scorecardresearch
 
Advertisement

कुनिका सदानंद

कुनिका सदानंद

कुनिका सदानंद

कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपनी मेहनत, हुनर और आत्मविश्वास से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग और दमदार किरदारों से खास पहचान बनाई. बॉलीवुड में अपनी दमदार खलनायिका के किरदारों से पहचान बनाने वाली कुनिका सदानंद ने फिल्मी दुनिया में एक लंबा और सफल सफर तय किया है. करीब 25 साल के करियर में वह अब तक 110 से अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

24 अगस्त 2025 से कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में कुनिका सदानंद बतौर प्रतियोगी शामिल हैं. यह शो रात 10:30 बजे और ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर 9 बजे दिखाया जाएगा.

शुरुआत में उन्हें छोटे-छोटे रोल मिले, लेकिन अपनी अदाकारी के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अलग पहचान बना ली. वह उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने न सिर्फ़ एक्टिंग बल्कि प्रोडक्शन की दुनिया में भी कदम रखा और बतौर प्रोड्यूसर अपनी क्षमता साबित की.

कुनिका सदानंद ने 90 के दशक में कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया. उन्हें विशेष रूप से ‘बीटा’, ‘गुमराह’ और ‘खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में उनके नेगेटिव किरदारों के लिए याद किया जाता है. दर्शकों ने उनके अभिनय को खूब सराहा और उन्हें एक मजबूत कलाकार के रूप में स्वीकारा.

कुनिका का निजी जीवन भी चर्चा का विषय रहा है. उनकी पहली शादी दिल्ली के अभय से हुई थी, और इस रिश्ते से उन्हें एक बेटा हुआ जिसका नाम अरिहंत है. बाद में उनका रिश्ता टूट गया और उन्होंने दूसरी शादी की.

उनकी दूसरी शादी मिस्टर लाल से हुई थी, जब वह 35 वर्ष की थीं. इस शादी से उनका एक और बेटा हुआ जिसका नाम आयान है.

कुनिका का नाम समय-समय पर कई चर्चित शख्सियतों से जुड़ा. 80 के दशक में उनका नाम अभिनेता प्राण के बेटे सुनील सिकंद के साथ जुड़ा था. वहीं, 90 के दशक के अंत में उनका रिश्ता मशहूर गायक कुमार सानू के साथ भी चर्चा में रहा.

 

और पढ़ें

कुनिका सदानंद न्यूज़

Advertisement
Advertisement