सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. पहले दिन 'द राजा साब' ने रणवीर सिंह की 'धुरंधर' को धूल चटा दी है.
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में काफी कुछ हुआ. यश राज फिल्म्स ने अपनी हिट फ्रेंचायजी 'मर्दानी 3' का ट्रेलर रिलीज किया, जो देखने में काफी खतरनाक लगा. वहीं, 'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग की पत्नी ने सिंगर की मौत पर बात की.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड और मॉडल सोफी शाइन को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इंगेजमेंट की फोटो शेयर कर इस न्यूज को कंफर्म किया है.
प्रभास की ‘द राजा साहब’ का पहले वीकेंड में ही हिंदी में बुरा हाल रहा. पैन इंडिया स्टार की फिल्म का ये हाल उनके स्टारडम पर सवाल भी है. 'द राजा साहब' सवा महीने पुरानी 'धुरंधर' से भी कम कलेक्शन कर पाई. इसका फेलियर एक बार फिर प्रभास की 'राधे श्याम' का फेलियर याद दिला रहा है.
नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस पार्वती थिरुवोथु ने पहली बार अपने डिप्रेशन, अकेलेपन और सुसाइडल थॉट्स पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे गलत थेरेपी ने उनका दर्द बढ़ाया और सही थेरेपिस्ट ने उनकी जिंदगी बदल दी.
संडे का दिन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से कई सारी चीजें लेकर आया. 'इंडियन आइडल 3' के विनर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है. इस खबर से कई लोग दुखी हैं. वहीं कृति सेनन की बहन नुपुर ने स्टेबिन बेन संग क्रिश्चिन वेडिंग की. उनका ब्राइड लुक काफी वायरल रहा.
इंडियन आइडल 3 के विनर और पाताल लोक फेम सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग के निधन से इंडियन आइडल परिवार सदमे में है. दोस्त अमित पॉल ने इंडिया टुडे से बातचीत में बताया कि उन्हें ये दुख की खबर कैसे मिली. वो बेहद भावुक हो गए और कहा कि उन्होंने नेपाली म्यूजिक में बड़ा योगदान दिया है.
आलिया भट्ट ने जब यामी गौतम की फिल्म हक को देखकर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से उनकी एक्टिंग की तारीफ की तो यामी गौतम भावुक हो गईं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ में की गई शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ की.
थिएटर्स में प्रभास की 'द राजा साब' आई है, जिसने अपने दूसरे दिन एक बड़ा डिप देखा है. फिल्म की कमाई में लगभग आधा प्रतिशत का कमी हुई है. लेकिन उसके ठीक सामने 'धुरंधर' अभी तक एक ढाल बनकर टिकी हुई है.
कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और पॉपुलर सिंगर स्टेबिन बेन संग क्रिश्चिन वेडिंग कर ली है.
इंडियन आइडल 3 के विजेता और सिंगर-एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके साथी भावेन धनक ने इंडिया टुडे से बातचीत में इसकी पुष्टि की. भावेन ने बताया कि वो सभी मिलने वाले थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन 11 जनवरी शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. नूपुर आज अपने सपनों के राजकुमार और सिंगर स्टेबिन बेन संग सात फेरे लेंगी.
शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में काफी कुछ घटा. 'धुरंधर' एक्ट्रेस सारा अर्जुन का ग्लैमरस लुक हर किसी को हैरान कर गया. उनका नया फोटोशूट काफी वायरल रहा. वहीं, इमरान हाशमी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की सोच पर एक विवादित बयान दिया.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में एक्टर-सिंगर निक जोनस स्विमिंग पूल में चिल कर रहे हैं.
ज्योति सिंह कि बर्थडे पर उनकी बहन जूही सिंह ने पवन सिंह को लेकर मीडिया से कहा कि जीजा जी हमेशा आगे बढ़ते रहें, खुश रहें और ज्योति को अपना लें.
पैन इंडिया स्टार प्रभास ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है. उनकी लेटेस्ट हॉरर कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' को नेगेटिव रिव्यूज मिलने के बावजूद इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की है. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले ही दिन पिक्चर ने 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है.
'टॉक्सिक' की डायरेक्टर गीतू मोहनदास ने टीजर में दिखाई मिस्ट्री गर्ल से पर्दा उठा दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की पोस्ट शेयर की. जानें कि आखिर कौन है ये विदेशी हसीना.
शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में काफी कुछ हुआ. 'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर को अपने गुरु प्रियदर्शन से तारीफ सुनने का मौका मिला. वहीं, टीवी एक्ट्रेस माही विज ने अपने तलाक और एलिमनी पर खुलकर बात की.
थलपति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' पर दोबारा मुसीबतों के बादल छा गए हैं. हाई कोर्ट ने फिल्म के सर्टिफिकेशन पर दोबारा रोक लगाई है. पहले थलपति विजय की फिल्म को सर्टिफिकेट देने का आदेश किया गया था, जिसे अब बदला गया है.
50 लाख के बजट में बनी गुजराती फिल्म ‘लालो’, 120 करोड़ से ज्यादा कमाकर इतिहास रच चुकी है. अब ये ब्लॉकबस्टर हिंदी में भी थिएटर्स तक पहुंच गई है. लेकिन रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के मजबूत क्रेज के बीच, क्या लिमिटेड स्क्रीन्स पर ‘लालो’ हिंदी दर्शकों का दिल जीत पाएगी?