20 NOV 2025
Photo: Instagram @ayaanlall
बिग बॉस के फैमिली वीक में कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल ने एंट्री मारी थी. उनकी दमदार पर्सनैलिटी पर फैंस अपना दिल हारे थे.
Photo: Instagram @ayaanlall
अभी भी अयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं. अयान का नाम कभी अशनूर कौर तो कभी फरहाना भट्ट संग जोड़ा जा रहा है.
Photo: Instagram @ayaanlall
शो में मस्ती मजाक के दौरान कुनिका ने कहा था कि उन्हें अशनूर जैसी बहू चाहिए. एक्ट्रेस के पिता को उन्होंने समधी बताया था.
Photo: Instagram @ayaanlall
शो से निकलने के बाद अयान से अशनूर और फरहाना को लेकर सवाल हो रहे हैं. एक इंटरव्यू में अयान ने अशनूर संग लिंकअप किए जाने पर रिएक्ट किया है.
Photo: Instagram @ayaanlall
अयान बोले- मुझे आइडिया नहीं था. बाहर भी ऐसा कोई सिचुएशन नहीं था. मैंने भी सोचा अचानक गुरमीत अंकल (अशनूर के पिता) को कैसे समधी बना दिया.
Photo: Instagram @ayaanlall
गुरमीत जी भी थोड़ा हैरान हो गए थे. लेकिन मम्मी का जोक करने का यही तरीका है कि वो सबको शॉक दे देती हैं.
Photo: Instagram @colorstv
उन्होंने सबको शॉक कर दिया था. लेकिन गुरमीत अंकल बहुत स्वीट हैं. मैंने मां से बस यही कहा था कि आप भी जाकर उनसे मिल लो.
Photo: Instagram @colorstv
ऐसा नहीं करने को कहा था कि गुरमीत जी से जाकर उनकी बेटी का हाथ मांगो. नॉर्मल बात करने को कहा था. लेकिन मां कुछ और ही वहां बात करने लगी थीं.
Photo: Instagram @ayaanlall