बिग बॉस 19 में अशनूर कौर और अभिषेक बजाज की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. घरवालों और फैंस का दावा है वे प्यार में हैं. हालांकि अशनूर और अभिषेक इससे इनकार करते आए हैं. हाल ही में कुनिका सदानंद ने अशनूर से बात करते हुए अभिषेक संग उनके रिश्ते पर सवाल उठाए.