देश के पूर्व राष्ट्रपति रामास्वामी वेंकटरमन का आज दोपहर निधन हो गया.
आर. वेंकटरमन देश के 8वें राष्ट्रपति थे, जिन्होंने 1987 से 1992 तक इस पद पर रहते हुए देश की सेवा की. राष्ट्रपति बनने से पूर्व वे करीब 4 वर्षों तक देश के उप राष्ट्रपति थे. अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कांग्रेस पार्टी के सदस्य रहते हुए उन्होंने कई मंत्रालयों का भी कार्यभार संभाला.
वेंकटरमन का जन्म 4 दिसंबर, 1910 को तमिलनाडु में तंजौर के निकट पट्टुकोट्टय में हुआ था. उनकी ज्यादातर शिक्षा-दीक्षा राजधानी चेन्नई (तत्कालीन मद्रास) में ही हुई. उनके दिवंगत होने से राजनीतिक हलकों समेत देश में शोक की लहर फैल गई है. देश ने एक सच्चा नेता खो दिया है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में मुमकिन नहीं है.