scorecardresearch
 

Film wrap: विराट संग धार्मिक यात्रा पर अनुष्का शर्मा, K3G की छोटी 'पू' ने दी खुशखबरी

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. इन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त भगवान की भक्ति में बिता रहे हैं. इसके अलावा कभी खुशी कभी गम की छोटी पू यानी मालविका राज ने गुडन्यूज अनाउंस की है. वो मां बनने वाली हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली

रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. इन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त भगवान की भक्ति में बिता रहे हैं. इसके अलावा कभी खुशी कभी गम की छोटी पू यानी मालविका राज ने गुडन्यूज अनाउंस की है. वो मां बनने वाली हैं.

जब शराब की लत से परेशान हुए दिव्यांका के पति, उड़ी नींद-निकला पेट, लेनी पड़ी थी थेरेपी
टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी के पति और एक्टर विवेक दहिया ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. विवेक ने बताया कि लॉकडाउन में उन्हें शराब की लत लग गई थी.

चुनरी ओढ़े अनुष्का ने लिया बजरंग बली का आशीर्वाद, कोहली संग धार्मिक यात्रा पर एक्ट्रेस
इन दिनों एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त भगवान की भक्ति में बिता रहे हैं.

मां रवीना से इंस्पायर राशा थडानी, गर्दन पर गुदवाया टैटू, बोलीं- हमेशा से...
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी ग्लैमर्स अदाओं की वजह से सुर्खियों में रहती हैं.

गुड न्यूज! मां बनने वाली है K3G की छोटी 'पू', प्रेग्नेंसी टेस्ट दिखाकर रिवील किया सीक्रेट
कभी खुशी कभी गम की छोटी पू यानी मालविका राज ने गुडन्यूज अनाउंस की है. वो मां बनने वाली हैं. 

Advertisement

आराध्या का हाथ पकड़कर चलीं ऐश्वर्या, बेटी पर की 'Kisses की बारिश', देखें Unseen Video 
कान्स 2025 में अपना जलवा बिखेर कर ऐश्वर्या राय वापस लौट चुकी हैं. लेकिन उनके फोटोज और वीडियोज अब भी वायरल हो रहे हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement