हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के महान साधक और लोकप्रिय सरोदवादक अली अकबर खान का शुक्रवार को कैलिफोर्निया में निधन हो गया. वे 87 वर्ष के थे.
अली अकबर खान के निजी सचिव आशीष राय ने बताया कि शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे महान सरोद वादक ने अंतिम सांस ली. वे गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे थे. खान साहब का जन्म का 14 अप्रैल, 1922 को कुमिल्लाह (बांग्लादेश) में हुआ था. वे प्रसिद्ध मैहर घराने के संगीतकार उस्ताद अलाउद्दीन खान के बेटे थे.