scorecardresearch
 

दिल्‍ली के चुनावी मैदान में एक वर्ल्‍ड रिकॉर्डधारी भी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार एक ऐसा उम्मीदवार भी है जिसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि अब तक लड़े सभी चुनाव जीतने का.

Advertisement
X
मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के साथ चौधरी प्रेम सिंह
मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित के साथ चौधरी प्रेम सिंह

दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार एक ऐसा उम्मीदवार भी है जिसके नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कोई ऐसा-वैसा नहीं बल्कि अब तक लड़े सभी चुनाव जीतने का.

अंबेडकर नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी प्रेम सिंह दिखने में बेहद आम इंसान लगते हैं, लेकिन इनका राजनीतिक रिकॉर्ड बहुत खास है. क्योंकि चौधरी प्रेम सिंह के नाम अब तक लड़े सभी चुनाव जीतने का विश्व रिकॉर्ड दर्ज है. प्रेम सिंह के मुताबिक कार्यकर्ताओं की मेहनत ने ही उन्हें लगातार 11 बार जीत हासिल करने में मदद की है और वे इस बार भी जीत का दावा कर रहे हैं.

प्रेम सिंह का कहना है, ‘इस बार भी मैं ही जीतूंगा. अब तक मेरे जीतने के पीछे सबसे बड़ी वजह रही लोगों का प्यार और कार्यकर्ताओं की मेहनत. चौधरी प्रेम सिंह ने सबसे पहला चुनाव 1958 में लड़ा और जीता. उसके बाद से उन्‍होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक 11 बार चुनाव लड़े और सभी जीते. पिछले 55 सालों से चौधरी प्रेम सिंह एक ही पार्टी और विधानसभा सीट से जीतते आ रहे हैं. बीजेपी ने उनके सामने 39 साल के युवा चेहरे खुशीराम को मैदान में उतारा है, जो चौधरी प्रेम सिंह की 55 सालों की राजनीति को चुनौती देने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी उम्‍मीदवार खुशीराम का कहना है, ‘यहां की जनता ने ही चौधरी प्रेम सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया और अब यहां की जनता ही उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ेगी भी. 1958 में चौधरी प्रेम सिंह ने जब पहला चुनाव जीता तो वे सबसे युवा प्रत्याशी थे और अब उनके सामने भी एक युवा उम्मीदवार ही है, जिससे इस बार अंबेडकर नगर विधानसभा में मुकाबला रोचक होने के आसार हैं.

Advertisement
Advertisement