समाजवादी व्यवस्था के पैरोकार छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के सांसद जनेश्वर मिश्रा का शुक्रवार 22 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से इलाहाबाद में निधन हो गया. पिछले काफी समय से वो बीमार चल रहे थे. जनेश्वर मिश्रा 70 के दशक से राजनीति में सक्रिय थें. जनता पार्टी की सरकार में पहली बार वे मंत्री बने.
5 अगस्त 1933 को बलिया में जन्मे मिश्रा की शिक्षा-दीक्षा बलिया एवं इलाहाबाद में हुई थी. समाजवादी पार्टी की ओर से वे राज्य सभा के लिए तीसरी बार चुने गए थे.