11:38 PM चेन्नईः सीमा शुल्क विभाग ने 12.6 करोड़ का सोना जब्त किया
11:38 PM IPL11: राजस्थान ने पंजाब को 15 रनों से हराया
11:25 PM 16 मई को एक साथ लोकसभा और विधान सभाचुनाव कराने पर होगी चर्चा
10:46 PM IPL11: पंजाब को लगा पांचवां झटका, मनोज तिवारी आउट
10:46 PM बेंगलुरुः आज रात 11.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग
10:35 PM बिहारः UPSC पीटी पास करने वाले दलितों को मिलेंगी 1.50 हजार की प्रोत्साहन राशि
10:18 PM IPL11: गेल, अश्विन के बाद करुण नायर भी आउट
09:59 PM अमेरिका आर्थिक मसलों को सुलझाने की दिशा में बढ़े- शी जिनपिंग
09:39 PM IPL11: राजस्थान ने पंजाब को 159 रनों का लक्ष्य दिया
09:33 PM दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूलभरी आंधी जारी
09:17 PM लंदनः विजय माल्या भारतीय बैंकों से 10 हजार करोड़ रुपये का मुकदमा हारा
09:02 PM दिल्ली के बाहरी इलाकों में धूलभरी आंधी शुरू
08:49 PM रूसः दिमित्री मेदवेव होंगे नए प्रधानमंत्री, रूसी संसद की लगी मुहर
08:43 PM केरल के संगठन पीएफआई के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज
08:42 PM IPL11: राजस्थान के कप्तान रहाणे के बाद गौतम आउट
08:39 PM असमः सुरक्षा बलों ने उल्फा(आई) के उग्रवादी को दबोचा
08:37 PM CM महबूबा मुफ्ती ने आतंक के मसलों पर गवर्नर एनएन वोहरा से चर्चा की
07:58 PM दिल्लीः युवक को पीटने के आरोप में रानीबाग पुलिस थाने के 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड
07:31 PM IPL11: राजस्थान ने टॉस जीता, पंजाब को मिली गेंदबाजी
07:28 PM उत्तराखंडः आपदा से निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं- त्रिवेंद्र सिंह रावत
07:23 PM मेरठःपुलिस ने कार चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया, 2 गिरफ्तार
07:07 PM सीएम महबूबा मुफ्ती ने J-K के हालात पर बुलाई सर्वदलीय बैठक
07:03 PM बेंगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
07:00 PM दिल्ली-NCR में तेज बारिश की आशंका
06:58 PM कोलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो जजों की नियुक्ति की सिफारिश की
06:54 PM हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की खबर
06:49 PM कर्नाटकः पीएम मोदी कल बेलगावी में जनसभा को करेंगे संबोधित
06:32 PM करीब 8:15 बजे के बाद दिल्ली-NCR में बारिश के आसार
06:32 PM मेंगलुरुः बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो शुरू
06:19 PM करनाल और कुरुक्षेत्र में बारिश के साथ ओले गिरे
06:19 PM हरियाणा के फतेहाबाद में तेज हवा के साथ बारिश
06:19 PM अकेले 2 घंटे में दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान
06:02 PM J&K: अगले हफ्ते कश्मीर जाएंगे केंद्र के वार्ताकार दिनेश्वर शर्मा
05:55 PM J&K: CM महबूबा मुफ्ती ने ताजा हिंसा पर कल बुलाई सर्वदलीय बैठक
05:46 PM क्रिकेटः अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान होंगे अजिंक्य रहाणे
05:30 PM इटारसीः रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भीषण आग
05:27 PM NEET Exam Case: एफआईआर में दर्ज 4 में से 3 लोग गिरफ्तार
05:27 PM NEET Exam Case: देशभर में 6 जगहों पर CBI ने डाला छापा
05:06 PM सोनिया गांधीः PM मोदी जहां भी जाते हैं गलत बोलते हैं
04:55 PM सोनिया गांधीः देश के नायकों का राजनीतिक इस्तेमाल करते हैं मोदी
04:49 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए मोदी ने क्या किया
04:49 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः 4 साल में लोकपाल क्यों नहीं बना पाए मोदी
04:47 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः मोदी बताएं 5 साल में कौन सा वादा पूरा किया
04:46 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः मोदी को 'कांग्रेस मुक्त भारत' का भूत लगा है
04:45 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः अगर भाषण देने से पेट भरता है तो मोदी और भाषण दें
04:44 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः मोदी एक अभिनेता की तरह भाषण देते हैं
04:43 PM सोनिया गांधीः कांग्रेस के हर अच्छे काम को खत्म करना ही केंद्र का काम
04:41 PM सोनिया गांधीः प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे कर्नाटक का अपमान किया
04:40 PM सोनिया गांधीः कर्नाटक को केंद्र से सबसे कम पैसा मिला
04:39 PM सोनिया गांधीः मदद के लिए CM सिद्धारमैया से नहीं मिले PM मोदी
04:38 PM सोनिया गांधीः किसानों के लिए कई योजनाएं शुरू की गई
04:37 PM सोनिया गांधीः राज्य में गरीबों के लिए चल रही है इंदिरा कैंटीन
04:37 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए बेमिसाल काम किया
04:36 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः मोदी सरकार क्या कर रही है वो देख लीजिए
04:34 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः सिद्धारमैया सरकार ने राज्य में विकास कराया
04:33 PM बीजापुर में सोनिया गांधीः कर्नाटक की महान धरती को नमन करती हूं
04:33 PM बीजापुरः सोनिया गांधी ने शुरू किया अपना भाषण
04:32PM AMU के VC- परीक्षा से जुड़ी झूठी खबरों पर विश्वास न करें छात्र
04:25 PM बीजापुरः प्रचार के लिए सोनिया गांधी रैली स्थल पर पहुंचीं
04:23 PM बेलागावीः असदुद्दीन ओवैसी ने प्रचार के दौरान केसरिया पगड़ी पहनी
04:19 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मई को नेपाल के दौरे पर जाएंगे-सूत्र
04:16 PM तेज हवा के साथ चंडीगढ़ में हो रही है बारिश
Heavy rain lashes #Chandigarh. pic.twitter.com/AvoY3tZlUE
— ANI (@ANI) May 8, 2018
04:13 PM मनी लांड्रिंग केसः PAK के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के खिलाफ जांच के आदेश
04:12 PM जनकपुर रमायण सर्किट को लेकर पीएम मोदी कर सकते हैं घोषणा
04:10 PM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मई को नेपाल जाएंगे
04:08 PM कर्नाटक चुनावः हमने कृषि फसलों की कीमत में 1.5 गुना वृद्धि की है-पीएम मोदी
04:08 PM कर्नाटक चुनावः कांग्रेस किसानों की परवाह नहीं करती है-पीएम मोदी
04:05 PM कर्नाटक चुनावः कांग्रेस केवल अपने हित के लिए सोचती है-पीएम मोदी
04:03 PM कर्नाटक चुनावः असदुद्दीन ओवैसी भगवा साफा पहने नजर आए
04:01 PM महेशतला (पश्चिम बंगाल) उपचुनाव के लिए सुजीत घोष होंगे बीजेपी उम्मीदवार
04:01 PM बीजेपी ने नूरपुर (उत्तर प्रदेश) उपचुनाव के लिए अवनी सिंह को उतारा मैदान में
03:59 PM बीजेपी ने थराली (उत्तराखंड) उपचुनाव के लिए मुन्नी देवी को उम्मीदवार बनाया
03:55 PM बीजेपी ने गोमिया (झारखंड) उपचुनाव के लिए माधव लाल सिंह को उम्मीदवार बनाया
03:51 PM बीजेपी ने कैराना उपचुनाव के लिए मृगांका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया
BJP fields Mriganka Singh for by-elections to Kairana (UP) Parliamentary constituency and Madhav Lal Singh, Munni Devi, Avani Singh, Sujit Ghosh for by-election to Gomia (Jharkhand), Tharali (Uttarakhand), Noorpur (UP) & Maheshtala (West Bengal) Assembly constituencies. pic.twitter.com/coVihcY2uA
— ANI (@ANI) May 8, 2018
03:48 PM बीजेपी ने उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की
03:40 PM कर्नाटक चुनाव: कोप्पल में रैली को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
03:29 PM तिरुपति के एक होटल में दिल्ली के युवक की हत्या
03:21 PM ओवैसी ने PM मोदी और राहुल गांधी को 5 मिनट बहस की चुनौती दी
03:02 PM असम: एबीएसयू ने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री राजेन गोहेन का पुतला फूंका
02:32 PM मुंबईः सोनम कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग रचाई शादी
02:24 PM शिमलाः अचानक मौसम बदला, तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि
02:02 PM J&K: उमर अब्दुल्ला ने राज्य में गवर्नर शासन की मांग की
01:52 PM राहुल गांधी पर बोले विजय गोयल- मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं
01:50 PM नरेंद्र मोदीः भूमिहीन-क्षेत्र मजदूरों को 2 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा
01:50 PM नरेंद्र मोदीः किसानों को पानी के लिए डेढ़ लाख करोड़ की योजना बनाई जाएगी
01:48 PM नरेंद्र मोदीः GST के कारण किसानों की फसल बर्बाद होने से बची
01:46 PM नरेंद्र मोदीः कांग्रेस ने तीन तलाक के कानून को संसद में पास नहीं होने दिया
01:44 PM नरेंद्र मोदीः महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस कभी भी सक्रिय नहीं रही
01:43 PM नरेंद्र मोदीः वंशवाद को बचाने के चक्कर में पूरी कांग्रेस पार्टी तबाह हो रही
01:42 PM नरेंद्र मोदीः कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि बेटे से नहीं हो पाएगा मां को बुलाओ
01:41 PM नरेंद्र मोदीः हमारी सरकार बनने के बाद कर्नाटक में 10 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया
01:40 PM नरेंद्र मोदीः 2014 से पहले गैस कनेक्शन के लिए रिश्वत देनी पड़ती थी
01:37 PM नरेंद्र मोदीः आयुष्मान भारत का फायदा मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा
01:36 PM नरेंद्र मोदीः बुजुर्गो के लिए अटल पेंशन शुरू की, 1 करोड़ लोग इससे जुड़े
01:36 PM नरेंद्र मोदीः हम 90 पैसे वाला बीमा लेकर आए, 9 करोड़ लोग इससे जुड़े
01:34 PM नरेंद्र मोदीः किसानों के भले के लिए प्रधानमंत्री फसल योजना शुरू की
01:33 PM नरेंद्र मोदीः राज्य सूखे से त्रस्त, मंत्री दिल्ली में राजनीति में व्यस्त
01:32 PM नरेंद्र मोदीः कांग्रेस ने कर्नाटक के किसानों के लिए क्या किया
01:28 PM नरेंद्र मोदीः वाजपेयी शासनकाल में संसद में भगवान बसवेश्वर की मूर्ति पहली बार लगी
01:27 PM नरेंद्र मोदीः 50 साल के शासन में कांग्रेस ने भगवान बसवेश्वर की मूर्ति नहीं लगवाई
01:26 PM नरेंद्र मोदीः राज्य में कांग्रेस सरकार के हर मंत्री पर लगे भ्रष्टाचार का आरोप
01:24 PM नरेंद्र मोदीः कांग्रेस ने भगवान बसवेश्वर का अपमान किया, इसकी सजा मिलनी चाहिए
01:19 PM नरेंद्र मोदीः कांग्रेस सरकार ने 'बांटो और राज करो' की चाल चली
01:16 PM विजयापुरा में नरेंद्र मोदीः कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को सजा देने का फैसला कर लिया
01:16 PM विजयापुरा में नरेंद्र मोदीः कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को सजा देने का फैसला कर लिया
01:16 PM कर्नाटक की जनता कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी: पीएम मोदी
01:13 PM कर्नाटक की जनता बीजेपी को बहुमत दिलाएगी: पीएम मोदी
01:13 PM कांग्रेस त्रिशंकु विधानसभा की अफवाह फैला रही है: पीएम मोदी
01:10 PM कर्नाटक चुनाव: बीजापुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली
01:05 PM दरगाह आला हजरतः जिन्ना ने देश का बंटवारा करवाया, उनकी फोटो उतार देनी चाहिए
01:05 PM जिन्ना फोटो विवादः बरेलवी मसलक की सबसे बड़ी दरगाह ने जारी किया फतवा
12:57 PM सुप्रीम कोर्टः जल स्तर इतना नीचे कि राष्ट्रपति को भी पानी नहीं मुहैया करा पा रहे
12:56 PM सुप्रीम कोर्टः दिल्ली में जल स्तर की स्थिति गंभीर और चिंताजनक
12:45 PM कपिल सिब्बलः हमारी मांग है कि आदेश की कॉपी मिलनी चाहिए
12:41 PM कपिल सिब्बलः हम चाहते हैं कि कोर्ट की प्रणाली स्वस्थ हो
12:41 PM कपिल सिब्बलः किसी से कोई शिकायत नहीं, कोर्ट की आजादी की रक्षा करना चाहती है कांग्रेस
12:38 PM नाथुला दर्रा से 50-50 श्रद्धालुओं की 10 बैच यात्रा पर निकलेगाः सुषमा स्वराज
12:37 PM लिपुलेख पास से 60-60 श्रद्धालुओं की 18 बैच यात्रा पर निकलेगाः सुषमा स्वराज
12:36 PM 2018 में 1,580 श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाएंगेः सुषमा स्वराज
12:32 PM कपिल सिब्बल- आज हमने कोर्ट में 7 सवाल उठाए थे
12:20 PM रोहिणी कोर्ट के आदेश पर IPC की धारा 292 और 293 के तहत केस दर्ज
सेक्स सीडी स्कैंडल में फंसे आप के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के बचाव में 2016 में आशुतोष ने ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी नेहरू और महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखी थी.
12:19 PM दिल्लीः ब्लॉग लिखने के मामले में बेगमपुर थाने में AAP नेता आशुतोष पर केस दर्ज
12:15 PM कर्नाटकः अमित शाह कत्ल के आरोपी हैं- राहुल गांधी
11:53 AM कपिल सिब्बल- CJI खुद प्रशासनिक या न्यायिक स्तर पर आदेश नहीं दे सकते
11:53 AM महाभियोग मामलाः कांग्रेस ने पांच जजों की पीठ के गठन पर उठाया सवाल
11:52 AM कपिल सिब्बल-याचिका को नंबर नहीं मिला और रातों रात ये पीठ किसने बनाई
11:49 AM SC का संवैधानिक पीठ के गठन की कॉपी देने से इनकार करना दुखद-प्रशांत भूषण
11:46 AM राहुल गांधी 2019 का सपना देख रहे हैं, क्या कांग्रेस ने कर्नाटक छोड़ दिया- अमित मालवीय
11:35 AM गुड़िया मामलाः HC ने CBI से 29 को फाइनल स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा
11:33 AM गुड़िया मामलाः CBI ने HC में पेश किया स्टेस्ट रिपोर्ट. एफिडेविट भी दाखिल
11:17 AM रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमणः पर्यटक की हत्या अस्वीकार्य और निंदनीय
11:03 AM माहे और कन्नूर में सीपीआई (एम) की ओर से 12 घंटे का बंद शुरू
पुड्डुचेरी के माहे में एक स्थानीय नेता बाबू की मौत पर 12 घंटे का बंद बुलाया
10:59 AM चिकबल्लापुर में बोले राहुल गांधीः 2019 में वह बन सकते हैं प्रधानमंत्री
10:46 AM दिल्लीः तीस हजारी कोर्ट में एक जज के विरोध में आज वकीलों की हड़ताल
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ FIR कराए जाने के कारण जज से नाराज हैं वकील.
