'तेरे 11 बच्चे हों', कुनिका ने फरहाना को दिया श्राप! हैरान हुए घरवाले, बोले- घटिया मां....

18 NOV 2025

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना भट्ट ने बिग बॉस में कई बार बवाल मचाया. ज्यादातर देखा गया कि वो कैप्टन को परेशान करती हैं. घर का काम करने से मना करती हैं.

फरहाना के लिए कुनिका की विश

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

वो अमाल मलिक, मृदुल तिवारी को उनकी कैप्टेंसी में तंग कर चुकी हैं. इसी के मद्देनजर फरहाना भट्ट को कुनिका ने मस्ती में 11 बच्चे होने की दुआ दी है.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

कुनिका ने फरहाना के लिए कहा- मैं विश करती हूं कि तेरे 11 बच्चे हों. वो तुझसे इतना काम कराएं, पूरी क्रिकेट टीम पैदा हो. तुझे दिन रात काम करना पड़े.

Photo: Instagram @reality_unlocked_

कुनिका की बात सुनकर वहां पर बैठे अमाल मलिक, प्रणित मोरे, अशनूर कौर की हंसी नहीं रुकती है. सभी फरहाना की खिंचाई करते हैं.

Photo: Instagram @iam_kunickaasadanand

वहीं फरहाना कुनिका की विश सुनकर डर जाती हैं. वो कहती हैं ऐसा बिल्कुल ना हो. एक्ट्रेस ने कुनिका की विश को श्राप बताया.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फरहाना ने कहा- प्लीज मुझे माफ करो. ऊपर वाले प्लीज आप कुनिका जी की बात मत सुनना. ये मुझे श्राप दे रही हैं.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

कंटेस्टेंट्स ने मजे लेते हुए कहा कैसे फरहाना बच्चों को टॉलरेट करेंगी. अशनूर ने कहा- बच्चे बोलेंगे घटिया.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt

फिर प्रणित ने मजे लेते हुए कहा- बच्चे बोलेंगे हमें खाना दो. लेकिन फरहाना कहेगी- मैं मेकअप करके आऊंगी. मैं तुम्हें खाना देने के लिए पैदा हुई हूं.

Photo: Screengrab

फिर कुनिका बोलीं- फरहाना उनसे बोलेगी घटिया मां के बच्चे. घरवालों की ये बातें सुनकर फरहाना की हंसी बंद नहीं होती है.

Photo: Instagram @farrhana_bhatt