scorecardresearch
 

Super Dancer 4: शो में नीतू कपूर की होगी धमाकेदार एंट्री, पुरानी यादें होंगी ताजा

रियलिटी शो सुपर डांसर - चैप्टर 4 इस सप्ताह बेहद ही शानदार होने वाला है. इस सप्ताह खूबसूरत और दिग्गज अभी नेत्री नीतू कपूर शो में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी और बच्चों की डांस परफॉर्मेंसेस से अपनी खूबसूरत जर्नी का आनंद उठती दिखाई देंगी.

Advertisement
X
नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर,
नीतू कपूर, शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर,
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपर डांसर - चैप्टर 4 में होगी नीतू कपूर की एंट्री
  • डांस से याद आएगी एक्ट्रेस को जर्नी

रियलिटी शो सुपर डांसर - चैप्टर 4 इस सप्ताह बेहद ही शानदार होने वाला है. इस सप्ताह खूबसूरत और दिग्गज अभी नेत्री नीतू कपूर शो में गेस्ट के तौर पर नजर आएंगी और बच्चों की डांस परफॉर्मेंसेस से अपनी खूबसूरत जर्नी का आनंद उठती दिखाई देंगी. यह शो इन दिनों लोगों को खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो में नीतू की एंट्री से चार चांद लगने वाले हैं.

शो में नीतू कपूर की होगी एंट्री 
इस एपिसोड में प्रतियोगी नीतू कपूर के चार्टबस्टर्स के सांग्स पर नाचेंगे. अभिनेत्री 'सीड़ी' पर चढ़ती नजर आएंगी और कई किस्से साझा करेंगी. वहीं मंच पर प्रतियोगियों के साथ डांस करती भी दिखेंगी. इस सप्ताह सुपर डांसर चैप्टर 4 खूबसूरत नीतू कपूर को ट्रिब्यूट देता हुआ दिखेगा. 

आपको बता दें कि सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि खुद नीतू कपूर भी शो में आने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक रील पोस्ट की है, जिसमें वह आने वाले शो के लिए तैयार हो रही हैं. उनका यह वीडियो फैंस को भी बेहद पसंद आ रहा है. उनके फैंस एक्ट्रेस के वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां साझा कर रहे हैं. 

क्या अनीता हसनंदानी छोड़ेंगी एक्टिंग? पति रोहित रेड्डी ने खोला राज

नीतू कपूर को भी सेट पर कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत और डांस करते हुए देखा जाएगा. इतना ही नहीं जजेज भी गेस्ट के साथ खूब मस्ती करते नजर आएंगे. शो के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं,जिसमें अनुराग बसु, शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर वाकई में काफी खूबसूरत और एन्जॉय करते दिख रहे हैं. नीतू कपूर के फैंस उनको सेट पर देखने के लिए काफी बेचैन हैं और वे इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

सदाबहार बॉलीवुड अभिनेत्री भी जजों शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ थिरकती नजर आएंगी. हमेशा की तरह शो के जज भी बेहद खूबसूरत नजर आए. इस एपिसोड के लिए शिल्पा शेट्टी ने नेक पीस के साथ ऑरेंज कलर का गाउन पहना था. जबकि, गीता मां हमेशा की तरह हरे और लाल रंग के अंकरली सूट में नजर आईं. नीतू कपूर की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का प्लाजो सूट कैरी किया था और अपने आउटफिट को मैच करते हुए लाइट मेकअप में नजर आईं. 

टाइगर श्रॉफ के रिलेशनशिप पर जैकी श्रॉफ का कमेंट, नहीं लिया दिशा का नाम

सुपर डांसर चैप्टर 4 को दर्शकों द्वारा बच्चों के शानदार डांस, जजों और मेजबान ऋत्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी के बीच मजेदार एंटरटेनमेंट के लिए पसंद किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement