scorecardresearch
 

Ajay Devgn के Runway पर फिसल ना जाए Tiger Shroff की Heropanti 2, किसका पलड़ा होगा भारी?

पिछले साल अजय की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंड‍िया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. अभ‍िषेक दुधैय्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही अहम रोल में थे. लेक‍िन फिल्म तरह फ्लॉप साब‍ित हुई.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ-अजय देवगन
टाइगर श्रॉफ-अजय देवगन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रनवे 34 का हीरोपंती 2 से क्लैश
  • दोनों स्टार्स की पिछली फिल्में रहीं फ्लॉप
  • इस बार कौन जीतेगा बाजी

Runway 34 Clash with Heropanti 2: अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर रनवे 34 बस बड़े पर्दे पर उतरने ही वाली है. फिल्म 29 अप्रैल को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है. वहीं रनवे 34 के साथ ही टाइगर श्रॉफ-नवाजुद्दीन सिद्दीकी और तारा सुतार‍िया स्टारर हीरोपंती 2 भी अपना खाता खोलते को तैयार है. हीरोपंती 2, 29 अप्रैल को थ‍िएट्र‍िकल रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है. दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफ‍िस पर किसका पलड़ा भारी होगा, ये पहले से तय करना गलत साब‍ित ना हो जाए. ऐसा क्यों, आइए एक बार अजय और टाइगर की पिछली फिल्मों के हाल पर नजर डालें. 

अजय देवगन की पिछली फ‍िल्म हुई थी फ्लॉप

गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी और RRR में अजय देवगन के कैमियो रोल्स को साइड करते हैं. पिछले साल अजय की फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंड‍िया डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी. अभ‍िषेक दुधैय्या के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय ने स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्ण‍िक का रोल निभाया था. इस वॉर ड्रामा में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही अहम रोल में थे. लेक‍िन फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. ओटीटी पर रिलीज होने के चलते फिल्म के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन पर बात नहीं बनी, पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी लोगों ने भुज को नकार दिया. भुज को निगेट‍िव रिव्यूज मिले थे. 

कौन हैं हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानने वाले Kiccha Sudeep? सलमान खान की दबंग में रहे विलेन

Advertisement

अब रनवे 34 में अजय एक बार फिर प्लेन उड़ाते नजर आएंगे. रनवे 34 का निर्देशन और प्रोडक्शन अजय देवगन ने किया है. वे पहले भी यू मी और हम, श‍िवाय का डायरेक्शन कर चुके हैं. दोनों ही फिल्में दर्शकों को लुभा नहीं पाई थी. अब अजय अपने तीसरे अटेंप्ट में कितना सफल हो पाते हैं, ये देखने वाली बात होगी. 

टाइगर ने हीरोपंती से किया था डेब्यू, मिले थे मिक्स रिव्यूज

अजय जैसे दिग्गज एक्टर के सामने बॉलीवुड के युवा स्टार टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 है. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर के एक्शन के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी का दिलचस्प कैरेक्टर प्लस तारा सुतार‍िया का ग्लैमर, फिल्म में एक्शन-ड्रामा-रोमांस का वादा करता है. 2014 में टाइगर ने हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हीरोपंती में उनके अपोज‍िट कृत‍ि सेनन थीं. फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले थे. हीरोपंती 2, उसी का सीक्वल है. आठ साल बाद टाइगर की एक्ट‍िंग और उनके लुक्स में काफी अंतर आ चुका है. ऐसे में हीरोपंती 2 से फैंस को उम्मीदें भी हैं. 

क्या खुलकर मन की बात रखने से डरते हैं सेलेब्स? Ajay Devgn ने कबूला इंडस्ट्री के ट्रोल होने की बात

ये फैक्ट तो रही हीरोपंती 2 के सपोर्ट में, पर टाइगर की पिछली फिल्म को देखें तो उनकी बागी 3 फ्लॉप मूवी थी. बागी 3, 2020 में थ‍िएटर्स में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सिर्फ और सिर्फ टाइगर का एक्शन भरा था. कमजोर कहानी के चलते फिल्म को ऑड‍ियंस की भारी आलोचना सहनी पड़ी थी. 

Advertisement

क्लैश से किसे होगा नुकसान? 

माना क‍ि रनवे 34 में अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह, बोमन ईरानी जैसे बड़े स्टार्स हैं, पर टाइगर श्रॉफ के एक्शन ने भी कई बार लोगों का दिल जीता है. हीरोपंती 2 में एक्शन-रोमांस है तो वहीं रनवे 34 सच्ची घटना पर आधार‍ित एक थ्र‍िलर मूवी है. ऐसे में अजय की रनवे 34 पर टाइगर की हीरोपंती 2 कितना कमाल कर पाती है ये देखना दिलचस्प होगा. 


 

Advertisement
Advertisement