केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि जजों को लेकर मीडिया में ट्रोलिंग अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. किसी भी मामले पर मन मुताबिक फैसला नहीं देने पर जजों के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग होती है जिसमें कई बार अपमानजनक शब्द कहे जाते हैं, ट्विटर पर भी हैशटैग चलाकर जजों की अवमानना की जाती है.
बिहार में अब विधायक के परिजन भी सुरक्षित नहीं हैं. सासाराम में कांग्रेस विधायक संतोष मिश्रा के भतीजे संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बाइक सवार तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें संजीव मिश्रा की मौत हो गई.
Bihar की इस लड़की ने एग्ज़ाम के दौरान दिया बच्चे को जन्म और नाम रखा Imtehaan. असल में ये महिला 10वीं क्लास का पेपर देने गई थी. पेपर के दौरान ही उसे लेबर पेन हुई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया. जिसके चलते उसने अपने बच्चे का नाम Imtehaan रखा. ये घटना Bihar के MDDM कॉलेज के examination centre की है. 21 साल की Shanti Kumari की शादी साल 2020 में हुई थी.
बच्चे की छानबीन को दौरान पुलिस को खबर मिली कि हाजीपुर के युसुफपुर में किराये के एक मकान में एक प्रेमी जोड़ा आये दिन झगड़ा और शोर शराबा करते हैं. झगड़े के बीच दोनों किसी बच्चे को लेकर भी बहस करते हैं. पड़ोसियों ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
लॉकडाउन का समय सभी के लिए विषम रहा लेकिन बक्सर के एक किसान सर्वजीत बहादुर सिंह ने इस विषम समय को अपने बेटों के लिए अवसर में तब्दील कर दिया. लॉकडाउन में सर्वजीत ने अपने घर में ही शूटिंग रेंज बनाई और अपने बेटों को रायफल व पिस्टल चलाने की बारीकी सिखाई.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि नई चीनी मिल भी स्थापित की जाएंगी. इथेनॉल के उत्पादन का रास्ता साफ होने से बड़े पैमाने पर निवेशक आएंगे और राज्य में रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.
तेजस्वी यादव ने ये भी आरोप लगाया कि भले ही बिहार का बजट आकार 2 लाख 11 करोड़ था लेकिन सरकार बजट का सिर्फ 33 फीसदी ही खर्च कर पाई हैं यानि केवल 70 हजार करोड़ रुपये ही सरकार खर्च कर सकी है जबकि 1 लाख 41 हजार करोड़ खर्च नहीं हुए.
गांववालों का कहना है 2014 में राज्य सरकार ने इलाके की जमीन को अनसर्वेड घोषित कर दिया. इसके बाद से यहां रसीद कटनी बंद हो गई. इसके बाद यहां के किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ भी मिलना बंद हो गया.
यह मामला रक्सौल के कलैया उपमहानगरपालिका के वार्ड 8 का है, यहां बरेवा टोल के पास पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया है. कलैया पुलिस के इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने बताया कि बीआर5 के 0798 नम्बर की भारतीय मोटसाइकिल से 35 वर्षीय चंद्रशेखर प्रसाद एवं 38 वर्षीय संजय कुमार को हिरासत में लिया गया है. इनका घर नरकटिया वार्ड 7 पूर्वी चंपारण बिहार में है.
बुधवार को सदन में आरजेडी के नेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की. आरजेडी के यह नेता हैं बिहार विधान परिषद के सदस्य रामबली सिंह.
बिहार में सड़क दुर्घटना के मामले बढ़ने के कारण परिवहन मंत्री शीला मंडल और परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें फैसला लिया गया कि सड़क दुर्घटना के मामले में दोषी वाहनों का रजिस्ट्रेशन और चालकों का लाइसेंस रद्द किया जाएगा.