scorecardresearch
 

कांग्रेस पर बरसे गडकरी, कहा- पीएम हैं गांधी के गूंगे बंदर

दिल्‍ली में आयोजित एक जनसभा में नितिन गडकरी ने कहा, कांग्रेस ने देश का सत्यानाश कर दिया है, मेरे मोबाइल पर एक चुटकुला आया कि महात्मा गांधी ने चित्रगुप्त से पूछा कि मेरे तीनों बंदर कैसे हैं? तो चित्रगुप्त ने कहा मजे में हैं, जो अंधा था वो कानून बन गया, जो गूंगा था वो सबसे मजे में है और नौ साल से प्रधानमंत्री है.’

Advertisement
X
दिल्ली बीजेपी प्रभारी नितिन गडकरी
दिल्ली बीजेपी प्रभारी नितिन गडकरी

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है चुनाव प्रचार भी तेज हो रहा है. दिन हो या रात प्रत्याशी लोगों से मिलने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते. पश्चि‍मी दिल्ली के जनकपुरी में बीजेपी उम्‍मीदवार जगदीश मुखी द्वारा आयोजित सभा में दिल्ली बीजेपी प्रभारी नितिन गडकरी ने भी हिस्सा लिया.

पॉश कॉलोनी जनकपुरी से यूं तो बीजेपी को उम्मीद है कि जीत जगदीश मुखी की ही होगी, लेकिन फिर भी जनता के बीच जाकर वोट की अपील करने से प्रत्याशी बिल्‍कुल नहीं चूक रहे. जगदीश मुखी की सभा में नितिन गडकरी को सुनने के लिए काफी संख्या में लोग इकठ्ठा हुए थे. नितिन गडकरी ने अपने भाषण में देश के प्रधानमंत्री पर खूब चुटकी ली और केंद्र में बैठी कांग्रेस को सबसे भ्रष्ट सरकार बताया.

नितिन गडकरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पूंजीपतियों को दिलासा देती है और गरीबी हटाओ का नारा देती है, अब तो सरदार भी कहते हैं कि ये अब ओरिजिनल नहीं दिखते, कांग्रेस ने देश का सत्यानाश कर दिया है, मेरे मोबाइल पर एक चुटकुला आया कि महात्मा गांधी ने चित्रगुप्त से पूछा कि मेरे तीनों बंदर कैसे हैं? तो चित्रगुप्त ने कहा मजे में हैं, जो अंधा था वो कानून बन गया और जो गूंगा था वो सबसे मजे में है और नौ साल से प्रधानमंत्री है.’

Advertisement

जगदीश मुखी ने जनसभा को संबोधित किया और मौजूदा कांग्रेस सरकार को जमकर लताड़ा और लोगों को हर एक सुविधा देने का वादा किया. उन्‍होंने कहा, ‘कांग्रेस किसी को भी टिकट दे सकती है और क्षेत्र की जनता के साथ अन्‍याय कर सकती है. लोगों ने मन बना लिया है कि बाहरी व्यक्ति स्वीकार होगा और इस बार मेरा मार्जिन दोगुना होगा.’ गौरतलब है कि कांग्रेस ने जनकपुरी से पूर्व छात्र नेता रागिनी नायक को मैदान में उतारा है.

जनसभा में काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे जिसमें महिलाओं कि अच्छी-खासी तादाद थी, वहीं इलाके के सभी बीजेपी पार्षद भी शामिल थे.

Advertisement
Advertisement