scorecardresearch
 

ड्राइवर से डरकर छात्रा ने चलती ऑटो से लगाई छलांग, CCTV में तस्वीरें

एक छात्रा को ऑटो वाले ने परेशान क‍िया तो उसने ड्राइवर से ऑटो रोकने को कहा. जब वह नहीं रुका तो छात्रा ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी.

Advertisement
X
ऑटो से कूदने वाली छात्रा.
ऑटो से कूदने वाली छात्रा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑटो ड्राइवर से डरी छात्रा
  • चलते ऑटो से छात्रा ने लगाई छलांग
  • सीसीटीवी में कैद हुई घटना

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में शनिवार को लड़की ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी. सड़क पर गिरने से उसके चेहरे, हाथ और पैर में गंभीर चोट आई. यह पूरी घटना वहां सड़कों पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

सीसीटीवी में देखा जा सकता है क‍ि ऑटो रिक्शा से गिरने के बावजूद लड़की कुछ देर रास्ते पर रुकती है और वहां से भागना शुरू कर देती है. जिस ऑटो से लड़की कूदी थी, उसका ड्राइवर भी लड़की के पीछे दौड़ने लगता है. 

चलते ऑटो से कूदी छात्रा.
चलते ऑटो से कूदी छात्रा.

बाद में लोगों ने लड़की के घर पर फोन कर के बताया. बाद में औरंगाबाद के जिंसी पुलिस ने रिक्शा चालक को देर शाम गिरफ्तार कर के अपनी हिरासत में लिया और रिक्शा चालक से पूछताछ की जा रही है.

छात्रा के पीछे भागा ड्राइवर.
छात्रा के पीछे भागा ड्राइवर.

ऑटो रिक्शा से छलांग लगाने वाली लड़की ने बताया कि उसने घर से ट्यूशन जाने के लिए ऑटो लिया था. रास्ते में ऑटो वाले ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया. लड़की ने ऑटो रोकने को कहा, लेकिन ऑटो वाला नहीं रुका. इसके बाद लड़की ने चलते ऑटो से छलांग लगा दी.

Advertisement

इनपुट-औरंगाबाद से इसरार च‍िश्ती की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement