'धुरंधर' के दम पर इंडियन सिनेमा ने नया रिकॉर्ड पार कर लिया है. 2025 अब इंडियन सिनेमा के लिए सबसे बड़ा साल बन चुका है. वो भी तब, जब इस साल किसी सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका नहीं किया है. यंग धुरंधरों और सरप्राइज योद्धाओं के दम पर इस साल क्या कमाल हुआ है, पढ़िए...
हर नया दिन अब 'धुरंधर' के लिए एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है. 16 वें दिन कोई फिल्म 30 करोड़ का कलेक्शन करेगी, ये कभी किसी ने नहीं सोचा था. पर 'धुरंधर' ने 30 करोड़ से भी ज्यादा कलेक्शन किया है. अब ये 600 करोड़ का किला ढहाने की तरफ बढ़ रही है.
3 साल पहले 'अवतार 2' ने रणवीर की फिल्म 'सर्कस' का खेल बिगाड़ा था. अब 'धुरंधर' रणवीर के सारे पुराने बदले पूरे कर रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई 'अवतार 3' से 'धुरंधर' ने पुराना बदला निकाल लिया है. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी हॉलिवुड फिल्म 'अवतार 2' का सीक्वल 'अवतार 3' शुक्रवार को फीका पड़ता दिखा.
साल की सबसे बड़ी हॉलिवुड फिल्म 'अवतार 3' शुक्रवार को रिलीज हो गई. इंडिया में 'अवतार' फिल्मों का रिकॉर्ड बहुत तगड़ा रहा है. अनुमान था कि 'अवतार 3' भी धमाका करेगी. लेकिन ये 'धुरंधर' की सुनामी में फंस गई और 'अवतार 2' के मुकाबले इसका कलेक्शन आधा ही रहा.
शुक्रवार से थिएटर्स में 'धुरंधर' का तीसरा हफ्ता शुरू हुआ है. 'धुरंधर' ने ने हफ्ते की शुरुआत ही बहुत तगड़ी की है. रणवीर सिंह की फिल्म अब 500 करोड़ क्लब की मेंबर बन गई है. 'धुरंधर' ने तीसरे शुक्रवार की सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.
'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे हो गए हैं. दूसरे हफ्ते में फिल्म, पहले हफ्ते से भी बड़ी सुनामी बन गई. दूसरे हफ्ते में 'धुरंधर' के आगे 'पुष्पा 2' के रिकॉर्ड भी नहीं बचे. साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार 'धुरंधर' अभी और बड़े कमाल करने वाली है.
हॉलिवुड की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'अवतार 3' शुक्रवार को रिलीज हो रही है. 'अवतार 2'ने इंडिया में तगड़ा बिजनेस किया था और इस फिल्म सीरीज को इंडियन दर्शक बहुत पसंद करते हैं. लेकिन 'धुरंधर' का क्रेज ऐसा चल रहा है कि ये हॉलिवुड फिल्म के लिए भी खतरा बन गई है.
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर वाइल्ड फायर बन चुकी है. हर दिन ये फिल्म ने रिकार्ड बना रही है. बुधवार के कलेक्शन के साथ 'धुरंधर' ने 450 करोड़ का बॉक्स ऑफिस लैंडमार्क पर कर लिया है. और अब रॉकिंग स्टार यश की 'KGF 2' इससे पीछे हो चुकी है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' हर दिन ने रिकॉर्ड बना रही है. सिर्फ 12 दिनों में ही इसने 400 करोड़ कमा लिए हैं. अब ये साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म और 2025 की टॉप इंडियन फिल्म बनने की रेस में शामिल हो गई है. अब 'धुरंधर' के निशाने पर 'छावा' और 'कांतारा चैप्टर 1' के रिकॉर्ड हैं.
'धुरंधर' ने संडे को ताबड़तोड़ कमाई के साथ, दूसरे मंडे को सबसे ज्यादा कलेक्शन का ऑल टाइम रिकॉर्ड बनाया था. अगला दिन सोमवार था, कलेक्शन कमजोर होता तो भी आम बात होती. सोमवार को ऐसा होना बॉक्स ऑफिस का ट्रेंड रहा है. पर 'धुरंधर' ने ट्रेंड पलट दिया है. अब दूसरे मंडे का टॉप ऑल टाइम कलेक्शन इसके नाम है.
'धुरंधर' ने थिएटर्स में तूफान खड़ा कर दिया है. चौबीसों घंटे शोज चल रहे हैं, पर टिकट नहीं मिल रहे. इस जबरदस्त भीड़ ने 'धुरंधर' को बॉक्स ऑफिस पर वो रिकॉर्ड दिया है, जिसका बनना असंभव लगता था. इसने 'पुष्पा 2', 'जवान', 'एनिमल', 'गदर 2' जैसी फिल्मों को बहुत पीछे छोड़ दिया है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' पहले दिन से ही थिएटर्स में धमाका कर रही थी. पर रिलीज के नौवें दिन तो फिल्म ने अविश्वसनीय कमाल कर दिए. 'धुरंधर' ने शनिवार को 'पुष्पा 2' जैसी ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड तोड़ डाला. इसने शनिवार को बॉक्स ऑफिस का सबसे कमाऊ दिन बना डाला.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का शुक्रवार से थिएटर्स में दूसरा हफ्ता शुरू हुआ. दुसरे शुक्रवार को फिल्म ने पहले शुक्रवार से भी तगड़ी कमाई की है. महज 8 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है. अब ये 2025 की तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म भी बन गई है.
'धुरंधर' ने छठे दिन ऐसा धमाका किया है जो अब बॉक्स ऑफिस पर बहुत दुर्लभ हो चुका है. बुधवार को इसे ऐसी भीड़ मिली कि कलेक्शन अविश्वसनीय हो गया है. छठे दिन 'धुरंधर' ने सिर्फ सोमवार ही नहीं, शुक्रवार के ओपनिंग कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई की है.
'धुरंधर' अब सिर्फ एक फिल्म ही नहीं है. मेकर्स के लिए ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की मशीन बन चुकी है. 'धुरंधर' ने मात्र 7 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. अनुमान है कि नए वीकेंड में ये बड़े आराम से 300 करोड़ तक पहुंच जाएगी.
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' लगातार थिएटर्स में धमाके कर रही है. वीकेंड वाली रफ्तार, फिल्म ने सोमवार को भी बरकरार रखी. पर मंगलवार को तो फिल्म ने सोमवार से भी काफी ज्यादा कलेक्शन कर लिया. 'धुरंधर' अब 2025 की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए तैयार है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ऐसी रफ्तार से चल रही है कि मंडे भी इसकी रफ्तार में स्पीड-ब्रेकर नहीं बन सका. बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले सोमवार को इसने जो कलेक्शन किया है, वो शुक्रवार से कुछ खास कम नहीं है. अब ये फिल्म 5 दिन में 150 करोड़ का मार्क पार करने को तैयार है.
'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर रौनक जमा दी है. फिल्म ने पहले दिन से जो धमाका किया, वो वीकेंड तक और तगड़ा होता चला गया. वीकेंड भर में 'धुरंधर' ने जो रिकॉर्ड बनाए हैं, वो बताते हैं कि आगे भी फिल्म तगड़ी कमाई करने वाली है. और ये बहुत आराम से 'कांतारा चैप्टर 1' को पीछे छोड़ने वाली है.
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने पहले दिन तो थिएटर्स में कमाल किया ही था. दूसरे दिन फिल्म ने अपना दम दिखाया है. दो दिन का टोटल 50 करोड़ से ज्यादा हो गया है. अब ओपनिंग वीकेंड में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मारने के लिए तैयार नजर या रही है.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने पहले ही दिन से थिएटर्स में धमाकेदार शुरुआत की है. फिल्म का ट्रेलर दमदार था, गाने मजेदार थे और इनपर जनता का रिस्पॉन्स पॉजिटिव था. लेकिन स्लो एडवांस बुकिंग से फिल्म को स्लो स्टार्ट मिलने की आशंका थी. अब 'धुरंधर' ने सभी ऐसी आशंकाओं को धो दिया है.
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर'को रिलीज होने में पूरा एक दिन भी नहीं बचा है. फिल्म के ट्रेलर और गानों को तो जनता से बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिला. मगर इसकी एडवांस बुकिंग उतने जबरदस्त तरीके से आगे नहीं बढ़ रही जिसकी उम्मीद थी. और इसकी कई बड़ी वजहें हैं.