नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के संस्थापक निदेशक एवं महात्मा गांधी पर कई किताबें लिख चुके जाने माने इतिहासकार बाल राम नंदा का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय के एक अधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी, गोपाल कृष्ण गोखले और जवाहर लाल नेहरू की जीवनी लिख चुके नंदा का सोमवार को निधन हो गया.
उन्होंने बताया कि उनका दोपहर में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने नंदा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है. अपने संदेश में उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.