scorecardresearch
 

पहले ऑपरेशन सिंदूर में पिटी भद्द, अब पाकिस्तानी आर्मी की गिर गई रैंकिंग

ऑपरेशन सिंदूर में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की साख गिर गई है. उसके मिलिट्री की रैंकिंग भी गिर गई है. ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2026 जारी हो गया है. अमेरिका पहले, रूस दूसरे और चीन तीसरे स्थान पर है. भारत चौथे स्थान पर बरकरार है. पाकिस्तान पिछले साल 12वें पोजिशन पर था. अब 14वें स्थान पर चला गया.

Advertisement
X
ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी-बड़ी बातें बोलने वाले पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस रिपोर्ट से सकते में होंगे. (Photo: AP)
ऑपरेशन सिंदूर में बड़ी-बड़ी बातें बोलने वाले पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस रिपोर्ट से सकते में होंगे. (Photo: AP)

ग्लोबल फायरपावर ने 2026 का मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग जारी कर दिया है. यह दुनिया के 145 देशों की सैन्य ताकत का सालाना रैंकिंग है, जो 60 से ज्यादा फैक्टर्स पर आधारित है. इनमें सैनिकों की संख्या, हथियार, टैंक, विमान, नौसेना, बजट, भूगोल और लॉजिस्टिक्स शामिल हैं. पावर इंडेक्स (PwrIndx) स्कोर जितना कम, ताकत उतनी ज्यादा. 

टॉप 10 देशों की रैंकिंग (2026)

  • संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) - दुनिया की सबसे ताकतवर सेना, हवाई और नौसेना में सबसे आगे.
  • रूस (Russia) - यूक्रेन युद्ध के बावजूद दूसरा स्थान बरकरार, बड़ी लैंड फोर्स और न्यूक्लियर क्षमता.
  • चीन (China) - तेजी से बढ़ती नौसेना और आधुनिक हथियारों से तीसरा स्थान.
  • भारत (India) - भारत ने चौथा स्थान बरकरार रखा है. बड़ी सेना, मिसाइल सिस्टम, राफेल जैसे फाइटर जेट और S-400 डिफेंस से मजबूत स्थिति.
  • फिर... दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जापान, यूनाइटेड किंगडम, तुर्की और इटली. 

यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड पर अमेरिका का डर्टी सीक्रेट... बर्फ के नीचे 600 न्यूक्लियर मिसाइलें छिपाने का था प्लान

पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर का असर

पाकिस्तान इस बार 14वें स्थान पर खिसक गया है. पिछले साल यह 12वें स्थान पर था. लेकिन मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) ने इसका बड़ा असर डाला. कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया.

Advertisement

Operation Sindoor Pakistan Military Ranking

भारत ने पाकिस्तान के अंदर मिसाइल और एयर स्ट्राइक्स किए, जिससे पाकिस्तान की एयर डिफेंस और बेस को नुकसान पहुंचा. चार दिनों (7-10 मई) के इस संघर्ष में भारत ने एयर सुपीरियरिटी हासिल की. पाकिस्तान को सीजफायर की मांग करनी पड़ी.

यूरोपीय और अन्य विश्लेषणों में इसे भारत की जीत माना गया, क्योंकि पाकिस्तान की सेना में कमजोरियां उजागर हुईं. इस हार के बाद पाकिस्तान की रैंकिंग गिरी और जर्मनी ने उसकी जगह ले ली. जर्मनी अब टॉप 10-15 में मजबूत हो रहा है.

यह भी पढ़ें:  "युद्धपोत, जंगी जहाज, मिसाइलें... ईरान के करीब अमेरिका ने कितनी मिलिट्री ताकत जुटा रखी है?

इंडेक्स क्या बताता है?

  • भारत की मजबूती: लगातार रक्षा बजट बढ़ाना, आधुनिकीकरण (जैसे अग्नि मिसाइल, LCA तेजस, INS विक्रांत) और बड़ी मैनपावर से भारत टॉप 4 में स्थिर है.
  • पाकिस्तान की कमजोरी: युद्ध में हार, आर्थिक संकट और पुराने हथियारों से रैंकिंग घटी.
  • वैश्विक बदलाव: अमेरिका अभी भी सबसे ऊपर लेकिन चीन और रूस करीब आ रहे हैं.

यह रैंकिंग पारंपरिक युद्ध क्षमता पर आधारित है, न्यूक्लियर हथियारों को पूरी तरह गिनती नहीं की गई है.  GFP हर साल अपडेट करता है, इसलिए भविष्य में बदलाव संभव हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement