25 NOV 2025
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
61 साल की कुनिका सदानंद ने बिग बॉस में कुमार सानू संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर खुलकर बात की थी. शादी, तलाक पर भी रिएक्ट किया था.
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
उनके इन खुलासों के बाद मीडिया में कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य और बेटे जान कुमार सानू ने रिएक्ट किया था.
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
रीता और जान ने कुनिका पर निशाना साधा था. मां-बेटे के हमले का एक्ट्रेस ने जवाब दिया है. टेली चक्कर संग बातचीत में कुनिका ने रिएक्ट किया.
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
वो कहती हैं- मैं उनकी बेहतरी के लिए दुआ करती हूं. जान और सारे बच्चों से मुझे बेहद प्यार है.
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
उनकी वाइफ का दुख मैं समझ सकती हूं कि उन्हें क्या फील हुआ होगा. उन सबके लिए मेरे दिल में बस प्यार ही प्यार है.
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
''चाहे वो कुमार सानू जी की करंट वाइफ हो या एक्स, चाहे सानू जी ही क्यों ना हो, उनके जैसे शख्स के साथ जुड़ना मेरे लिए सौभाग्य रहा.''
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
''कुमार सानू जी लेजेंड हैं. जहां तक उनके बच्चों की बात है मैं कभी नहीं चाहूंगी कि उनके साथ बुरा हो. सानू जी के साथ मैंने खूबसूरत पल बिताए हैं.''
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand
''अगर उनका कोई अंश भी है तो मैं नहीं चाहूंगी कि उनके साथ कुछ भी बुरा हो.'' एक्ट्रेस ने 27 साल तक कुमार सानू संग रिलेशन को छिपाया था.
Photo: Instagram @ iam_kunickaasadanand