scorecardresearch
 

Bigg Boss 15: प्यार पर भारी पड़ा गेम, फिनाले वीक में पहुंचने के लिए भिड़े Karan-Tejasswi, टूटेगा रिश्ता?

प्रोमो में करण और तेजस्वी टास्क जीतने के लिए एक दूसरे के ही दुश्मन बनते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राखी तेजस्वी से कहती हैं- करण मुझे कह रहा था कि तू उसे जीता रही है, मुझे नहीं जीता रही. यह सुनकर तेजस्वी भड़क जाती हैं और करण से जाकर कहती हैं- अगर मैं जीतती हूं तो तुझे उससे परेशानी है. 

Advertisement
X
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करण-तेजस्वी की हुई लड़ाई
  • टास्क में तेजस्वी ने राखी का दिया साथ
  • तेजस्वी की बातों पर फूटा करण का गुस्सा

बिग बॉस 15 जिस रफ्तार से अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, उतनी तेजी से ही घरवालों के बीच के रिश्ते भी बदल रहे हैं. घर में चल रहे टिकट-टू-फिनाले टास्क में अब जीत का जोश प्यार के रिश्ते पर भारी पड़ता हुआ नजर आ रहा है. बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स करण और तेजस्वी प्रकाश फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक दूसरे से ही भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

गेम में करण-तेजस्वी के रिश्ते में दरार

शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में करण और तेजस्वी टास्क जीतने के लिए एक दूसरे के ही दुश्मन बनते हुए नजर आ रहे हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि राखी तेजस्वी से कहती हैं- करण मुझे कह रहा था कि तू उसे जीता रही है, मुझे नहीं जीता रही. यह सुनकर तेजस्वी भड़क जाती हैं और करण से जाकर कहती हैं- अगर मैं जीतती हूं तो तुझे उससे परेशानी है. 

रिवीलिंग ब्रालेट पहनने पर Neha Bhasin ट्रोल, यूजर्स बोले- ये उर्फी की बहन है क्या? 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

रितेश की पत्नी नहीं हैं Rakhi Sawant, किया शॉकिंग खुलासा, बोले- तब करूंगा शादी जब... 

तेजस्वी की बातों पर फूटा करण का गुस्सा

तेजस्वी की बात पर करण कहते हैं- तू इन लोगों के लिए अब मुझपर शक कर रही है. मुझसे बढ़कर हो गए यह लोग. तेजस्वी आगे कहती हैं- मैं उन लोगों के लिए लड़ूगी, जो मेरे लिए खेल रहे हैं. तेजस्वी की बात पर करण गुस्से में कहते हैं- राखी सावंत सच्ची है और मैं झूठा हूं, शर्म कर ले थोड़ी सी. करण की फटकार सुनकर तेजस्वी रोने लगती हैं. 

Advertisement

करण और तेजस्वी की लड़ाई देखकर तो लग रहा है कि यह झगड़ा दोनों के रिश्ते को खराब कर सकता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि करण और तेजस्वी अपनी लड़ाई को सुलझाते हैं या फिर दोनों के बीच दूरियां और बढ़ती हैं. वहीं दूसरी ओर शो के कमिंग एपिसोड में राखी सावंत और शमिता शेट्टी के बीच भी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी. शमिता गुस्से में राखी को जोर का धक्का दे देंगी. 

 

Advertisement
Advertisement