही. चुनाव प्रचार के अंतिम फेज में जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह को इस मामले में जेल जाना पड़ा. इस सीट पर अनंत को आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी से कड़ी चुनौती मिली, लेकिन अंत में अनंत सिंह ने 28,206 वोटों के भारी अंतर से जीत हासिल कर ली है.

यह भी पढ़ें: Mokama Election Result Live: मोकामा में शुरुआती रुझानों में अनंत सिंह निकले आगे

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सीटवार रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें 

दरभंगा सीट से हारी पुष्पम प्रिया

द प्लूरल्स पार्टी की प्रमुख पुष्पम प्रिया चौधरी दरभंगा विधानसभा सीट से हार गई हैं. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजय सरावगी ने जीत हासिल की है. उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार उमेश सहनी को 25 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया. यहां वीआईपी के उमेश सहनी दूसरे और जन सुराज पार्टी के राकेश कुमार मिश्रा तीसरे नंबर पर रहे, जबकि पुष्पम प्रिया आठवें स्थान पर रहीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Darbhanga Rural Election Result 2025 Live Updates

कुम्हरार से हारे गणितज्ञ केसी सिन्हा

कुम्हरार सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार ने जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी को 47524 वोटों के अंतर से हरा दिया. वहीं, जन सुराज ने इस सीट से गणितज्ञ केसी सिन्हा को टिकट दिया था, लेकिन उन्होंने महज 15 हजार वोटों से संतोष करना पड़ा. हालांकि, शुरुआती रुझानों में उन्होंने बड़ी बढ़त हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: Kumhrar Election Result 2025 Live Updates 

चनपटिया से हारे मनीष कश्यप

चनपटिया विधानसभा सीट से जन सुराज के उम्मीदवार मनीष कश्यप चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक रंजन ने जीत दर्ज की है. बीजेपी के उमाकांत सिंह दूसरे नंबर पर रहे.

यह भी पढ़ें: Chanpatia Election Results 2020 Live Updates : यहां जाने पूरा अपडेट

दीघा में हारीं सुशांत सिंह की बहन

दीघा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने महागठबंधन की उम्मीदवार और दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम को भारी मतों के अंतर से हरा दिया.

यह भी पढ़ें: Digha Assembly seat Election Results 2020 Live Updates: यहां जानें दीघा सीट का पूरा अपडेट

अलीनगर में मैथिली ठाकुर जीतीं

दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने 11000 से ज्यादा वोटों के अंतर से आरजेडी प्रत्याशी को हरा दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Alinagar Chunav Parinam: शुरुआती रुझानों में अलीनगर से मैथिली ठाकुर निकली आगे

लालगंज से हारीं मुन्ना शुक्ला की बेटी

लालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी संजय कुमार सिंह जीत हासिल कर ली है. उन्होंने आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को 32167 वोटों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

यह भी पढ़ें: Lalganj Election Result 2025 Live Updates

रघुनाथपुर से जीते ओसामा

सीवान जिले की रघुनाथपुर विधानसभा सीट को आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाब ने जीत लिया है. उन्होंने जेडीयू प्रत्याशी विकास कुमार सिंह को 9248 वोटों से हरा दिया. ओसामा बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे हैं.

यह भी पढ़ें: Raghunathpur Election Result 2025 Live Updates

सीवान सीट पर मंगल पांडेय की जीती

सीवान विधानसभा सीट से बीजेपी के मंगल पांडेय ने जीत दर्ज कर आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी को हरा दिया है. मंगल पांडेय बिहार में बीजेपी के प्रमुख ब्राह्मण चेहरों में गिने जाते हैं. वह नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं.

यह भी पढ़ें: Siwan Election Result 2025 Live Updates

मनेर में भाई वीरेंद्र की जीत

मनेर विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी भाई वीरेंद्र ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी जितेंद्र यादव को 20,000 से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: Maner Result Live: 'भाई वीरेंद्र सिंह बोल रहे हैं', मनेर में मतगणना शुरू

Advertisement

करगहर में रितेश पांडेय पीछे

भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता रितेश पांडेय करगहर सीट से चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर जेडीयू प्रत्याशी बशिष्ठ सिंह ने जीत हासिल की हैं. करगहर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की गृह सीट भी है, जहां रितेश पांडेय चौथे स्थान पर रहे. जबकि 56809 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर बीएसपी प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह हैं.

यह भी पढ़ें: Kargahar Election Result 2025 Live Updates

छपरा सीट से हारे खेसारी

छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी और भोजपुरी गायक-अभिनेता खेसारीलाल यादव को बीजेपी प्रत्याशी छोटी कुमारी ने हरा दिया है. खेसारी शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे थे, लेकिन फिर देखते-देखते पूरी तस्वीर बदल गई है.

यह भी पढ़ें: Chhapra Election Results Live: छपरा में खेसारी यादव की बढ़त लगातार जारी, रुझानों में काफी आगे

जमुई में शूटर श्रेयसी जीतीं

जमुई विधानसभा सीट से शूटर श्रेयसी सिंह चुनाव जीत लिया है. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी मोहम्मद शमसाद आलम को 54498 वोटों के अंतर से चुनावी मैदान में चित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Jamui Election Result 2025 Live: जमुई विधानसभा चुनावी रुझान में आगे चल रही श्रेयसी सिंह

जमालपुर से शिवदीप लांडे हारे

जमालपुर सीट पर जेडीयू प्रत्याशी नचिकेता जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर आईआईपी के नरेंद्र कुमार और निर्दलीय प्रत्याशी शिवदीप लांडे ने उन्हें जोरदार टक्कर दी.

Advertisement

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement