पश्चिम बंगाल के उर्जा मंत्री मृणाल बनर्जी का आज यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। 72 वर्षीय बनर्जी कैंसर से पीड़ित थे. बनर्जी के पारिवारिक सूत्रों ने कहा कि उनका निधन दोपहर 12:55 पर हो गया. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. बनर्जी पिछले साल तक श्रम मंत्रालय का प्रभार भी देख रहे थे.
पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में काम कर चुके हैं और इस दौरान वह ट्रेड यूनियन की गतिविधियों में भी सक्रिय रहे. बनर्जी को राज्य की दुर्गापुर द्वितीय विधानसभा सीट से विधायक चुना गया था.