‘आराधना’, ‘द बर्निंग ट्रेन’ और ‘आंखें’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले फिल्म अभिनेता और निर्माता सुजीत कुमार का शुक्रवार सुबह निधन हो गया.
सुजीत (75) के परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं. भोजपुरी सिनेमा के पहले सुपरस्टार सुजीत ने कई फिल्मों के निर्माता के तौर पर भी काम किया, जिसमें खेल (अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित), चैंपियन (सनी देओल, मनीषा कोईराला) और ऐतबार (अमिताभ बच्चन, जॉन अब्राहम, बिपाशा बसु) का नाम शामिल हैं.