हरदोई पुलिस ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हुए 3.5 साल के मासूम को आंध्र प्रदेश से बरामद किया. बच्चे को सीतापुर से अगवा कर दिल्ली के जरिए पांच लाख रुपये में बेचा गया था....
मन की परेशानी दूर होगी
भाग्य का साथ मिलेगा
वाहन चलने में सावधानी बरतें
जीवन में सुख सुविधाएं बढ़ेंगी
जरूरी टिप- खर्चों को कंट्रोल करें
शुभ रंग- केसरिया
मित्रों की मदद से काम बनेंगे
अपने पराक्रम को बढ़ाने का समय है
धन के मामले में सावधानी बरतें
संतान से सुख मिलेगा
जरूरी टिप- क्रोध से बचें
शुभ रंग- क्रीम
सेहत के मामले में ध्यान दें
आपका रुका हुआ पैसा मिलेगा
विदेश से संबंधित काम बनेंगे
हर काम सोच समझ कर करना होगा
जरूरी टिप- खर्चों को कंट्रोल करें
शुभ रंग- लाल
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा
अपने काम पर ध्यान देना होगा
आलस्य की वजह से कोई काम ना टलें
रिश्तेदारों के साथ मिलकर कोई काम ना करें
जरूरी टिप- इगो से बचें
शुभ रंग- सफेद
भाग्य का सपोर्ट मिलेगा
अचानक प्रॉपर्टी से संबंधित फैसला ना करें
परिवार की सलाह से फैसले करें
लंबी दूरी की यात्रा ना करें
जरूरी टिप- सेहत का ख्याल रखें
शुभ रंग- हल्का लाल
धन की प्राप्ति का योग है
किसी से मतभेद आज हो सकता है
अपनी गलतियों से सीख लेकर फैसले करें
कटु वाणी का प्रयोग ना करें
जरूरी टिप- सावधान रहें
शुभ रंग- नीला
योजना बना कर काम करना होगा
मन उत्साहित रहेगा
कई दिनों से चली आ रही समस्या हल होगी
नए लोगों से मिलकर मन खुश होगा
जरूरी टिप- क्रोध से बचें
शुभ रंग- गुलाबी