पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पलटवार किया. भारतीय सुरक्षाबलों ने 6-7 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. यह कार्रवाई रात करीब 1:30 बजे की गई और इसका उद्देश्य आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था.
इस कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भी कई भारतीय सैन्य ठिकानों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की. हालांकि, भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पड़ोसी मुल्क के मंसूबों पर पानी फेर दिया. दूसरी ओर, भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान की हिमाकत का करारा जवाब दिया और कई आतंकी लॉन्च पैड्स और पाकिस्तानी एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया.
आजतक के वर्ल्ड एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत-रूस परमाणु सहयोग में बड़ी घोषणा जल्द आने वाली है. पुतिन ने कहा कि मोदी किसी के दबाव में नहीं झुकते. S-400, Su-57 जैसे सौदों पर बोले- हम सिर्फ हथियार नहीं, तकनीक और विश्वास साझा करते हैं. ब्रह्मोस, टी-90, कलाश्निकोव भारत में ही बन रहे हैं.
भारत को S-500 इसलिए चाहिए क्योंकि चीन-पाकिस्तान की हाइपरसोनिक मिसाइलों का मुकाबला करना है. S-400 इन तेज मिसाइलों को नहीं रोक सकता. S-500 एक साथ 12 बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलें 600 किमी दूर मार गिरा सकता है. पुतिन की दिसंबर 2025 यात्रा में डील फाइनल हो सकती है. 100% तकनीक ट्रांसफर के साथ भारत में बनेगा.
पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. इस दौरे में ब्रह्मोस मिसाइल के नए वर्जन पर बात पक्की है. हल्का ब्रह्मोस-NG हर फाइटर जेट पर लगेगा, रेंज 400 किमी से ज्यादा. लंबी रेंज वाली ब्रह्मोस 1000-1500 किमी तक मार करेगा. हाइपरसोनिक मिसाइल प्रोजेक्ट भी शुरू होगा. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को और खतरनाक ब्रह्मोस चाहिए. भारत-रूस की यह डील दुश्मनों की नींद उड़ा देगी.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत आ रहे हैं. मुख्य मुद्दा है- 2-3 अतिरिक्त S-400 रेजिमेंट की नई डील, 50% तक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के साथ. ऑपरेशन सिंदूर में S-400 ने कमाल किया. ब्रह्मोस, AK-203, ऊर्जा, स्पेस में भी सहयोग बढ़ेगा. रूस अभी भी भारत का सबसे बड़ा हथियार सप्लायर है.
Battle Ready Bharat: भारतीय सेना ने ब्रह्मोस की नई 800+ किमी रेंज वाली मिसाइल का सफल कॉम्बैट लॉन्च किया. अब पाकिस्तान का आखिरी कोना भी निशाने पर है. हल्की, तेज और घातक यह मिसाइल जमीन, समुद्र व हवा से मार कर सकती है. ऑपरेशन सिंदूर में दुश्मन के 11 एयरबेस तबाह करने वाली ब्रह्मोस अब भारत की सबसे बड़ी ताकत बन गई है.
नेवी चीफ एडमिरल त्रिपाठी ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर आज भी जारी है. उत्तरी अरब सागर में INS विक्रांत सहित कैरियर बैटल ग्रुप की आक्रामक तैनाती से पाकिस्तानी नौसेना बंदरगाहों में ही दुबकी रही. उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ. पिछले 7 महीने से हाई टेम्पो ऑपरेशन चल रहे हैं. पाकिस्तान की नींद हराम हो गई और हम अब भी डटे हैं.
भारतीय सेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया. साउदर्न कमांड ने अंडमान एवं निकोबार कमांड के सहयोग से यह लॉन्च किया, जो मिसाइल की सटीक मारक क्षमता और विश्वसनीयता का बड़ा प्रमाण माना जा रहा है. परीक्षण भारतीय सेना की लॉन्ग-रेंज स्ट्राइक क्षमता और आत्मनिर्भर रक्षा पहल को और मजबूत करता है.
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार गिराने की घटनाओं में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आईजी अतुल फुलझेले ने बताया कि इस साल अब तक 200 से अधिक हथियार, बड़ी संख्या में गोलियां, विस्फोटक और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए है.
BSF ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 72 आतंकवादी लॉन्चपैड्स गहराई वाले क्षेत्रों में शिफ्ट कर दिए हैं. BSF सरकार के आदेश मिलने पर ऑपरेशन सिंदूर 2.0 के लिए तैयार है. आतंकियों को मिलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और सीमा पर फिलहाल कोई अलार्म नहीं है. BSF सभी गतिविधियों पर निगरानी रख रही है.
भारत के खिलाफ मई में हुए टकराव को पाकिस्तान की वैश्विक शान बताकर सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक बार फिर वही पुराना राग छेड़ दिया. रावलपिंडी में सुरक्षा वर्कशॉप के दौरान मुनीर ने दावा किया कि पाक सेना की पेशेवराना तैयारी ने दुनिया में पाकिस्तान का कद बढ़ा दिया… जबकि हकीकत ये है कि उसी ऑपरेशन में कई एफ-16 मलबे में बदल गए थे.
भारत-पाक जंग के बीच, पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को निशाना बनाया था, लेकिन CISF की 19 सदस्यीय टीम ने ड्रोन हमले और गोलाबारी के बावजूद प्लांट और आसपास के 250 लोगों को सुरक्षित निकाला.
भारतीय नौसेना में मुंबई में पहला स्वदेशी एंटी-सबमरीन वारफेयर जहाज INS माहे शामिल हो गया. कोचीन शिपयार्ड में बना यह छोटा लेकिन खतरनाक जहाज दुश्मन पनडुब्बियों को सोनार से पकड़ेगा और टॉरपीडो से मार गिराएगा. माहे क्लास के 8 जहाजों में पहला माहे तटीय सुरक्षा को और मजबूत बनाएगा.
फ्रांसीसी नौसेना ने पाकिस्तान के मीडिया द्वारा फैलाए गए दावों का खंडन करते हुए कहा कि फ्रांसीसी कमांडर ने पाकिस्तानी हवाई श्रेष्ठता की पुष्टि नहीं की है और राफेल जेट के नुकसान की खबरें गलत हैं. फ्रांस की नेवी ने पाकिस्तान के जियो टीवी द्वारा प्रकाशित लेख को फ्रांस ने फर्जी और भ्रामक बताया है.
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि पाकिस्तान अब जान चुका है कि वह भारत को सीधे युद्ध में नहीं हरा सकता, इसलिए वह प्रॉक्सी वॉर के जरिए भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहा है और दिल्ली का धमाका उसी रणनीति का हिस्सा था.
जम्मू-कश्मीर में अभी 131 आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से 122 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय हैं. 2025 में अब तक 31 आतंकियों को ढेर किया गया है. आतंकियों की स्थानीय भर्ती लगभग शून्य हो गई है. लेकिन नया खतरा है- पढ़े-लिखे व्हाइट कॉलर आतंकियों का नेटवर्क. ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैकड़ों OGWs पकड़े गए.
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मई 2025 के भारत-पाकिस्तान संघर्ष (ऑपरेशन सिंदूर) को चीन ने अपने नए हथियारों (HQ-9, PL-15, J-10) का पहला असली युद्ध परीक्षण बनाया. चीनी दूतावासों ने हथियारों की सफलता का प्रचार किया. राफेल जेट को बदनाम करने के लिए फेक सोशल मीडिया कैंपेन चलाया ताकि अपने J-35 जेट बेच सके.
दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2025' का आगाज हो चुका है. इसके पहले दिन 'ऑपरेशन सिंदूर – वीर रस कवि सम्मेलन' सेशन में मदन मोहन समर, कविता तिवारी, विनीत चौहान, मनीष मधुकर शामिल हुए. सभी कवि-कवयित्रियों ने देशभक्ति से भरी कविताएं सुनाकर दर्शकों में जोश भर दिया. देखें वीडियो.
अमेरिका की एजेंसी यूएस-चाइना इकोनॉमिक एंड सिक्योरिटी रिव्यू कमीशन ने ऑपरेशन सिंदूर पर पक्षपातपूर्ण, तथ्यहीन और भ्रामक रिपोर्ट पेश की है. इसमें अमेरिका ने पाकिस्तान का इस्तेमाल बैलेंसिंग टूल के रूप में किया है और झूठ कहा है कि इस लड़ाई में पाकिस्तान को सैन्य बढ़त मिली थी.
Donald Trump ने एक बार फिर से बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रुकवाया था. उन्होंने कहा कि दुनिया में 8 में से 5 युद्धों को US Tariff की मदद से रुकवाया है.
मई 2025 भारत-पाक संघर्ष के बाद चीन ने बड़ा डिसइन्फॉर्मेशन अभियान चलाया. फेक अकाउंट्स और AI से बनी नकली तस्वीरों से राफेल को गिरा हुआ दिखाया ताकि अपना J-35 बेच सके. अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा यह खुलासा हुआ है. भारत में कुछ लोग इसे जोर-शोर से फैलाते रहे, जबकि वायुसेना ने कहा सभी राफेल सुरक्षित हैं. चीन का ग्रे जोन हमला साबित हुआ.
भारतीय ऑपरेशन 'सिंदूर' को छह महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन सैटेलाइट इमेजरी बताती है कि पाकिस्तान अभी भी अपनी क्षतिग्रस्त सैन्य ठिकानों की मरम्मत में जुटा है. ओएसआईएनटी विशेषज्ञ डेमियन साइमन का दावा है कि कई एयरबेस जैसे कि नूर खान और जैकबाबाद आज भी पूरी तरह दुरुस्त नहीं हो पाए हैं.