scorecardresearch
 
Advertisement

रामायणम्

रामायणम्

रामायणम्

रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'रामायण' (Film Ramayana) ने फैंस का एक्साइटमेंट और एक्सपेक्टेशन खूब बढ़ा दिया है. इसे देखते हुए रामायण फिल्म के मेकर्स ने डिसाइड किया है कि इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा. 2026 में दिवाली पर पहला पार्ट रिलीज होगी तो वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा (Film Ramayana Release Date). फिल्म प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.

रणबीर कपूर फिल्म में श्रीराम-साई पल्लवी सीता मां, तो वहीं केजीएफ फेम यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. रणबीर और साई की सेट से कुछ फोटोज भी लीक हुई थीं. रणबीर और साई का लुक देख फैंस काफी खुश हैं. 

इसके अलावा कहा जा रहा है कि सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण और लारा दत्ता कैकई के किरदार में नजर आएंगे. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक रामायण 500-600 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनाई जा रही है. अकेले सेट की कीमत 11 करोड़ है. फिल्म का हर पार्ट भगवान राम के जीवन के कई चरणों पर केंद्रित होगा, उनके जन्म से लेकर सीता से विवाह, वनवास और उसके बाद की कई चीजें दिखाई जाएंगी.

और पढ़ें

रामायणम् न्यूज़

Advertisement
Advertisement