10:38 AM दिल्लीः नरेला बवाना रोड पर बोरी में बंद एक लाश मिली, तफ्तीश जारी
10:33 AM महाभियोग मामलाः AG केके वेणुगोपाल सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद रहेंगे
10:03 AM उन्नाव रेप केसः MLA कुलदीप सिंह सेंगर को सीतापुर जेल शिफ्ट किया गया
09:46 AM दिल्ली-NCR में हल्की बारिश का अनुमान: मौसम विभाग
09:41 AM दिल्ली में तूफान का खतरा टला: मौसम विभाग
09:07 AM राहुल गांधी आज कर्नाटक के चिकबल्लापुर में करेंगे प्रचार
08:41 AM बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक के मदिकेरी में करेंगे चुनाव प्रचार
08:22 AM बीजेपी आज पहली बार बेंगलुरू के लिए अलग से जारी करेगी संकल्प पत्र
08:20 AM उत्तराखंड: देहरादून में तूफान की वजह से पेड़ और इलेक्ट्रिक पोल को हुआ नुकसान
08:06 AM पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे 3 रैलियां, विजयपुरा में पहली जनसभा
07:37 AM कर्नाटक: सोनिया गांधी आज बीजापुर में करेंगी पहली चुनावी रैली
07:35 AM तूफान के अलर्ट के चलते हरियाणा और दिल्ली में आज स्कूल बंद
06:12 AM दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान्य हुई विमान की आवाजाही
05:47 AM हैदराबाद: क्रिकेट सट्टेबाजी रैकेट में शामिल 12 लोग गिरफ्तार, 22 मोबाइल जब्त
Police bust a cricket betting racket in #Hyderabad, 12 people arrested. Cash worth Rs.15.50 lakh & 22 mobile phones seized from their possession. pic.twitter.com/aNVcFkjmG1
— ANI (@ANI) May 8, 2018
05:15 AM UP: कन्नौज में रिश्तेदारों ने लड़की से किया रेप, एक गिरफ्तार
A girl allegedly gang raped by relatives in Kannauj. Police said, 'We have arrested one of the accused. Search operation for the other is underway'.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 7, 2018
04:36 AM कर्नाटकः आज चुनाव प्रचार के लिए बीजापुर जाएंगी सोनिया गांधी
03:40 AM कावेरी जल विवाद: सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मामले की सुनवाई
03:30 AM दिल्ली: पार्किंग में खड़ी एंबुलेंस में लगी आग, अंदर सो रहे दो कर्मचारियों की मौत
02:44 AM अगले 2-3 घंटे में हरिद्वार, उत्तरकाशी और टिहरी पहुंच सकता है तूफान
01:58 AM पश्चिम बंगाल: TMC कार्यकर्ताओं के हमले में 4 BJP कार्यकर्ता घायल
#WestBengal: Four BJP workers injured near Naresh More in Siliguri. The injured have been taken to District hospital for treatment. They allege that they were attacked by TMC workers. (7.5.2018) pic.twitter.com/B3oUHWPrrl
— ANI (@ANI) May 7, 2018
01:39 AM देहरादून में मौसम हुआ खराब, तेज हवाओं के साथ तूफान ने दी दस्तक
01:38 AM प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राजस्थान सरकार पूरी तरह मुस्तैद: वसुंधरा राजे
01:36 AM राजस्थान: तूफान के संकट पर CM वसुंधरा का ट्वीट, एक-दूसरे की सहायता करें
राजस्थान सहित देश के अन्य पश्चिमी राज्यों में मौसम विभाग ने फिर से तूफान की चेतावनी जारी की है। इस संबंध में मैंने जिला प्रशासन,आपदा प्रबंधन विभाग व राहत-बचाव दल के सदस्यों को अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। pic.twitter.com/tZWDLOVYW5
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 7, 2018
आमजनों से मेरी अपील है कि वे प्राकृतिक आपदा के समय मौसम विभाग व प्रशासन के दिए निर्देशों की पालना करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें। साथ ही जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की सहायता करें।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 7, 2018
जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे की सहायता करें। इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है और आपदा के बारे में मॉनिटरिंग करते हुए सभी जगहों की निगरानी की जा रही है। संकट और आशंकित आपदा की घड़ी में हम हर पल नागरिकों की सुरक्षा के लिए खड़ें हैं।#PeopleFirst
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 7, 2018
01:21 AM दिल्ली में आंधी-तूफान के चलते बंद रहेगा मयूर विहार का एमिटी स्कूल
12:59 AM राजस्थान: फतेहपुर में आंधी के चलते ट्रक- कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल
12:55 AM पुतिन के चौथी बार रूसी राष्ट्रपति बनने पर ट्रंप ने दी बधाई
12:26 AM आंधी- तूफान के चलते दिल्ली से अब तक 9 उड़ानों में देरी
12:25 AM आंधी- तूफान की वजह से नोएडा में भी आज बंद रहेंगे स्कूल
12:15 AM देहरादून में भारी आंधी-बारिश की चेतावनी, आज स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
12:08 AM मेरठ में तूफान की चेतावनी, आज बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान
12:02 AM गाजियाबाद में तूफान की चेतावनी, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
12:00 AM दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में धूल भरी आंधी
12:00 AM रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने RCB को 5 रन से हराया