कुनिका सदानंद के बेटे अयान ने फरहाना के लिए मांगे वोट, वीडियो वायरल

6 DEC 2025

Photo: x/@HotstarReality

टीवी का सबसे रियलिटी और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' काफी चर्चा में बना हुआ है. शो का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर रविवार को होने वाला है.

फरहाना पर बोले अयान

Photo: x/@HotstarReality

शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की किस्मत का फैसला होने वाला है. जिसमें गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे और अमाल मलिक का नाम शामिल है.

Photo: x/@HotstarReality

इस बीच शो की एक्स कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के बेटे अयान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो फरहाना के लिए वोट अपील कर रह है.

Photo: x/@HotstarReality

अयान ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा, 'शो का अंत होने वाला है. बहुत अच्छा लगता है, जब आपने शो की जर्नी शुरू से देखी होती है.'

Photo: Instagram/@ayaanzubair_12

एक्टर ने आगे कहा, 'जब मैं बिग बॉस के घर में था तो मैंने दो लोगों के साथ काफी अच्छा कनेक्शन बनाया. जिसमें एक अमाल और दूसरा फरहाना का नाम है.'

Photo: x/@HotstarReality

अयान ने कहा, 'अगर ये दोनों जीतते हैं तो मुझे और मेरी मां कुनिका को काफी अच्छा लगेगा. दोनों ने ही काफी मेहनत की है. दोनों को प्लीज वोट कीजिए.'

Photo: Instagram/@ayaanzubair_12

गौरतलब है कि कुनिका सदानंद के बेटे अयान जब फैमिली वीक में घर आए थे, तो उनके और फरहाना भट्ट के हग का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.

Photo: x/@HotstarReality

सलमान खान ने भी वीकेंड के वारे में इस हग के बारे में बात की थी. इसके अलावा सोशल मीडिया पर दोनों के रिलेशनशिप की खबरें चलने लगी थी.

Photo: x/@HotstarReality

अब फिनाले से ठीक पहले अयान ने फरहाना के लिए वोट अपील की है. इसे लेकर भी सोशल मीडिया बात होने लगी है.

Photo: x/@HotstarReality