कबीर बेदी ने 1 या 2 नहीं, बल्कि 4 शादियां रचाई हैं. ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि चौथी शादी के चलते कबीर के बेटी पूजा बेदी संग रिश्ते बिगड़ गए थे. हाल ही में कबीर बेदी ने इसके बारे में खुलकर बात की.
हाल ही में शो 'लाफ्टर शेफ 2' से एक्ट्रेस रीम शेख और एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए थे. इसके बाद रीम ने एक रोमांटिक अंदाज वाली शायरी पोस्ट की, जिससे उनके रिश्ते की चर्चा और तेज हो गई. हालांकि अब एक्ट्रेस ने इस खबरों पर रिएक्ट करते हुए सफाई दी है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 15 साल की बेटी शूरा का ऑडिशन वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हो रहा है. इसे जिसने भी देखा है वो स्टारकिड की तारीफ करते नहीं थक रहा है. बेटी का ये एक्टिंग वीडियो खुद नवाजुद्दीन ने शेयर किया है.
अर्चना पूरन सिंह इन दिनों दुबई वेकेशन से अपने व्लॉग शेयर कर रही हैं. वो दुबई में पति और दोनों बेटों संग घर ढूंढती नजर आईं. दुबई में अर्चना और उनके परिवार ने कई लैविश अपार्टमेंट देखे. हालांकि अर्चना ने व्लॉग में बताया कि फिलहाल उन्होंने कोई प्रॉपर्टी फाइनल नहीं की है.
टीवी राजीव खंडेलवाल और एक्ट्रेस आमना शरीफ की जोड़ी सीरियल 'कहीं तो होगा' में इतनी जबरदस्त थी कि ऑफस्क्रीन भी इनके अफेयर की चर्चा शुरू हो गई थी. एक पुराने इंटरव्यू में राजीव ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी.
जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल की शादी को 13 साल हो गए हैं, लेकिन अब तक कपल को कोई बच्चा नहीं है. इस बीच एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फैमिली प्लानिंग को लेकर अपनी राय रखी थी.
कृति सेनन और बिजनेसमैन कबीर बहिया को हाल ही में लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कैप्चर किया गया. वो इंडिया-इंग्लैंड का मैच देखने गए थे. कबीर ने इंस्टा स्टोरी पर लॉर्ड्स के मैदान से गर्लफ्रेंड कृति संग फोटो पोस्ट की है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पहले ये खबर आई थी कि 'रामायणम्' फ्रैंचाइजी का कुल बजट 1600 करोड़ रुपये है. जहां रामायणम् पार्ट 1 का बजट 900 करोड़ रुपये है, वहीं दूसरे भाग का बजट 700 करोड़ रुपये रखा गया है. लेकिन अब नई जानकारी के मुताबिक इस फिल्म का बजट इससे कही ज्यादा है.
म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए जिसपर अब चाचा अनु मलिक का रिएक्शन सामने आया है. अमाल मलिक के आरोपों पर बात करते हुए अनु मलिक ने कहा कि वो इस पर कुछ चर्चा नहीं करना चाहते.
कॉमेडियन भारती सिंह ने हमेशा कहा है कि वो दूसरा बच्चा चाहती हैं. बेटे गोला के जन्म के बाद से वो बेटी की चाहत रखती आई हैं. कई इंटरव्यू में भारती ने बेटी की मां बनने की ख्वाहिश जताई है. लेकिन लगता है कॉमेडियन अब दूसरी बार मां नहीं बनना चाहती हैं.
एक्टर रणवीर सिंह और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने साथ में कई सुपर डुपर हिट प्रोजेक्ट दिए हैं. लेकिन दोनों के रिश्ते को लेकर एक शॉकिंग खबर सुनने को मिल रही है. चर्चा है भंसाली और रणवीर सिंह के बीच अब रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे.
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पत्रलेखा ने कहा कि प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर सबसे ज्यादा खुशी उनकी मां को हुई क्योंकि उन्हें लगता था कि राजकुमार और पत्रलेखा अब कभी फैमिली प्लान नहीं करेंगे. बता दें राजकुमार राव और पत्रलेखा पैरेंट्स बनने वाले हैं. कपल ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया पर ये गुडन्यूज दी थी.
एक्टर जयदीप अहलावत ने एक बातचीत में फिटनेस और फूड हैबिट्स को लेकर खुलकर बात की. जयदीप ने बताया कि फिल्म 'महाराज' के लिए उन्होंने 109 किलो के करीब वजन बढ़ाया था, जो बाद में 5 महीने में घटाकर 83 किलो कर लिया.
सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी कुछ घटा. फिल्म जगत से एक दुखभरी खबर आई है. साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस बी. सरोजा देवी का निधन हो गया है. इसके अलावा पहली रसोई बनाते वक्त टीवी एक्ट्रेस हिना खान इमोशनल हो गईं.
यूट्यूबर आशीष चंचलानी को डेट करने की खबरों के बीच एक्ट्रेस एली अवराम की लव लाइफ एक बार फिर चर्चा में आ गई है. एक वक्त पर एली का नाम क्रिकेटर हार्दिक पंड्या से जुड़ा था. इतना ही नहीं सलमान खान संग भी उन्हें लिंक किया गया था.
दीपिका कक्कड़ के पति शोएब इब्राहिम ने एक नया अपडेट दिया है. उन्होंने बताया था कि डॉक्टर्स ने ये चिंता जाहिर की है कि दीपिका पर दोबारा कैंसर का खतरा मंडरा सकता है. ऐसे में एक्ट्रेस ने टारगेटेड थेरेपी लेनी शुरू कर दी है.
आरजे महवश ने लंदन की सड़कों पर चिल करते हुए अपनी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैंमगर खास बात ये है कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी सेम लोकेशन से अपने वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं. युजवेंद्र और महवश की फोटोज देखने के बाद फैंस का मानना है कि दोनों विदेश में एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
साउथ फिल्म 'वेट्टूवम' के सेट पर हुए एक दर्दनाक हादसे ने इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. डायरेक्टर पा. रंजीत और एक्टर आर्या की इस फिल्म के लिए शूट किए जा रहे कार स्टंट में फेमस स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज की मौत हो गई.
पांड्या स्टोर की एक्ट्रेस पल्लवी राव पति से अलग हो गई हैं. पल्लवी ने शादी के 22 साल बाद पति सूरज राव संग सेपरेशन की न्यूज को कंफर्म किया है. दोनों तलाक लेने वाले हैं. बता दें पल्लवी दो दशकों से भी ज्यादा वक्त से टीवी इंडस्ट्री का हिस्सा हैं.
तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है. पा रंजीत की फिल्म 'वेटवम' के लिए एक खतरनाक कार स्टंट सीन फिल्माया जा रहा था. इस दौरान स्टंटमैन राजू उर्फ मोहन राज़ की जान चली गई. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक काली एसयूवी रैंप पर चढ़कर हवा में कलाबाजी खाकर जमीन पर गिरती है.