scorecardresearch
 

बिहार: सुहागरात पर दुल्हन ने चप्पलों से की थी दूल्हे की पिटाई, अब ससुराल आकर धरने पर बैठी

पटना में एक बहू अपने परिजनों के साथ ससुराल में धरने पर बैठी है. बहू का कहना है कि वो अपने ससुराल में रहना चाहती है. वहीं ससुरालवालों का कहना है कि स्मिता ने सुहागरात के दिन ही दूल्हे की सैंडल से पिटाई कर दी और दूल्हे को छोड़ दिया था.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ससुराल पहुंचकर धरने पर बैठ गई दुल्हन
  • 2019 में हुई थी स्मिता और रोहित की शादी
  • सुहागरात पर दोनों के बीच हुआ था विवाद

बिहार की राजधानी पटना में एक बहू अपने परिजनों के साथ ससुराल में धरने पर बैठी है. बहू का कहना है कि वो अपने ससुराल में रहना चाहती है, लेकिन ससुरालवाले उसे रख नहीं रहे हैं. पिछले दो दिनों से बहू और ससुरालवालों के बीच जमकर बवाल मचा हुआ है.

दरअसल यह विवाद पिछले तीन सालों से चला रहा है. साल 2019 में पटना के राजीव नगर के रहने वाले रोहित की शादी धूम-धड़ाके गाजे-बाजे के साथ स्मिता से हुई थी. लेकिन दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और दोनों अलग-अलग रहने लगे.

बताया जा रहा है कि सुहागरात पर दूल्हे और दुल्हन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद दुल्हन ने कथित रूप से चप्पलों से दूल्हे की पिटाई कर दी और अपने मायके चली गई. इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और ससुराल की तरफ से दुल्हन को लेने कोई नहीं गया. अचानक बहू अपने परिजनों के साथ ससुराल आ गई और धरने पर बैठकर हंगामा करने लगी. 

उधर रिटायर्ड रेल अधिकारी विजय सिंह और उनकी पत्नी चमेली देवी के साथ दूल्हे रोहित का आरोप है कि स्मिता धरने के नाम पर उन्हें बेहद परेशान कर रही है. घर की बिजली काट दी गई है और पानी भी बंद कर दिया है. दो दिन से चल रहा यह विवाद अब राजीव नगर थाना पुलिस के पास पहुंच गया है. किसी तरह का विवाद न बढ़े, इसके लिए मौके पर पुलिस तैनात है. लेकिन कोई भी पक्ष एक दूसरे के सामने झुकने के लिए तैयार नहीं है. साथ ही  मोहल्ले वालों ने मामला काफी पेचीदा बना दिया है.

Advertisement

इस मामले में दुल्हन स्मिता का कहना है कि उसकी साल 2019 में रोहित से शादी हुई थी. शादी के चार महीने बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिए तंग करने लगे थे. वहीं ससुरालवालों का कहना है कि स्मिता ने सुहागरात के दिन ही दूल्हे की सैंडल से पिटाई कर दी और उसके बाद दूल्हे को छोड़ दिया. इस पूरे विवाद की पूरे मोहल्ले में खूब चर्चा है. पुलिस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement