बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में 2 दिन बचे हैं. सोमवार को कपल अपने परिवार के साथ राजस्थान पहुंचा. देर रात कपल को जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जयपुर एयरपोर्ट पर विशेष रूप से VVIPs (राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री) की सुरक्षा के लिए आरक्षित गेट का इस्तेमाल विक्की-कटरीना और उनके परिवारवालों को एग्जिट कराने के लिए कराया गया.
कटरीना कैफ, विक्की कौशल की VVIPs एग्जिट
कटरीना कैफ, विक्की कौशल और उनके परिवारवाले काले रंग की 3 SUVs में बैठकर वेडिंग प्लेस पर गए. इन गाड़ियों में टिंटेड ग्लास लगे थे. वहीं गाड़ी में हरियाणा का रजिस्ट्रेशन नबंर था. विक्की और कटरीना अपने परिवारवालों के साथ अलग अलग गाड़ियों मे बैठे हुए थे.
सोमवार रात विक्की-कटरीना ने जिस जगह से एग्जिट किया वो आमतौर पर स्टेट गेस्ट और स्पेशल प्रोटोकॉल वाले गेस्ट के लिए रिजर्व होता है. एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, विक्की-कटरीना के लिए ये स्पेशल अरेंजमेंट किए गए थे ताकि एयरपोर्ट पर कपल या उनके परिवारवालों को भीड़ द्वारा घेरा ना जा सके.
कपल की फैमिली के कुछ लोग एयरपोर्ट पर पहले ही आ गए थे. जल्दी आने के बाद वे एग्जिट के लिए कपल का इंतजार कर रहे थे. विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने मुंबई एयरपोर्ट से निकलते वक्त पैपराजी को पोज भी दिए थे. दोनों ने हाथ हिलाते हुए मीडिया को ग्रीट किया. कपल की प्री-वेडिंग फेस्टिवटीज शुरू हो चुकी है. 7 दिसंबर को संगीत का फंक्शन होना है. खबरें हैं कि संगीत की थीम रेट्रो रखी गई है. वेन्यू को रॉयल लुक दिया गया है.
9 दिसंबर को विक्की-कटरीना की शादी होगी. दोनों हिंदू वेडिंग करेंगे. विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शाही शादी की तस्वीरें शायद फैंस को काफी लेट देखने को मिले. क्योंकि कपल ने विदेशी मैगजीन के साथ तस्वीरों का कॉन्ट्रैक्ट किया है. विक्की कटरीना की शादी में मोबाइल फोन्स के इस्तेमाल की मनाही है.