scorecardresearch
 

Katrina चाहती थीं शादी में आएं Salman Khan के पेरेंट्स, इस कारण नहीं बनी बात

अफसोस की बात तो ये है कि कटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल से शादी करने जा रही हैं और इस खास मौके पर सलमान शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं कटरीना की तो ये भी इच्छा थी की सलमान के पेरेंट्स उन्हें और विक्की को आशीर्वाद दें. मगर ये भी मुमकिन होता नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
X
सलमान खान, कटरीना कैफ
सलमान खान, कटरीना कैफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी
  • नहीं आ पाएंगे सलमान खान के पेरेंट्स

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और कटरीना कैफ के बीच शानदार बॉन्डिंग रही है. दोनों आपस में खास दोस्त रहे हैं. एक्टर को ही कटरीना का करियर बॉलीवुड में चमकाने का श्रेय दिया जाता है. कटरीना के करियर के शुरुआती समय में उन्होंने सलमान खान का खासा सपोर्ट मिला है. कटरीना भी सलमान की काफी रिस्पेक्ट करती हैं. मगर अफसोस की बात तो ये है कि कटरीना कैफ एक्टर विक्की कौशल से शादी करने जा रही हैं और इस खास मौके पर सलमान शामिल नहीं हो पाएंगे. वहीं कटरीना की तो ये भी इच्छा थी की सलमान के पेरेंट्स उन्हें और विक्की को आशीर्वाद दें. मगर ये भी मुमकिन होता नजर नहीं आ रहा है.

सलमान खान की फैमिली नहीं बन सकी हिस्सा

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ चाहती थीं कि उनकी शादी में सलमान खान तो शामिल हों हीं इसके अलावा उनके पेरेंट्स भी कटरीना की शादी का हिस्सा बनें और कपल को अपना आशीर्वाद दें. मगर सलमान खान के पेरेंट्स हेल्थ कारणों से शादी का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. वहीं सलमान खान भी Da-Bangg टूर करने सउदी अरब गए हुए हैं. इस वजह से वे कटरीना की शादी का हिस्सा नहीं बन सके.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

वैसे कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान की बहन अर्पिता सिंह से भी इस बारे में पूछा गया था कि वे कटरीना-विक्की की शादी में शामिल हो रही हैं या नहीं. इसका जवाब देते हुए अर्पिता ने कहा था कि उन्हें इनवाइट ही नहीं किया गया है. बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से कुछ सलेब्स ही ऐसे हैं जो इस शादी में शिरकत कर रहे हैं. इसमें करण जौहर, फराह खान, नेहा धूपिया, अंगद बेदी, कबीर खान, सनी कौशल और शरवरी वाघ का नाम शामिल है.

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

ग्रैंड शादी के बाद ग्रैंड रिसेप्शन भी

9 दिसंबर को विक्की और कटरीना शादी करेंगे. 7-8 दिसंबर को प्री-वेडिंग रिचुअल्स होंगे. वेडिंग वेन्यू सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा, सवाई माधोपुर, राजस्थान है. इसके बाद रिपोर्ट्स तो ऐसी भी आ रही हैं कि कपल 10 दिसंबर को ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे जिसमें और भी स्टार्स नजर आ सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement