उद्योगपति और बिरला की 2500 करोड़ की संपति के मालिक आर एस लोधा का लंदन में निधन हो गया है.
आर एस लोधा के बेटे हर्ष लोधा ने बताया कि संभवत: मेरे पिता का निधन दिल का दौरा पड़ने से हो गया है लेकिन पोस्टमाटर्म के बाद ही हम कुछ जान पाएंगे.
फिक्की के पूर्व अध्यक्ष लोधा ने प्रियवंदा बिरला के निधन के बाद बिड़ला कोरपोरेशन के चेयरमैन का पद संभाला और इस मामले में एम पी बिड़ला की विधवा की वसीयत में लंबी कानूनी लड़ाई में फंस गए.