scorecardresearch
 

Priyanka Chopra shoes-bag collection प्रियंका चोपड़ा के पास है जूते-बैग्स का शानदार कलेक्शन, करोड़ों में कीमत

प्रियंका चोपड़ा लॉस एंजेलिस के एक शानदार घर में रहती हैं. प्रियंका के लग्जूरियस घर में हर चीज ग्रैंड और शानदार है. एक्ट्रेस का वॉक इन क्लोजेट भी कीमती चीजों से भरा हुआ है.

Advertisement
X
 प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई अपने क्लोजेट की झलक
  • सोशल मीडिया पर छाईं एक्ट्रेस की फोटोज

प्रियंका चोपड़ा एक दमदार एक्ट्रेस होने के साथ एक फैशन डीवा भी हैं. प्रियंका का सुपर स्टाइलिश स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर ही चर्चा में रहता है. एक्ट्रेस के कपड़ों से लेकर उनके बैग्स तक, हर चीज फैंस को इंप्रेस करती है. अब एक्ट्रेस ने आखिरकार अपनी वॉक-इन क्लोजेट की झलक दिखा दी है. फैंस के लिए इससे बेहतर ट्रीट और क्या हो सकती है. 

शानदार है एक्ट्रेस की वॉक-इन क्लोजेट

वैसे तो प्रियंका चोपड़ा का लेटेस्ट पोस्ट उनके हेयर्स को डेडिकेटेड है. दरअसल, एक्ट्रेस ने हेयर वॉश कराकर अपने फ्रेश और ग्लोइंग बालों की झलक दिखाई. लेकिन इसी बीच एक फोटो में प्रियंका की वॉक-इन क्लोजेट को देखने का मौका भी फैंस को मिल गया. 

Ajay Devgn के Runway पर फिसल ना जाए Tiger Shroff की Heropanti 2, किसका पलड़ा होगा भारी? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

कैसी हैं बहू आलिया भट्ट? पैपराजी के सवाल पर नीतू कपूर का जवाब जीत लेगा दिल

खास है प्रियंका का बूट्स-बैग्स का क्लेक्शन

प्रियंका सेकेंड पिक्चर में मिरर सेल्फी लेती हुई नजर आ रही हैं. ये सेल्फी उनके क्लोजेट की है. मिरर में प्रियंका के साथ उनकी वॉक-इन क्लोजेट में मौजूद प्रियंका के बूट्स, शूज और बैग्स का कलेक्शन भी फैंस देख सकते हैं. एक्ट्रेस की एक साइड में कई सारे अलग-अलग डिजाइन के बूट्स रखे हैं, जबकि दूसरी साइड में अलग-अलग कलर्स और स्टाइल के ढेरों शूज देखे जा सकते हैं. मिरर में एक्ट्रेस के कुछ बैग्स भी नजर आ रहे हैं. महंगे ब्रांड्स के इन शूज बैग की कीमत करोड़ों में हैं. इतना ही नहीं ये लिमिटेड एडि‍शन है, जिसे पाना आसान नहीं.   

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की क्लोजेट की झलक पाकर उनकी कई फीमेल फैंस तो खुशी से झूम रही हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है. कैजुअल लुक में प्रियंका फुल ऑन एटीट्यूड में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का स्टाइल और अंदाज वाकई में सुपर क्लासी है. 

...तो आपको कैसी लगी प्रियंका की क्लोजेट?
 

 

Advertisement
Advertisement