scorecardresearch
 

दक्षिण दिल्‍ली में शीला-राजनाथ ने मांगे वोट

दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में मंगलवार को जहां एक तरफ कांग्रेस की मुखिया शीला दीक्षित ने विकास और लोगों के घरों को तोड़ने से बचाने के वायदों पर वोट मांगे, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने बढ़ती मंहगाई व भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर लोगों से वोट की अपील की.

Advertisement
X

दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में मंगलवार को जहां एक तरफ कांग्रेस की मुखिया शीला दीक्षित ने विकास और लोगों के घरों को तोड़ने से बचाने के वायदों पर वोट मांगे, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने बढ़ती मंहगाई व भ्रष्टाचार का मुद्दा लेकर लोगों से वोट की अपील की.

छतरपुर इलाके के आया नगर गांव में मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित ने लोगों को दिल्ली के विकास कार्य गिनाकर 4 दिसंबर को कांग्रेस के लिए वोट करने की अपील की. शीला दीक्षित ने जहां बीजेपी को नाकाम बताया, वहीं लोगों के वोट बटोरने के लिए लाल डोरा बढा़ने की बात कर सरकार बनने पर लोगों के घरों को कभी भी नहीं टूटने देने का वायदा कर डाला. दिल्ली में कांग्रेस जनता को लुभाकर वोट बटोरने का हर संभव प्रयास करने में जुट गई है, जिसके चलते शीला और इलाके के विधायक बलराम तंवर ने भी लोगों को विकास और इलाके में शांति बनाए रखने का वायदा कर वोट की अपील की.

छतरपुर इलाके में दूसरी तरफ बीजेपी अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह ने रैली कर लोगों को संबोधित किया. उन्‍होंने बीजेपी के लिए वोट करने की अपील करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर मंहगाई और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. राजनाथ ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जिस पर भी हाथ रख देते हैं, वो गायब हो जाता है. आलू पर हाथ रखा गायब, प्याज पर हाथ रखा गायब और तो और कोयला घोटाले की फाइलों पर हाथ रखा वो भी गायब हो गईं. राजनाथ ने कहा कि कांग्रेस मंहगाई पर काबू नहीं पा सकती. लोगों को अच्छा और खुशहाल जीवन जीने के लिए बीजेपी को चुनना होगा और दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनानी होगी.

Advertisement

जनता को लुभाकर वोट बटोरने के लिए हर पार्टी दिल्लीवालों को वायदों की लॉलीपॉप देकर वोट बटोरने में लगी है, लेकिन ये तो 8 दिसंबर को ही साफ हो पाएगा कि जनता किस पार्टी की सुनती है.

Advertisement
Advertisement