scorecardresearch
 

करीना कपूर को डर, सैफ बिगाड़ ना दें बच्चों को, इसलिए तैमूर-जेह के साथ रहती हैं स्ट्रिक्ट

एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वे और सैफ पेरेंटिंग को लेकर बिल्कुल अलग हैं. करीना ने खुलासा किया कि उन्हें बच्चों के सामने सख्त बनना पड़ता है. उन्हें बच्चों को ज्यादा डिसीप्लेन में रखना पड़ता है. करीना बताती हैं कि सैफ ने तैमूर को काफी बिगाड़ दिया है जिसकी वजह से कभी कभी वे नाराज भी हो जाती हैं. 

Advertisement
X
करीना कपूर अपने बेटों के साथ
करीना कपूर अपने बेटों के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पेरेंटिंग पर क्या बोलीं करीना कपूर खान
  • सैफ से कितनी अलग करीना की पेरेंटिंग
  • क्वारनटीन में बच्चों को मिस कर रहीं करीना

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने जिस तरह से शादी और बच्चे होने के बाद काम को मैनेज किया है, उसकी हर कोई सराहना करता है. एक्ट्रेस अपने दोनों बेटों की पेरेंटिंग का खासा ध्यान रखती हैं. उनके मुताबिक उन्हें अपने बेटों के सामने थोड़ा टफ बनना पड़ता है. क्योंकि सैफ बच्चों के साथ बेहद चिल और रिलैक्सड हैं.

सैफ से कितनी अलग है करीना की पेरेंटिंग?

Cosmopolitan India को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की. खासतौर पर पेरेंटिंग के बारे में. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे वे और सैफ पेरेंटिंग को लेकर बिल्कुल अलग हैं. करीना ने खुलासा किया कि उन्हें बच्चों के सामने सख्त बनना पड़ता है. उन्हें बच्चों को ज्यादा डिसीप्लेन में रखना पड़ता है. करीना बताती हैं कि सैफ ने तैमूर को काफी बिगाड़ दिया है जिसकी वजह से कभी कभी वे नाराज भी हो जाती हैं. 

83 इवेंट में रो पड़े Ranveer Singh, Kapil Dev के निकले आंसू, बोले- मेरे पास शब्द नहीं...
 

करीना बताती हैं कि लॉकडाउन में उनका शेड्यूल खराब हो गया था. सैफ रात 10 बजे तैमूर के साथ एक फिल्म देखना चाहते थे. फिर अंदर जाकर मुझे मना करना पड़ता था क्योंकि वो तैमूर का बेडटाइम होता था. एक्ट्रेस ने कहा- दो बच्चों के साथ थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन मैं उनके खाने और बेडटाइम का विशेष ध्यान रखती हूं. क्योंकि सैफ बच्चों के साथ इतना रिलैक्सड हैं इसलिए मुझे सख्त होना पड़ता है. करीना को लगता है कि बड़े होते वक्त बच्चों में अनुशासन होने की जरूरत होती है.

Advertisement

इंडियन आइडल 12 फेम Sayli Kamble ने BF संग की सगाई, प्यार में डूबा दिखा कपल
 

करीना कपूर खान इन दिनों होम आइसोलेशन में हैं. करीना कपूर खान कोरोना से संक्रमित हैं. क्वारनटीन में रह रहीं करीना कपूर की सेहत में अब पहले से काफी सुधार है. लेकिन वो अपने बच्चों से अभी भी दूरी बनाए हुए हैं. क्योंकि करीना के क्वारनटीन को अभी 14 दिन पूरे नहीं हुए हैं. क्वारनटीन में करीना को अपने दोनों बेटों की काफी याद सता रही है. करीना सोशल मीडिया पर बेटों की तस्वीर शेयर कर अपनी फीलिंग्स बताती हैं.


 

Advertisement
Advertisement