ईशान यूरोप ट्रिप का मजेदार वीडियो शेयर करके एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. उन्हें वीडियो में कुणाल खेमू के साथ ठंडे पानी में डुबकी का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है.
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. अक्षय कुमार अपनी राय फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा साफ-साफ रखते हैं.
मोनिका संग डी इमान का 12 साल का शादी का रिश्ता रहा है. मोनिका का अब कहना है कि उन्होंने डी इमान संग अपने जीवन के कितने साल बर्बाद कर दिए. म्यूजीशियन संग उनका समय खराब हुआ है.
म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल, रक्षा गुप्ता संग रोमांस करना चाहते हैं. पर एक्ट्रेस उन्हें अपने ईद-गिर्द नहीं देखना चाहती हैं. गाने में रक्षा गुप्ता का सिजलिंग अवतार से लोगों को इंप्रेस करती दिखीं.
इस नई एक्शन थ्रिलर फिल्म का नाम बघीरा है. डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस फिल्म को लिखा है और डॉक्टर सूरी इसका निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म के हीरो श्री मुरली होंगे, जिन्हें फिल्म Ugram में देखा गया था. डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के पोस्टर्स के बाद अब मुहूर्त के फोटोज को शेयर किया है.
इस गाने का क्रेज इतना है कि लोग इस पर जमकर रील्स भी बना रहे हैं. इस सफलता से गदगद पवन सिंह ने कहा कि मैं हर बार कहता हूं और दिल से मानता हूं कि जनता ही मेरा भगवान है. इस गाने को जितना भी प्यार वो दे रहे हैं, उसके लिए उनका दिल से शुक्रिया.
जूनियर एनटीआर नंदमुरी परिवार से हैं. उनकी फैमिली आंध्र प्रदेश के कुछ सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है. उनके पिता का नाम नंदमुरी हरिकृष्णा है और उनकी मां का नाम शालिनी भास्कर राव है.
सीरीज में पवन सिंह उपेंद्र नामक एक सीधे-साधे व्यक्ति की भूमिका निभाने वाले हैं. जो गंदी राजनीति और बकवास कानून व्यवस्था की वजह से बाद में मार-धाड़ करने पर उतारू हो जाते हैं.
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम एक बार फिर चर्चा में हैं.
निरहुआ और काजल राघवानी का रोमांटिक सॉन्ग फैंस को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में खेत में जिस तरह निरहुआ और काजल एक-दूजे में डूबे दिख रहे हैं, वो देख कर सच में मजा ही आ गया.
एक फैन ने मालविका मोहनन को कहा कि अगर वह केजीएफ हंक यश संग ऑनस्क्रीन पेयर हो पाएं तो दोनों की जोड़ी बेहतरीन लगेगी. इसपर मालविका मोहनन ने कहा कि मैं तुमसे सहमत हूं और मैं उम्मीद करती हूं कि यश के साथ मुझे काम करने का मौका मिला.
आश्रम 3 में ईशा गुप्ता की कातिल अदाओं नें दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया है. इसके साथ ही साथ आश्रम 3 से जुड़कर ईशा गुप्ता की तम्मना पूरी हो गयी है. प्रकाश झा के साथ पहले भी काम कर चुकी ईशा गुप्ता के लिये आश्रम 3 की सीरीज से जुड़ना एक सपना का पूरे होने जैसा है.
Love in the Jungle शो में 14 चार्मिंग सिंगल लोगों की एंट्री हो चुकी है. शो की सबसे खास बात ये है कि सिंगल्स को अपने क्रश को इंप्रेस करने के लिए उससे बात करने की भी इजाजत नहीं होगी, बल्कि इस शो में कंटेस्टेंट्स को एनिमलिस्टिक मैटिंग रिचुअल्स को फॉलो करके अपना पार्टनर ढूंढना होगा.
मोहसिन ने जबसे अपनी इस नई फिल्म का नाम अनाउंस किया है उनकी जबरदस्त चर्चा है रही है. सभी पाकिस्तानी एक्टर के बारे में जानना चाहते हैं. तो देर किस बात की है आपकी ये इच्छा हम पूरी करेंगे. बात करते हैं मोहसिन के फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ के बारे में.
Tchaikovsky's Wife की कहानी फिल्म के म्यूजिशियन Pyotr Ilyich Tchaikovsky की पत्नी पर आधारित होती है. एक ऐसी पत्नी जो अपने पति की समलैंगिकता (Homosexuality) को स्वीकार नहीं पाती.
‘साड़ी से ताड़ी’ गाने में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा ने जिस तरह अपनी केमिस्ट्री से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है. उसे देख कर यही लग रहा है कि इनका रिश्ता दोस्ती से आगे बढ़ चुका है.
जो रिपोर्ट्स पहले वायरल हो रही थीं, उनमें कहा जा रहा था कि यह फिल्म शाहरुख खान की बायोपिक फिल्म होने वाली है, लेकिन मोहसिन अब्बास हैदर ने खुद इन रिपोर्ट्स का झुठलाते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि यह शाहरुख खान पर आधारित फिल्म नहीं है और न ही यह उनकी बायोपिक फिल्म है.
75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इसका उद्घाटन केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने मिलकर किया. इस बार के कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में भारत को 'कंट्री ऑफ ऑनर' का सम्मान दिया जाने वाला है. इस ग्रैंड मोमेंट पर इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार मौजूद रहे.
18 मई को कान्स के इंडियन पवेलियन का उद्घाटन हुआ. इस दौरान दीपिका पादुकोण से लेकर आर माधवन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, एआर रहमान, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े समेत कई कलाकार मौजूद रहे. इस दौरान दीपिका पादुकोण घूमर पर डांस करते हुए नजर आईं.
सालार की अपडेट ना मिलने से परेशान फैन ने मेकर्स को लेटर जारी करते हुए लिखा था, हम काफी दुखी और अपसेट हैं. ठीक ऐसा ही साहो, राधेश्याम और प्रभास की पुरानी फिल्मों के समय हुआ था. अगर हमें इस महीने में सालार की कोई अपडेट नहीं मिली, तो मैं पक्का आत्माहत्या कर लूंगा.
फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का शानदार आगाज हो चुका है, जहां दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और उर्वशी रौतेला ने घूमर कर खास पल को एंजॉय किया.