असम के राज्यपाल शिव चरण माथुर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 83 वर्षीय माथुर का पिछले सात दिनों से एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा था. उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी, लेकिन शाम को उन्होंने बेचैनी की शिकायत की.
असम के स्थानीय कमिश्नर देवेंद्र कुमार ने बताया माथुर को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने रात सवा आठ बजे अंतिम सांस ली. माथुर ने चार जुलाई 2008 को असम के राज्यपाल का पद ग्रहण किया था. उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं. वह दो बार 198।-85 और 1988-89 के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.