scorecardresearch
 

Bihar Politics: 'सिद्धांतहीन राजनीति का पाप कैसे कर सकते हैं नीतीश...', शिवानंद तिवारी ने दिलाया याद

Bihar Political Crisis: बिहार में सियासी घमासान पर आरजेडी का बड़ा बयान सामने आया है. राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार सिद्धांतहीन राजनीति का पाप कैसे कर सकते हैं, जबकि उन्होंने कहा था कि वे अब कभी भी बीजेपी में नहीं जाएंगे.

Advertisement
X
RJD नेता शिवानंद तिवारी.
RJD नेता शिवानंद तिवारी.

Bihar Political Crisis: बिहार में जेडीयू और बीजेपी में पुराने फॉर्मूले पर मंथन हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक, नई सरकार बनी तो नीतीश कुमार सीएम होंगे. बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम होंगे. नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा हो सकते हैं. इसी बीच नीतीश पर RJD ने बड़ा हमला किया है.

बिहार के राजनीतिक हालात पर राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. इस मामले पर लालू यादव या तेजस्वी यादव ही टिप्पणी कर सकते हैं. नीतीश कुमार ने कहा था कि वह बीजेपी (एनडीए के साथ) में कभी दोबारा नहीं जाएंगे, फिर वह कैसे जा सकते हैं. आज भी मैंने उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

लालू यादव से मिलने के बाद शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद की बात करते हैं. साल 2015 में जब आए थे तो उस वक्त परिवारवाद नहीं था और कहते हैं कि हम परिवारवाद नहीं करते हैं. अरे कौन है तुम्हारे परिवार में जिसको तुम राजनीति में लाओगे, पत्नी है ही नहीं, एक बेटा है, उसने सीधा कह दिया कि हम राजनीति में नहीं जाएंगे. आपका टेस्ट होता उस समय, जब उनका बेटा राजनीति में आता और उसको आगे नही बढ़ाते.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar को क्यों 2025 तक मुख्यमंत्री बनाए रखना चाहती है BJP, ये है सबसे बड़ा कारण

शिवानंद तिवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी का भोज कार्यक्रम नीतीश कुमार ने रद्द कर दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था मिट्टी में मिल जाएंगे, लेकिन नहीं जाएंगे, आरएसएस मुक्त देश बनाएंगे, लेकिन नहीं जाएंगे, लेकिन कैसे इन्हें हिम्मत होती है. हमने तो बहुत कोशिश की बात हो जाए, लेकिन समय नहीं मिला.

ये भी पढ़ेंः RJD का 'मिशन 16', Nitish Kumar को बड़ा झटका देने के लिए Lalu Yadav और Tejashwi ने बनाया ये गेम प्लान!

RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बिहार में कई जगह बोर्ड भी लगे हैं, जो नीतीश कुमार ने लगवाए हैं, जिसमें गांधी जी के दर्शन को बताया गया था, जिसमें गांधी जी ने सात पाप बताए थे. उसमें पहला पाप था सिद्धांतहीन राजनीति, तो नीतीश कुमार उस पाप के पापी कैसे बन सकते हैं. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि आज जो उन्होंने कहा है कि जमीन के बदले नौकरी दो, ये बात कोई नई बात नहीं है. पहले नहीं आए थे, उस समय यही बात थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement